ETV Bharat / bharat

तीन बंगलादेशी लड़कियों की तलाश में पुलिस, अवैध तरीके से भारत में घुसी, रांची आकर हुईं गायब - Bangladeshi girls in Ranchi - BANGLADESHI GIRLS IN RANCHI

Ranchi police in search of three Bangladeshi girls.रांची पुलिस बांग्लादेश की तीन लड़कियों को तलाश कर रही हैं. ये लड़कियां अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर भारत में घुसी हैं. पिछले दिनों तीन अन्य बांग्लादेशी लड़कियों को गिरफ्तार किया गया था वे भी गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसी थीं और देह व्यापार करने वालों के चंगुल में फंस गई थी.

Ranchi police in search of three Bangladeshi girls
रांची पुलिस फाइल फोटो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 16, 2024, 6:10 PM IST

रांची: बांग्लादेश की तीन लड़कियों की तलाश रांची पुलिस को है तीनों लड़कियां भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से अवैध तरीके से रांची पहुंची हैं. फरार चल रही तीन लड़कियों की तीन दोस्तों को रांची पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

रांची आकर हो गईं गायब

रांची पुलिस को झूमा, मनीषा और हसी अख्तर नाम की तीन लड़कियों की तलाश है, तीनों अपने तीन अन्य सहेलियों के साथ भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से अवैध तरीके से रांची पहुंची थी. पांच जून को छह में से तीन लड़कियों को रांची के बरियातू इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन झूमा, मनीषा और हसी अख्तर अभी भी फरार हैं.

पुलिस ने रिमांड के लिए किया अप्लाई

झूमा, मनीषा और हसी अख्तर की जानकारी हासिल करने के लिए अब पूर्व में गिरफ्तार की गई उनकी दो सहेलियो निम्पी बरुवा, निपा अख्तर और सरमीन अख्तर को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ करने वाली है. बरियातू पुलिस के द्वारा निम्पी बरुवा, निपा अख्तर और सरमीन अख्तर को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में दिया गया है. रिमांड मंजूर होते ही तीनों से पूछताछ की जाएगी. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि जेल में बंद बांग्लादेशी लड़कियों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है उनसे पूछताछ के बाद बांग्लादेश से आकर कौन-कौन फर्जी तरीके से रांची में रह रहे हैं उनकी तलाश की जाएगी.

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि तीन बांग्लादेश और एक बंगाल की रहने लड़कियां जिस्म के सौदागरों के चुंगल से भाग रांची पुलिस के पनाह में पहुंची थी. लड़कियां बिना वीजा पासपोर्ट के भारत पहुंची थी और रांची में आकर जिस्म के सौदागरों के जाल में फंस गई थी. तीन बांग्लादेशी और बंगाल की एक लड़की को बरियातू स्थित बाली रिसार्ट में बंधक बनाकर रखा गया था, चारों पर अनैतिक देह व्यापार करने का दबाब डाला जा रहा था. अनैतिक देह व्यापार से मना करने पर चारों लड़कियों को कैद करके रखा गया था. इसी बीच एक लड़की किसी तरह रिसॉर्ट की छत से कूद कर भाग और थाना पहुंच गई, थाना पहुंच लड़की ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस में छापेमारी कर अन्य तीनों लड़कियों को बरामद किया था.

चटगांव की रहने वाली हैं लड़कियां

पूछताछ में तीनों लड़कियों ने यह खुलासा किया था कि वह सभी बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास स्थित चटगांव की रहने वाली हैं. उनके साथ और तीन लड़किया भी थी, सभी लड़कियों को यह प्रलोभन दिया गया था कि भारत मे उन्हें बेहतर नौकरी दी जाएगी. ढाका के रहने वाले ही अनवर नाम के एक युवक ने अपने पत्नी के साथ मिलकर चोरी छिपे बांग्लादेश बॉर्डर पार करवा कर सभी को कोलकाता पहुंचा दिया. इसके बाद मनीषा राय नाम की एक महिला ने दोनों को रांची में नौकरी देने के बहाने कोलकाता से रांची ले आई. रांची आने के बाद लड़कियों को यह पता चला कि उन्हें पार्लर में मसाज के लिए, साथ-साथ होटल के बार में डांस करने के लिए लाया गया है. यही नहीं सभी को यह भी बताया गया कि उन्हें ग्राहकों के पास जाकर उनकी डिमांड भी पूरी करनी पड़ेगी.

