ETV Bharat / bharat

हत्याकांड : रेणुका स्वामी के मोबाइल की तलाश, आरोपी को साथ लेकर पुलिस ने खंगाली नहर - Renuka swamy murder case - RENUKA SWAMY MURDER CASE

RENUKA SWAMY MURDER CASE : रेणुका स्वामी हत्याकांड मामले में पुलिस जांच में जुटी है. इसमें कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन से भी पूछताछ की जा रही है. सोमवार को पुलिस आरोपी विनय को उस जगह ले गई जहां उसने नहर में मोबाइल फेंका था.

RENUKA SWAMY MURDER CASE
रेणुका स्वामी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 17, 2024, 5:32 PM IST

बेंगलुरु: रेणुका स्वामी हत्याकांड के आरोपी विनय ने पुलिस के सामने बयान दिया है कि वारदात के बाद उसने उसका मोबाइल सुमनहल्ली ब्रिज के पास नहर में फेंक दिया था. कामाक्षीपाल्या पुलिस आरोपी को उस जगह ले गई जहां उसने मोबाइल फोन फेंका था.

RENUKA SWAMY MURDER CASE
आरोपी को ले जाती पुलिस (ETV Bharat)

सुमनहल्ली में सत्व अनुग्रह लेआउट के पास राज नहर में रेणुका स्वामी के शव को फेंकने वाले आरोपी ने अपना मोबाइल फोन भी उसी नहर में फेंक दिया था. इस बारे में आरोपी विनय ने मुकदमे में बयान दिया था. एसीपी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम आरोपी विनय को नहर के पास लेकर आई.

RENUKA SWAMY MURDER CASE
नहर में मोबाइल की तलाश (ETV Bharat)

बीबीएमपी के सिविल सेवकों को लाया गया और राजकलुवे में तलाशी अभियान चलाया गया जिस स्थान पर मोबाइल फेंका गया था. नहर में 200 मीटर तक खोजबीन की गई. पुलिस ने कहा कि अगर मृतक का मोबाइल फोन मिल जाता है तो यह हत्याकांड में अहम सबूत होगा.

एक और आरोपी गिरफ्तार: रेणुका स्वामी हत्याकांड की जांच कर रही कामाक्षीपाल्या पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम धनराज है. धनराज इस मामले का 9वां आरोपी है, वह अभिनेता दर्शन के घर में पालतू कुत्तों की देखभाल कर रहा था. इससे पहले धनराज कुत्ता पालता था. दर्शन से नजदीकियां बढ़ने के बाद वह उनके घर पर काम करने लगा. धनराज को गिरफ्तार करने वाली पुलिस को जांच के दौरान कई जानकारियां मिली हैं.

ये भी पढ़ें

बेंगलुरु: रेणुका स्वामी हत्याकांड के आरोपी विनय ने पुलिस के सामने बयान दिया है कि वारदात के बाद उसने उसका मोबाइल सुमनहल्ली ब्रिज के पास नहर में फेंक दिया था. कामाक्षीपाल्या पुलिस आरोपी को उस जगह ले गई जहां उसने मोबाइल फोन फेंका था.

RENUKA SWAMY MURDER CASE
आरोपी को ले जाती पुलिस (ETV Bharat)

सुमनहल्ली में सत्व अनुग्रह लेआउट के पास राज नहर में रेणुका स्वामी के शव को फेंकने वाले आरोपी ने अपना मोबाइल फोन भी उसी नहर में फेंक दिया था. इस बारे में आरोपी विनय ने मुकदमे में बयान दिया था. एसीपी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम आरोपी विनय को नहर के पास लेकर आई.

RENUKA SWAMY MURDER CASE
नहर में मोबाइल की तलाश (ETV Bharat)

बीबीएमपी के सिविल सेवकों को लाया गया और राजकलुवे में तलाशी अभियान चलाया गया जिस स्थान पर मोबाइल फेंका गया था. नहर में 200 मीटर तक खोजबीन की गई. पुलिस ने कहा कि अगर मृतक का मोबाइल फोन मिल जाता है तो यह हत्याकांड में अहम सबूत होगा.

एक और आरोपी गिरफ्तार: रेणुका स्वामी हत्याकांड की जांच कर रही कामाक्षीपाल्या पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम धनराज है. धनराज इस मामले का 9वां आरोपी है, वह अभिनेता दर्शन के घर में पालतू कुत्तों की देखभाल कर रहा था. इससे पहले धनराज कुत्ता पालता था. दर्शन से नजदीकियां बढ़ने के बाद वह उनके घर पर काम करने लगा. धनराज को गिरफ्तार करने वाली पुलिस को जांच के दौरान कई जानकारियां मिली हैं.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.