ETV Bharat / bharat

पीलीभीत प्रशासन ने आवारा गोवंशों पर लगाया रिफ्लेक्टिव टेप, सड़क दुर्घटनाएं कम करने की अनूठी पहल - INITIATIVE TO REDUCE ROAD ACCIDENTS

पीलीभीत में यातायात माह के तहत जिला प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए आवारा गोवंशों पर फ्लोरोसेंट रिफ्लेक्टिव टेप लगाना शुरू किया है.

Photo Credit- ETV Bharat
पीलीभीत में यातायात माह के तहत अनूठी पहल (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Dec 8, 2024, 3:45 PM IST

पीलीभीत: यूपी के अलग-अलग इलाकों में अक्सर सड़क हादसों के दौरान बाइक सवार और कार सवार लोगों के आवारा गोवंश से टकराने और उनकी मौत हो जाने की खबर आती रहती है. ऐसे में पीलीभीत में यातायात माह के तहत जिला प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए आवारा गोवंशीय पशुओं पर फ्लोरोसेंट रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का काम शुरू किया है.

इससे सड़क दुर्घटनाएं कम होने की उम्मीद है. अभियान के तहत पीलीभीत में यातायात पुलिस और एआरटीओ आवारा पशुओं के गले और सींगों के चारों ओर फ्लोरोसेंट रिफ्लेक्टिव पट्टियां लगा दी हैं. वाहन की हेडलाइट की रोशनी से चमकने वाली ये पट्टियां अंधेरे में वाहन चालकों को नजर आ जाती है. इससे वाहनों की रफ्तार कम करके सड़क हादसों से बचा जा सकता है.

पीलीभीत में यातायात माह में शुरू किये गये इस अभियान में 450 आवारा सांडों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया है. इस पहल की लागत 400 रुपये प्रति गाय या बैल है. इन रिफ्लेक्टिव टेप के कारण काले बाल वाले जानवर भी रोशन पड़ते ही नजर आ जाते हैं. सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस योजना से लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी.

वर्ष 2020 में धान खरीद के चलते सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रालियों का दबाव बढ़ गया था. उस समय सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का अभियान चलाया गया था. विभागीय टीम ने अभियान के तहत स्थानीय मंडी समिति तथा पूरनपुर मंडी समिति परिसर में वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए थे.



ये भी पढ़ें- इस IPS की खूब हो रही तारीफ, सड़क पर घायल बुजुर्ग को देखा तो रोका अपना काफिला, पुलिस की गाड़ी से भेजा अस्पताल

पीलीभीत: यूपी के अलग-अलग इलाकों में अक्सर सड़क हादसों के दौरान बाइक सवार और कार सवार लोगों के आवारा गोवंश से टकराने और उनकी मौत हो जाने की खबर आती रहती है. ऐसे में पीलीभीत में यातायात माह के तहत जिला प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए आवारा गोवंशीय पशुओं पर फ्लोरोसेंट रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का काम शुरू किया है.

इससे सड़क दुर्घटनाएं कम होने की उम्मीद है. अभियान के तहत पीलीभीत में यातायात पुलिस और एआरटीओ आवारा पशुओं के गले और सींगों के चारों ओर फ्लोरोसेंट रिफ्लेक्टिव पट्टियां लगा दी हैं. वाहन की हेडलाइट की रोशनी से चमकने वाली ये पट्टियां अंधेरे में वाहन चालकों को नजर आ जाती है. इससे वाहनों की रफ्तार कम करके सड़क हादसों से बचा जा सकता है.

पीलीभीत में यातायात माह में शुरू किये गये इस अभियान में 450 आवारा सांडों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया है. इस पहल की लागत 400 रुपये प्रति गाय या बैल है. इन रिफ्लेक्टिव टेप के कारण काले बाल वाले जानवर भी रोशन पड़ते ही नजर आ जाते हैं. सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस योजना से लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी.

वर्ष 2020 में धान खरीद के चलते सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रालियों का दबाव बढ़ गया था. उस समय सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का अभियान चलाया गया था. विभागीय टीम ने अभियान के तहत स्थानीय मंडी समिति तथा पूरनपुर मंडी समिति परिसर में वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए थे.



ये भी पढ़ें- इस IPS की खूब हो रही तारीफ, सड़क पर घायल बुजुर्ग को देखा तो रोका अपना काफिला, पुलिस की गाड़ी से भेजा अस्पताल

Last Updated : Dec 8, 2024, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.