ETV Bharat / bharat

'कांग्रेस आलसी हो गई' वाले बयान पर हरीश रावत कायम, बीजेपी ने कसा तंज, कहा-असली तस्वीर की पेश - Harish Rawat - HARISH RAWAT

Harish Rawat Congress lazy statement लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर सुस्ती, लापरवाही और आलसी होने का कांग्रेस आरोप झेल रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी माना है कि कांग्रेस आलसी हो गई है. इस बयान के बाद आलोचना झेलने के बाद भी हरीश रावत का कहना है कि इस बयान की सच्चाई को स्वीकार करना होगा. हरीश रावत ने कहा कि हमें सत्ता की भूख पैदा करनी होगी.

Harish Rawat Congress lazy statement
हरीश रावत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 5, 2024, 12:15 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 7:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 में हर मामले में बीजेपी से काफी पिछड़ी कांग्रेस पर तमाम राजनीतिक दिग्गज सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस को आलसी बताया जा रहा है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का बयान आया है. हरदा ने भी कांग्रेस आलसी हो गई वाली सच्चाई को माना है. उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने का रास्ता भी बताया है. वहीं बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत ने कांग्रेस की असली तस्वीर पेश की है.

उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि जब तक हम अपने अंदर सत्ता की भूख पैदा नहीं करेंगे, हर स्तर पर हमारी जगह बीजेपी लेती रहेगी. यह राष्ट्रीय स्तर या प्रांतीय स्तर की बात नहीं है, यहां तक कि ग्रामीण स्तर पर भी यही हाल है. हरीश रावत ने कहा कि यहां तक कि स्थानीय स्तर पर भी उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमारी जगह ले ली है, जब तक हम उन्हें वहां से नहीं हटाएंगे, तब तक हम अपने इलाके के नेता कैसे बन पाएंगे?

अपने 'कांग्रेस आलसी हो गई है' वाले बयान पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत कहते हैं, 'हमें इस बयान की सच्चाई को स्वीकार करना होगा. सत्ताधारी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी सक्रिय है और हम सक्रिय नहीं हो पा रहे हैं. हरीश रावत ने कहा कि हमें उनसे ज्यादा सक्रिय होना चाहिए, क्योंकि हमें उन्हें अपनी जगह से हटाना है.

दरअसल उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के हर मोर्चे पर अभी तक कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले पिछड़ी नजर आ रही है. पहले उत्तराखंड की पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने में कांग्रेस पार्टी ने बहुत देर कर दी. इसके बाद गणेश गोदियाल और प्रदीप टम्टा के अलावा हर सीट पर कमजोर प्रत्याशी उतार दिए. जैसे इतना ही काफी नहीं था कि कांग्रेस ने प्रचार में पार्टी के दिग्गजों को उतारने में भी काफी देर कर दी है. हालत ये है कि खुद हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा सीट पर अपने बेटे के प्रचार में ही व्यस्त हैं. वो अभी तक उत्तराखंड की बाकी चार लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए प्रचार का समय नहीं निकाल पाए हैं.

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कसा तंज: कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस की असली तस्वीर पेश की है. कांग्रेस आलसी ही नहीं, बल्कि वह मनोवैज्ञानिक रूप से थक गई है और चुनाव लड़ने की औपचारिकता भर कर रही है. कांग्रेस नेता पहले तो चुनाव में उतरने से भागते नजर आये और अब मैदान में उतरे नेताओं और कार्यकर्ताओं में हताशा और निराशा का भाव है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पार्टी की नीति से निराश होकर लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सोई कांग्रेस कार्यकर्ता और उनके सहयोगी एक दूसरे को हौंसला दे रहे है, लेकिन उनकी हालत एक जैसी है. जैसी कांग्रेस वैसे सहयोगी. कांग्रेस चुनाव से पहले भी सोई हुई थी और कभी भी विपक्ष के धर्म का पालन नहीं कर पायी. जनसरोकारों के साथ न्याय नहीं कर पाए. आधारहीन सहयोगी कांग्रेस को जगा रहे हैं तो स्थिति को समझा जा सकता है. कांग्रेस का संगठन नहीं, बल्कि वह गुटीय दल है और उसका गठबंधन भी गुटीय है. कांग्रेस की लड़ाई अब अस्तित्व बचाने की है. पांचों सीटों पर हवाई दावा करने वाले क्षत्रपों के लिए भी यह कथन आंख खोलने वाला है.

