लखनऊ : काकोरी में तिलक समारोह से लौट रहे भाजपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर रंजिश में कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि गोली लगने से उनके एक सहयोगी की मौत हो गई. भाजपा नेता को अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. हमलावरों की तलाश के लिए 5 टीमें गठित की गईं हैं.
तेज किशनखेड़ा गांव में शुक्रवार को रामकुमार लोधी के बेटे संदीप राजपूत का तिलक समारोह था. इसमें शामिल होने के लिए भाजपा के काकोरी के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख राम बिलास रावत भी पहुंचे थे. उनके साथ उनके सहयोगी गांव के अनंत राम यादव उर्फ अमित (65), उनके भाई जयकरण यादव व अमित उर्फ छोटू भी मौजूद थे. समारोह के बाद सभी घर लौट रहे थे. इस दौरान रात 10 बजे प्रॉपर्टी डीलर मोनू रावत, मोनू का भाई अखिलेश रावत, ज्ञानी लोधी, श्रीकृष्ण रावत, बबलू लोधी और रिंकू लोधी ने अवैध तमंचों से ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. राम बिलास के पेट में गोली लगी, वहीं अनंत राम यादव की गर्दन में गोली लगी. इसके अलावा अनंत राम के भाई जयकरण के सिर और अमित के हाथ में छर्रे लगे हैं.
अनंत राम यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल राम बिलास को अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद डीसीपी पश्चिम ने घायलों का हाल जाना. राम बिलास रावत केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के करीबी व मौजूदा ग्राम प्रधान हैं. वह भाजपा से उन्नाव की मोहान विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. कुछ दिन पहले मोनू रावत के भाई को रामबिलास रावत ने रेप के मामले में जेल भी भेजवाया था. इसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया.
डीसीपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों पक्षों में प्रधानी के चुनाव को लेकर कई बार कहासुनी हो चुकी थी. दोनों पक्ष देर रात एक तिलक समारोह में शामिल हुए थे. दोनों में विवाद के बाद मोनू रावत ने अपने साथियों संग मिलकर राम विलास व उनके सहयोगियों के ऊपर फायरिंग कर दी और मौके से भाग निकले. इस बाबत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हुई हैं. बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें : BSP ने जारी की चौथी लिस्ट; सीएम योगी के गृह क्षेत्र गोरखपुर में उतारा मुस्लिम उम्मीदवार