चंडीगढ़: दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का शनिवार (8 जून) को निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार थे. बीती 5 जून को उनको हैदराबाद के स्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रामोजी राव के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है. देश के प्रधानमंत्री समेत कई सत्ता और विपक्ष के नेताओं समेत साउथ सिनेमा के कई स्टार्स ने रामोजी राव के निधन पर दुख व्यक्त कर शोक जताया है.
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रामोजी राव के निधन पर शोक जताया. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा "ईनाडु प्रकाशन समूह के अध्यक्ष श्री सीएच रामोजी राव के निधन पर गहरा दुख हुआ। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान सभी हितधारकों को हमेशा प्रेरित करेगा। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति"
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर रामोजी राव के निधन पर दुख व्यक्त कर शोक जताया. सीएम नायब सैनी ने लिखा "दक्षिण भारत के इनाडु समाचार समूह के संस्थापक रामोजी राव जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। विभिन्न भारतीय भाषाओं में समाचार चैनलों की श्रृंखला स्थापित करने वाले रामोजी राव मीडिया जगत के दिग्गज होने के साथ-साथ तेलुगु फिल्म उद्योग की भी एक जानी-मानी हस्ती थे। रामोजी राव जी के निधन से मीडिया और फिल्म जगत में एक शून्यता पैदा हुई है। महान पुण्यात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि।"
बीजेपी नवनिर्वाचित सांसद मनोहर लाल ने भी रामोजी राव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंनें लिखा "ईटीवी समूह के चेयरमैन, पद्म विभूषण रामोजी राव का निधन पत्रकारिता और सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इन क्षेत्रों में अनूठी विशेषताओं और परंपराओं को जोड़ने में उनकी अग्रणी भूमिका एवं योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।"
ईनाडु ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की मीडिया में सफलता: मीडिया कोई व्यवसाय नहीं है! रामोजी राव का ऐसा मानना था! 1969 में एक पत्रिका के माध्यम से मीडिया के क्षेत्र में उन्होंने अपना पहला कदम रखा. उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ. उन्होंने कृषि जगत को बहुत कुछ दिया! इसके माध्यम से उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्रों और किसानों के बीच एक अटूट सेतु का निर्माण किया. खेती के उन्नत तरीकों, तकनीकी माध्यक और नई मशीनरी पर अनगिनत जानकारी दी.
पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित: रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का निधन - RAMOJI RAO PASSED AWAY