मुंबई : यूपीए सरकार के द्वारा 2012 में लागू किए गए एंजल कर को हटाने से स्टार्टअप कंपनियों को निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी. उक्त बातें रविवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहीं. गोयल ने कहा कि सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत किए जाने से न केवल छोटे कारीगरों को मदद मिलेगी, बल्कि देश के रत्न एवं आभूषण निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On Union Budget 2024, Union Minister Piyush Goyal says, " today everyone gathered for the discussion of the budget and also listened to pm modi's mann ki baat. pm modi served the countrymen for 10 consecutive years and strengthened the economy. today… pic.twitter.com/WY4YSC4eS9
— ANI (@ANI) July 28, 2024
केंद्रीय मंत्री ने यहां उद्योग जगत के साथ बातचीत में कहा कि बजट 2024-25 में एंजल टैक्स को हटा दिया गया है और इसके जरिए हम देश में निवेशकों को आकर्षित कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि बजट में देश में 12 औद्योगिक टाउनशिप स्थापित करने की भी घोषणा की गई है. पीयूष गोयल ने कहा कि इनमें से एक महाराष्ट्र में होगा और इससे रोजगार को बढ़ावा तथा उद्योग एवं व्यापार के लिए मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का सपना हमारा संकल्प और प्रतिबद्धता दोनों है. प्रधानमंत्री मोदी ने जो 10 साल में देशवासियों की सेवा की और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया. उन्होंने कहा कि बजट में हीरा कारोबार को बढ़ावा देने के लिए भी घोषणा की गई है. बता दें कि एंजल कर (30 प्रतिशत की दर से आयकर) ऐसी गैर-सूचीबद्ध कंपनियों या स्टार्टअप द्वारा जुटाई गई धनराशि पर लगाया जाता था, यदि उनका मूल्यांकन कंपनी के उचित बाजार मूल्य से अधिक होता था.
ये भी पढ़ें - जब से मोदी सरकार आई है तब से निवेशकों की हो रही बल्ले-बल्ले