ETV Bharat / state

हजारीबाग में वर्दी वाले गुरु जी की पाठशाला, बच्चों को साइबर ठगी के खिलाफ किया जागरूक - AWARENESS AGAINST CYBER FRAUD

हजारीबाग में वर्दी वाले गुरुजी स्कूलों में घूम-घूमकर बच्चों के बीच जागरुकता फैला रहे हैं. बच्चों को ठगी के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है.

Hazaribag Police Awareness Program
हजारीबाग में साइबर ठगी के खिलाफ स्कूली बच्चों को जागरूक करते पुलिस पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 18 hours ago

हजारीबाग:साइबर ठगी आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी है.सात समंदर पार से बैठा कोई व्यक्ति आपकी गाढ़ी कमाई को पल भर में उड़ा सकता है.ऐसे में सावधानी और जागरुकता से ही साइबर ठगी से बचाव हो सकता है .इसे देखते हुए हजारीबाग पुलिस इन दिनों स्कूल के विद्यार्थियों को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक कर रही है.

एक लापरवाही पड़ सकता है भारी

वर्दी वाले गुरुजी स्कूलों में घूम-घूमकर बच्चों को साइबर ठगी से बचने के तरीके बता रहे हैं और जागरूक कर रहे हैं. दरअसल, साइबर ठगी आज बड़ी समस्या बनकर उभरी है. छोटी सी गलती जीवन भर का पैसा उड़ा सकता है. वहीं दूसरी ओर लापरवाही के कारण साइबर अरेस्ट का भी खतरा बढ़ा है. आलम यह है कि साइबर ठग के चक्कर में कई लोग फंसकर अपनी जान भी दे देते हैं.

हजारीबाग के एडिशनल एसपी अमित कुमार छात्रों को साइबर ठगी से बचाव की जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई बार बच्चों की एक गलती से उनके अभिभावक साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं.ऐसे में बच्चों को अनवांटेड लिंक को नहीं खोलने की सलाह दी जा रही है.

साइबर ठगी के खिलाफ हजारीबाग पुलिस के जागरुकता कार्यक्रम पर रिपोर्ट और जानकारी देते एडिशनल एसपी अमित कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की पहल

यह जागरुकता कार्यक्रम अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से आयोजित की जा रही है. देश भर में साइबर ठगी के खिलाफ इस संस्था ने मुहिम छेड़ रखी है. प्रखंडों से लेकर जिला मुख्यालय तक स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि बच्चे जागरूक हो और अपने घर वालों को भी साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर सकें.

हजारीबाग के जिला स्कूल में कार्यक्रम

हजारीबाग के सीएम उत्कृष्ट विद्यालय जिसे जिला स्कूल के नाम से भी जाना जाता है वहां के छात्रों ने कहा कि वैसे तो हर दिन स्कूल के शिक्षक पढ़ाने के लिए पहुंचते हैं. पहली बार वर्दी वाले गुरुजी छात्रों को पढ़ा रहे हैं. यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वर्तमान समय में साइबर अपराध का दायरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कैसे साइबर ठगी से बचाव हो इसकी जानकारी दी जा रही है. साइबर अपराध से बचने के लिए जागरुकता और सावधानी ही एकमात्र उपाय है. ऐसे में अधिक से अधिक लोग इसके बारे में समझें यह बेहद जरूरी है.

Hazaribag Police Awareness Program
हजारीबाग में साइबर ठगी के खिलाफ स्कूली बच्चों को जागरूक करते पुलिस पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

कार्यशाला में एडिशनल एसपी अमित कुमार ने छात्रों को साइबर ठगी से होने वाली परेशानी और साइबर ठगी से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक छोटी सी गलती आपके और आपके माता-पिता और अभिभावकों को मुसीबत में डाल सकती है . फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भेजे जाने वाला फ्रेंड रिक्वेस्ट, अंजाम व्यक्ति को दिए गए हॉटस्पॉट भी आपको मुसीबत में डाल सकता है.

एडिशनल एसपी ने किया जागरूक

एडिशनल एसपी ने बच्चों को बताया कि बैंक या कभी भी सरकार की कोई भी संस्था किसी भी योजना की जानकारी देने के बदले पैसे की मांग नहीं करती है. साथ ही फोन पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है. कार्यशाला के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों से बातचीत की. उनके प्रश्न सुने और उत्तर देकर बच्चों को संतुष्ट करने का प्रयास भी किया.

