रांचीः पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार ओरमांझी इलाके से चार क्विंटल से ज्यादा गांजा पकड़ा गया है साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद गांजे का बाजार मूल्य दो करोड़ रुपए है.
ट्रक में भर कर ले जा रहे थे गांजे की खेप
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा को यह सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक ट्रक में भरकर भारी मात्रा में गांजे की खेफ रांची से होकर निकलने वाली है. जानकारी मिलने पर सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रूरल एसपी सुमित अग्रवाल के नेतृव में एक टीम का गठन कर गांजे की खेप को हर हाल में पकड़ने का दायित्व सौंपा. रूरल एसपी ने भी सिल्ली डीएसपी और ओरमांझी थानेदार अनिल तिवारी के साथ ओडिशा से आने वाले हर रास्ते पर नाकेबंदी लगा कर बड़े वाहनों के साथ साथ ट्रकों की भी गहन तलाशी शुरू कर दी.
इसी क्रम में शक के आधार पर रांची - रामगढ़ नाके पर एक ट्रक को रोका गया. ट्रक में ड्राइवर सहित दो लोग बैठे हुए थे जो पुलिस को देख कर सहम गए. हालांकि पुलिस को ट्रक के पीछे वाले हिस्से से कुछ भी हाथ नहीं लगा. लेकिन जब ड्राइवर केबिन की गहनता से जांच की गई तो उसमें 16 प्लास्टिक बैग में भरा चार क्विंटल गांजा बरामद किया गया. गांजा बरामद करने के बाद मौके से ट्रक के चालक और उप चालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ओडिशा से आ रहा था गांजा
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार धर्मवीर सिंह और राजेंद्र सिंह नशे के तस्करों के लिए कुरियर का काम करते हैं. बड़ी चालाकी से दोनों ड्राइवर के केबिन में चार क्विंटल गांजा छिपा कर ले जा रहे थे. लेकिन सटीक सूचना पर गाजा बरामद कर लिया गया और दोनों गिरफ्तार भी कर लिए गए. सीनियर एसपी ने बताया कि गांजे की पूरी खेप ओडिशा से आ रही थी. इसे संबलपुर पहुंचाया जाना था लेकिन उससे पहले ही रांची पुलिस को मिली सूचना पर गांजा बरामद कर लिया गया.
दो करोड़ का गांजा, किंगपिन की तलाश
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया बरामद गांजे का बाजार मूल्य लगभग दो करोड़ रूपया है. पुलिस अब गांजा तस्करी के किंगपिन की तलाश में है. उसे लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को मिली हैं, जिसके आधार पर आगे काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः
गुमला में गांजा के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार, भेजा गया जेल
ओडिशा से बिहार ले जा रहे थे गांजा, चतरा में पकड़े गये चार तस्कर