मनवीर चौहान ने कहा कि भाजपा राज्य की पांचों सीटों पर बड़े अंतर से क्लीन स्वीप करने जा रही है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार विकास के लिए मत देने का मन बना लिया है. कांग्रेस मुकाबले में अपनी बुरी स्थिति को लेकर शुरू से ही आशंकित है. क्योंकि एक ओर नेताओं और कार्यकर्ताओं का पलायन तथा दूसरी ओर नेताओं का चुनाव लड़ने से भागना इसके लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी असलियत का पता जल्द लग जायेगा.
ये भी पढ़ें:

  1. कांग्रेस के 'सितारों' ने जमीन पर उतरने में कर दी देर! BJP के फायर ब्रांड नेताओं की तैनात है फौज, हरदा पुत्र मोह में फंसे
  2. सीएम धामी और महेंद्र भट्ट कार्यकर्ताओं की तरह बनेंगे पन्ना प्रमुख, कांग्रेस ने बूथ स्तर पर तैयार किया वॉर रूम
  3. देहरादून में जेपी नड्डा ने ली बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, टिहरी लोकसभा सीट पर हुई चर्चा, कार्यकर्ताओं के दिये टास्क
  4. रुद्रपुर विजय शंखनाद रैली: PM का वादा- तीसरे टर्म में 'जीरो बिजली बिल', भारत बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी ताकत
  5. पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- देश में आग लगाने की बात करने वालों को कर दें साफ
  6. उत्तराखंड के दो सीटों को 'संजीवनी' दे गए पीएम मोदी, जनता बोली- ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा
  7. जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ में की चुनावी रैली, कांग्रेस को जमकर घेरा, याद दिलाये UPA के घोटाले
  8. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रचार को धार देंगे राहुल गांधी, प्रियंका भी संभालेंगी मोर्चा, इन डेट्स को होगी चुनावी रैली
  9. 'कांग्रेस गाली देने वाले नहीं, विकास की बात करने वाले स्टार प्रचारकों को लाएगी', स्टार प्रचारकों पर पॉलिटिक्स तेज

Conclusion:

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 में हर मामले में बीजेपी से काफी पिछड़ी कांग्रेस पर तमाम राजनीतिक दिग्गज सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस को आलसी बताया जा रहा है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का बयान आया है. हरदा ने भी कांग्रेस आलसी हो गई वाली सच्चाई को माना है. उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने का रास्ता भी बताया है. वहीं बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत ने कांग्रेस की असली तस्वीर पेश की है.

उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि जब तक हम अपने अंदर सत्ता की भूख पैदा नहीं करेंगे, हर स्तर पर हमारी जगह बीजेपी लेती रहेगी. यह राष्ट्रीय स्तर या प्रांतीय स्तर की बात नहीं है, यहां तक कि ग्रामीण स्तर पर भी यही हाल है. हरीश रावत ने कहा कि यहां तक कि स्थानीय स्तर पर भी उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमारी जगह ले ली है, जब तक हम उन्हें वहां से नहीं हटाएंगे, तब तक हम अपने इलाके के नेता कैसे बन पाएंगे?

अपने 'कांग्रेस आलसी हो गई है' वाले बयान पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत कहते हैं, 'हमें इस बयान की सच्चाई को स्वीकार करना होगा. सत्ताधारी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी सक्रिय है और हम सक्रिय नहीं हो पा रहे हैं. हरीश रावत ने कहा कि हमें उनसे ज्यादा सक्रिय होना चाहिए, क्योंकि हमें उन्हें अपनी जगह से हटाना है.