फर्जी आधार कार्ड हुए थे बरामद

तीनों लड़कियों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए थे, तीनों का फर्जी आधार कार्ड बंगाल से बनवाया गया था, उसी आधार कार्ड पर वे रांची में रह रही थी. पूछताछ में तीनों बांग्लादेशी लड़कियों ने बताया है कि अब तक कई ऐसी लड़कियां हैं जो चोरी छिपे बांग्लादेश बॉर्डर को पार कर भारत आती हैं और उन्हें विभिन्न शहरों में देह व्यापार काम में लगा दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:

बांग्लादेश बॉर्डर फांद पहुंचीं लड़कियां जिस्म के सौदागरों के चंगुल में फंसी, देह व्यापार के लिए बनाया गया बंधक - Bangladeshi girl rescued in Ranchi

फर्जी दस्तावेज पर रह रहे चार बांग्लादेशियों को मुंबई एटीएस ने किया गिरफ्तार - ATS Arrested 4 Bangladeshi Citizens

रांची: बांग्लादेश की तीन लड़कियों की तलाश रांची पुलिस को है तीनों लड़कियां भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से अवैध तरीके से रांची पहुंची हैं. फरार चल रही तीन लड़कियों की तीन दोस्तों को रांची पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

रांची आकर हो गईं गायब

रांची पुलिस को झूमा, मनीषा और हसी अख्तर नाम की तीन लड़कियों की तलाश है, तीनों अपने तीन अन्य सहेलियों के साथ भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से अवैध तरीके से रांची पहुंची थी. पांच जून को छह में से तीन लड़कियों को रांची के बरियातू इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन झूमा, मनीषा और हसी अख्तर अभी भी फरार हैं.

पुलिस ने रिमांड के लिए किया अप्लाई

झूमा, मनीषा और हसी अख्तर की जानकारी हासिल करने के लिए अब पूर्व में गिरफ्तार की गई उनकी दो सहेलियो निम्पी बरुवा, निपा अख्तर और सरमीन अख्तर को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ करने वाली है. बरियातू पुलिस के द्वारा निम्पी बरुवा, निपा अख्तर और सरमीन अख्तर को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में दिया गया है. रिमांड मंजूर होते ही तीनों से पूछताछ की जाएगी. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि जेल में बंद बांग्लादेशी लड़कियों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है उनसे पूछताछ के बाद बांग्लादेश से आकर कौन-कौन फर्जी तरीके से रांची में रह रहे हैं उनकी तलाश की जाएगी.

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि तीन बांग्लादेश और एक बंगाल की रहने लड़कियां जिस्म के सौदागरों के चुंगल से भाग रांची पुलिस के पनाह में पहुंची थी. लड़कियां बिना वीजा पासपोर्ट के भारत पहुंची थी और रांची में आकर जिस्म के सौदागरों के जाल में फंस गई थी. तीन बांग्लादेशी और बंगाल की एक लड़की को बरियातू स्थित बाली रिसार्ट में बंधक बनाकर रखा गया था, चारों पर अनैतिक देह व्यापार करने का दबाब डाला जा रहा था. अनैतिक देह व्यापार से मना करने पर चारों लड़कियों को कैद करके रखा गया था. इसी बीच एक लड़की किसी तरह रिसॉर्ट की छत से कूद कर भाग और थाना पहुंच गई, थाना पहुंच लड़की ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस में छापेमारी कर अन्य तीनों लड़कियों को बरामद किया था.

चटगांव की रहने वाली हैं लड़कियां

पूछताछ में तीनों लड़कियों ने यह खुलासा किया था कि वह सभी बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास स्थित चटगांव की रहने वाली हैं. उनके साथ और तीन लड़किया भी थी, सभी लड़कियों को यह प्रलोभन दिया गया था कि भारत मे उन्हें बेहतर नौकरी दी जाएगी. ढाका के रहने वाले ही अनवर नाम के एक युवक ने अपने पत्नी के साथ मिलकर चोरी छिपे बांग्लादेश बॉर्डर पार करवा कर सभी को कोलकाता पहुंचा दिया. इसके बाद मनीषा राय नाम की एक महिला ने दोनों को रांची में नौकरी देने के बहाने कोलकाता से रांची ले आई. रांची आने के बाद लड़कियों को यह पता चला कि उन्हें पार्लर में मसाज के लिए, साथ-साथ होटल के बार में डांस करने के लिए लाया गया है. यही नहीं सभी को यह भी बताया गया कि उन्हें ग्राहकों के पास जाकर उनकी डिमांड भी पूरी करनी पड़ेगी.

फर्जी आधार कार्ड हुए थे बरामद

तीनों लड़कियों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए थे, तीनों का फर्जी आधार कार्ड बंगाल से बनवाया गया था, उसी आधार कार्ड पर वे रांची में रह रही थी. पूछताछ में तीनों बांग्लादेशी लड़कियों ने बताया है कि अब तक कई ऐसी लड़कियां हैं जो चोरी छिपे बांग्लादेश बॉर्डर को पार कर भारत आती हैं और उन्हें विभिन्न शहरों में देह व्यापार काम में लगा दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:

बांग्लादेश बॉर्डर फांद पहुंचीं लड़कियां जिस्म के सौदागरों के चंगुल में फंसी, देह व्यापार के लिए बनाया गया बंधक - Bangladeshi girl rescued in Ranchi

फर्जी दस्तावेज पर रह रहे चार बांग्लादेशियों को मुंबई एटीएस ने किया गिरफ्तार - ATS Arrested 4 Bangladeshi Citizens

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.