रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है. झारखंड के नेताओं के साथ ही राष्ट्रीय नेताओं ने भी पोस्ट करना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने लिखा है कि ईडी, सीबीआई, आईटी आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है.
वहीं हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया के द्वारा ही एक कविता पोस्ट किया गया है. ये कविता शिव मंगल सिंह सुमन का है. जिसके द्वारा हेमंत सोरेन कह रहे हैं कि वे हार नहीं मानेंगे.
झामुमो के भी हैंडल से भी पोस्ट किया गया कि न झुके हैं, न झुकेंगे लड़े हैं, लड़ेंगे जीते हैं, जीतेंगे.
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जो मोदी जी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा. झारखंड के मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन पर ED लगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करना Federalism की धज्जियां उड़ाना है. PMLA के प्रावधानों को draconian बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, भाजपा की Tool Kit का हिस्सा है. षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है. भाजपा की Washing Machine में जो चला गया वो सफेदी की चमकार से साफ है, जो नहीं गया वो दागदार है? तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना होगा. हम डरेंगे नहीं, संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि विपक्ष मुक्त संसद, लोकतंत्र मुक्त भारत, सवाल मुक्त मीडिया और सौहार्द मुक्त जनता - भाजपा सरकार का यही लक्ष्य है. सारे राज्यों में एक-एक करके सरकारें गिराई जा रही हैं. विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. जो भाजपा में नहीं जाएगा, वह जेल जाएगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को ED लगाकर प्रताड़ित करना और उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर करना इसी कुत्सित अभियान का हिस्सा है. भाजपा को यह भ्रम है कि वह 140 करोड़ लोगों की आवाज को कुचल सकती है. जनता हर जुल्म का जवाब देगी.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन बनेंगे नए सीएम, गुरुवार को शपथ ग्रहण संभव
यह भी पढ़ें: ईडी की हिरासत में हेमंत सोरेन, ले गई अपने साथ, जाने क्या है किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के नियम
यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं चंपई सोरेन, जो होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री