रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को रांची जमीन घोटाले मामले में नियमित जमानत मिलने के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं में खुशी की लहर है. उन्होंने इसे सत्य की जीत और तानाशाही की हार बताया. वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि हेमंत सोरेन को अभी बेल मिली है, वे बरी नहीं हुए हैं.
अपनी खुशी जाहिर करते हुए जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि वे मंत्री मिथिलेश ठाकुर और पूरे परिवार के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने काशी आए हैं. यह बाबा का आशीर्वाद है कि वे बाबा का दर्शन और पूजा-अर्चना कर बाहर आए हैं और उन्हें यह खुशखबरी मिली है.
जय संविधान pic.twitter.com/PGhIRBW7vY
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) June 28, 2024
सत्यमेव जयते!!
— Deepak Birua (@deepakbiruajmm) June 28, 2024
जय जोहार मेरे भाई @HemantSorenJMM
आपकी लड़ाई रंग लाई!! pic.twitter.com/kbn8AtyIs3
मनोज पांडेय ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि हेमंत सोरेन को साजिश के तहत झूठे केस में फंसाया गया था. लेकिन वे झुके नहीं और टूटे नहीं, जिसका नतीजा है कि आज सत्य की जीत हुई और तानाशाह की हार हुई. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही जन-जन की आवाज बने उनके नेता झारखंड की जनता के बीच होंगे. उन्होंने हेमंत सोरेन की जमानत को न्याय की जीत बताया.
सत्य कभी भी परास्त नहीं हो सकता है।
— Hafizul Hassan (@hafizulhasan001) June 28, 2024
आज माननीय उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को जमानत दे दी है।
मा. उच्च न्यायालय के इस फैसले का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन है। इस फैसले ने झूठ की रेत पर तानाशाही ताकतों द्वारा बनाए गए महल को भी ढहा दिया है @HemantSorenJMM pic.twitter.com/l0zFaV0L5L
सत्य को ना तो कभी झुठलाया जा सकता है-ना तो हराया जा सकता है।
— Nalin Soren (@NalinSoren_jmm) June 28, 2024
आज माननीय उच्च न्यायालय ने हमारे आदिवासी शेर दिल पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी को जमानत दे दी है।
माननीय उच्च न्यायालय के इस फैसले का समस्त झारखण्ड स्वागत एवं अभिनंदन करता है।@HemantSorenJMM @JmmJharkhand pic.twitter.com/0SRMWxXDpV
हार्दिक अभिनंदन है जोहार है !@HemantSorenJMM pic.twitter.com/8U82CX012r
— Pradeep Yadav (@PradeepYadavMLA) June 28, 2024
सत्यमेव जयते का नारा हुआ बुलंद- कांग्रेस
वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं किया जा सकता. आज सत्यमेव जयते का नारा बुलंद हुआ है और तानाशाही विचारधारा की हार हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है.
हँसते-हँसते कट जाए रस्ते
— Rajesh Thakur (@RajeshThakurINC) June 28, 2024
ज़िन्दगी यूँही चलती रहे
खुशी मिले या गम
बदलेंगे ना हम
दुनिया चाहे बदलती रहे …………@HemantSorenJMM pic.twitter.com/6MIaBhnR0p
जमानत मिली है, बरी नहीं हुए हैं हेमंत सोरेन- भाजपा
वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी ने हाईकोर्ट के फैसले पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि जमानत मिली है न कि हेमंत सोरेन बरी नहीं हुए हैं.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हेमंत के जेल से बाहर आने से विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बीजेपी हमेशा से इस बात की पक्षधर रही है कि कानून अपना काम करेगा. आज कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमानत दे दी है, जाहिर है उन्हें जेल से बाहर आने का मौका मिल गया है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्हें बरी नहीं किया गया है.
पांच महीने से जेल में हैं हेमंत
गौरतलब हो कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत दे दी है. जमीन घोटाला मामले में ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था. तब से वे रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हिरासत में हैं.
यह भी पढ़ें: लैंड स्कैम मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को मिली जमानत, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला - Hemant Soren Bail