रामनगर (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पूरे विश्व में अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है. यहां बाघों के घनत्व के साथ ही हाथी, भालू कई प्रकार के जीव जंतुओं के साथ ही 500 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. वहीं बीते हफ्ते कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के द्वारा 13 रेंजों में चिन्हित 26 लोकेशनों में पूरे देश से आए 100 से ज्यादा बर्ड वाचरों के माध्यम से विंटर सीजन में की जाने वाली पक्षियों की गणना का कार्य किया गया था. जिसमें लगभग 200 से ज्यादा विंटर सीजन में पाए जाने वाली पक्षियों की प्रजातियों का आंकड़ा सामने आया था. वहीं इसमें चार दुर्लभ पक्षी कॉर्बेट पार्क में पहली बार दिखाई दिए थे.
जिसमें ढेला रेंज में पहली बार बर्ड वाचर अशोक मित्रा,करमजीत व सुमित जोशी की टीम को बर्ड वाचिंग के दौरान पहली बार उस क्षेत्र में दुर्लभ कॉमन चैफिंच दिखाई दी. जिसको उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया. इसी के साथ पार्क के अलग अलग क्षेत्रों में 3 अन्य दुर्लभ पक्षी दिखे, जिसमे साइबेरिया रूबी थ्रोट, सिल्वर इयर मेसिया, चाइनीज रूबी थ्रोट पक्षी हैं, जो लेह लद्दाख में पाई जाती है. वहीं इनके दिखने से सभी बर्ड वॉचर काफी खुश नजर आए. वहीं पार्क प्रशासन द्वारा सभी पक्षी विशेषज्ञों को गणना का कार्य संपन्न होने पर सम्मानित भी किया गया. वहीं कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक दिगंत नायक ने बताया कि पहली बार पार्क में चार दुर्लभ पक्षी दिखाई दिए हैं. जिससे पक्षी प्रेमी के साथ ही पार्क प्रशासन काफी खुश है. उन्होंने कहा कि दुर्लभ पक्षी दिखना उनके लिए अच्छी खबर है.
बता दें कि इन दुर्लभ पक्षियों के दिखाई देने से कॉर्बेट प्रशासन भी गदगद नजर आया. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा पिछले हफ्ते पक्षियों की गणना का कार्य करवाया गया था. जिसमें पानी में रहने वाले पक्षियों के साथ ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पाए जाने वाले पक्षियों की गणना की गई थी. जिससे सर्दियों में पक्षियों की पार्क में 200 से ज्यादा प्रजातियों की मौजूदगी दर्ज की गई. बता दें कि सर्दियों के मौसम में साइबेरियन पक्षियों के साथ ही अन्य कई पक्षी कॉर्बेट पार्क के जलाशयों में आते हैं, क्योंकि कॉर्बेट पार्क के जंगल जैव विविधता के लिए अव्वल माना जाता है. गर्मी और सर्दियों में की जाने वाली गणना के अनुसार कॉर्बेट पार्क में लगभग 500 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं.
पढ़ें-रामनगर में बाघ का आतंक, ग्रामीणों ने ढेला जोन को बंद करने की दी चेतावनी