दरअसल उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के हर मोर्चे पर अभी तक कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले पिछड़ी नजर आ रही है. पहले उत्तराखंड की पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने में कांग्रेस पार्टी ने बहुत देर कर दी. इसके बाद गणेश गोदियाल और प्रदीप टम्टा के अलावा हर सीट पर कमजोर प्रत्याशी उतार दिए. जैसे इतना ही काफी नहीं था कि कांग्रेस ने प्रचार में पार्टी के दिग्गजों को उतारने में भी काफी देर कर दी है. हालत ये है कि खुद हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा सीट पर अपने बेटे के प्रचार में ही व्यस्त हैं. वो अभी तक उत्तराखंड की बाकी चार लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए प्रचार का समय नहीं निकाल पाए हैं.

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कसा तंज: कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस की असली तस्वीर पेश की है. कांग्रेस आलसी ही नहीं, बल्कि वह मनोवैज्ञानिक रूप से थक गई है और चुनाव लड़ने की औपचारिकता भर कर रही है. कांग्रेस नेता पहले तो चुनाव में उतरने से भागते नजर आये और अब मैदान में उतरे नेताओं और कार्यकर्ताओं में हताशा और निराशा का भाव है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पार्टी की नीति से निराश होकर लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सोई कांग्रेस कार्यकर्ता और उनके सहयोगी एक दूसरे को हौंसला दे रहे है, लेकिन उनकी हालत एक जैसी है. जैसी कांग्रेस वैसे सहयोगी. कांग्रेस चुनाव से पहले भी सोई हुई थी और कभी भी विपक्ष के धर्म का पालन नहीं कर पायी. जनसरोकारों के साथ न्याय नहीं कर पाए. आधारहीन सहयोगी कांग्रेस को जगा रहे हैं तो स्थिति को समझा जा सकता है. कांग्रेस का संगठन नहीं, बल्कि वह गुटीय दल है और उसका गठबंधन भी गुटीय है. कांग्रेस की लड़ाई अब अस्तित्व बचाने की है. पांचों सीटों पर हवाई दावा करने वाले क्षत्रपों के लिए भी यह कथन आंख खोलने वाला है.

मनवीर चौहान ने कहा कि भाजपा राज्य की पांचों सीटों पर बड़े अंतर से क्लीन स्वीप करने जा रही है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार विकास के लिए मत देने का मन बना लिया है. कांग्रेस मुकाबले में अपनी बुरी स्थिति को लेकर शुरू से ही आशंकित है. क्योंकि एक ओर नेताओं और कार्यकर्ताओं का पलायन तथा दूसरी ओर नेताओं का चुनाव लड़ने से भागना इसके लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी असलियत का पता जल्द लग जायेगा.
ये भी पढ़ें:

  1. कांग्रेस के 'सितारों' ने जमीन पर उतरने में कर दी देर! BJP के फायर ब्रांड नेताओं की तैनात है फौज, हरदा पुत्र मोह में फंसे
  2. सीएम धामी और महेंद्र भट्ट कार्यकर्ताओं की तरह बनेंगे पन्ना प्रमुख, कांग्रेस ने बूथ स्तर पर तैयार किया वॉर रूम
  3. देहरादून में जेपी नड्डा ने ली बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, टिहरी लोकसभा सीट पर हुई चर्चा, कार्यकर्ताओं के दिये टास्क
  4. रुद्रपुर विजय शंखनाद रैली: PM का वादा- तीसरे टर्म में 'जीरो बिजली बिल', भारत बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी ताकत
  5. पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- देश में आग लगाने की बात करने वालों को कर दें साफ
  6. उत्तराखंड के दो सीटों को 'संजीवनी' दे गए पीएम मोदी, जनता बोली- ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा
  7. जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ में की चुनावी रैली, कांग्रेस को जमकर घेरा, याद दिलाये UPA के घोटाले
  8. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रचार को धार देंगे राहुल गांधी, प्रियंका भी संभालेंगी मोर्चा, इन डेट्स को होगी चुनावी रैली
  9. 'कांग्रेस गाली देने वाले नहीं, विकास की बात करने वाले स्टार प्रचारकों को लाएगी', स्टार प्रचारकों पर पॉलिटिक्स तेज

Conclusion:

Last Updated : Apr 5, 2024, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.