ये भी पढ़ें-

साइबर अपराध पर नकेल, झारखंड का एक जिला जिसका लगभग हर केस में आता है नाम - CYBER CRIME

फर्जी कूरियर कस्टमर केयर एजेंट बनकर करते थे ठगी, गिरिडीह पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार - CYBER CRIME IN GIRIDIH

जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, हजारों रुपये बरामद - Cyber Crime - CYBER CRIME

हजारीबाग:साइबर ठगी आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी है.सात समंदर पार से बैठा कोई व्यक्ति आपकी गाढ़ी कमाई को पल भर में उड़ा सकता है.ऐसे में सावधानी और जागरुकता से ही साइबर ठगी से बचाव हो सकता है .इसे देखते हुए हजारीबाग पुलिस इन दिनों स्कूल के विद्यार्थियों को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक कर रही है.

एक लापरवाही पड़ सकता है भारी

वर्दी वाले गुरुजी स्कूलों में घूम-घूमकर बच्चों को साइबर ठगी से बचने के तरीके बता रहे हैं और जागरूक कर रहे हैं. दरअसल, साइबर ठगी आज बड़ी समस्या बनकर उभरी है. छोटी सी गलती जीवन भर का पैसा उड़ा सकता है. वहीं दूसरी ओर लापरवाही के कारण साइबर अरेस्ट का भी खतरा बढ़ा है. आलम यह है कि साइबर ठग के चक्कर में कई लोग फंसकर अपनी जान भी दे देते हैं.

हजारीबाग के एडिशनल एसपी अमित कुमार छात्रों को साइबर ठगी से बचाव की जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई बार बच्चों की एक गलती से उनके अभिभावक साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं.ऐसे में बच्चों को अनवांटेड लिंक को नहीं खोलने की सलाह दी जा रही है.

साइबर ठगी के खिलाफ हजारीबाग पुलिस के जागरुकता कार्यक्रम पर रिपोर्ट और जानकारी देते एडिशनल एसपी अमित कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की पहल

यह जागरुकता कार्यक्रम अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से आयोजित की जा रही है. देश भर में साइबर ठगी के खिलाफ इस संस्था ने मुहिम छेड़ रखी है. प्रखंडों से लेकर जिला मुख्यालय तक स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि बच्चे जागरूक हो और अपने घर वालों को भी साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर सकें.

हजारीबाग के जिला स्कूल में कार्यक्रम

हजारीबाग के सीएम उत्कृष्ट विद्यालय जिसे जिला स्कूल के नाम से भी जाना जाता है वहां के छात्रों ने कहा कि वैसे तो हर दिन स्कूल के शिक्षक पढ़ाने के लिए पहुंचते हैं. पहली बार वर्दी वाले गुरुजी छात्रों को पढ़ा रहे हैं. यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वर्तमान समय में साइबर अपराध का दायरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कैसे साइबर ठगी से बचाव हो इसकी जानकारी दी जा रही है. साइबर अपराध से बचने के लिए जागरुकता और सावधानी ही एकमात्र उपाय है. ऐसे में अधिक से अधिक लोग इसके बारे में समझें यह बेहद जरूरी है.

Hazaribag Police Awareness Program
हजारीबाग में साइबर ठगी के खिलाफ स्कूली बच्चों को जागरूक करते पुलिस पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

कार्यशाला में एडिशनल एसपी अमित कुमार ने छात्रों को साइबर ठगी से होने वाली परेशानी और साइबर ठगी से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक छोटी सी गलती आपके और आपके माता-पिता और अभिभावकों को मुसीबत में डाल सकती है . फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भेजे जाने वाला फ्रेंड रिक्वेस्ट, अंजाम व्यक्ति को दिए गए हॉटस्पॉट भी आपको मुसीबत में डाल सकता है.

एडिशनल एसपी ने किया जागरूक

एडिशनल एसपी ने बच्चों को बताया कि बैंक या कभी भी सरकार की कोई भी संस्था किसी भी योजना की जानकारी देने के बदले पैसे की मांग नहीं करती है. साथ ही फोन पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है. कार्यशाला के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों से बातचीत की. उनके प्रश्न सुने और उत्तर देकर बच्चों को संतुष्ट करने का प्रयास भी किया.

ये भी पढ़ें-

साइबर अपराध पर नकेल, झारखंड का एक जिला जिसका लगभग हर केस में आता है नाम - CYBER CRIME

फर्जी कूरियर कस्टमर केयर एजेंट बनकर करते थे ठगी, गिरिडीह पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार - CYBER CRIME IN GIRIDIH

जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, हजारों रुपये बरामद - Cyber Crime - CYBER CRIME

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.