रामनगर: कार्बेट पार्क के अलावा उससे सटे वन क्षेत्रों में भी कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इनमें एक है कॉर्बेट फॉल. 20-25 मीटर की ऊंचाई से पहाड़ी से गिरता झरना, सागौन के जंगलों के बीचों बीच पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. पर्यटक यहां जंगल के अंदर कई एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा रहे हैं.
देश-विदेश से हर वर्ष लाखों की तादात में पर्यटक कॉर्बेट पार्क घूमने के लिये आते हैं. पर्यटक केवल कॉर्बेट पार्क ही नहीं, बल्कि इसके आसपास अन्य पर्यटक स्थलों में भी खूब आनंद उठाते हैं. रामनगर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामनगर वन प्रभाग का कॉर्बेट फॉल पर्यटकों के लिए रोमांचक स्थल है. यहां पर पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण में पक्षियों की चहचहाहट और बहते पानी की आवाज का लुत्फ उठाने के लिए भी आते हैं. रामनगर से 25 किलोमीटर व कालाढूंगी से 4 किलोमीटर दूर कालाढूंगी रामनगर राजमार्ग पर नयागांव क्षेत्र में ये वाटर फॉल है. इसे कॉर्बेट फॉल भी कहते हैं.
वन विभाग ने कॉर्बेट फॉल्स को एक अलग पिकनिक स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. नियमित सार्वजनिक और निजी परिवहन सेवाएं इस स्थान को प्रकृति प्रेमियों और शांति चाहने वालों के लिए सुविधाजनक स्थान बनाती हैं. रामनगर वान प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि इस बार हमारे द्वारा कॉर्बेट फॉल में कई एक्टिविटीज बढ़ाई गई हैं. इनमें साइकिलिंग, पूल जिसमें झिरना का पानी ऑटोमैटिक भरता है शामिल हैं. पर्यटक इस बार पूल में खूब एंजॉय किे. इसके साथ ही साइकिलिंग, राइडिंग और भी कई एडवेंचर एक्टिविटीज बढ़ाई गई हैं, जिन्हें पर्यटक खूब पसंद कर रहे हैं.
दिगंत नायक ने बताया कि इस बार पर्यटकों की संख्या दोगुना हुई है. पिछले वर्ष यहां से 60 लाख से ज्यादा का राजस्व विभाग को प्राप्त हुआ था. इस वर्ष अकेले मई 2024 और जून 2024 में 36 लाख से ज्यादा का राजस्व अभी तक विभाग को प्राप्त हो चुका है.
पार्क की एंट्री फीस:
- • बच्चों के लिए 25 रुपये
- • वयस्कों के लिए 50 रुपये
- • हल्के वाहन का शुल्क 100 रुपये (इसमें अंदर पार्किंग तक वाहन ले जा सकते हैं)
- • बाइक शुल्क 50 रुपये (2 किलोमीटर की मुख्य गेट से 2 किलोमीटर अंदर जंगल पार्किंग तक)
एक्टिविटीज का शुल्क
- साइकिलिंग का शुल्क 50 रुपये
- जिप लाइन शुल्क 200 रुपये
- बर्मा ब्रिज शुल्क 200 रुपये
- राइड शुल्क 200 रुपये
- स्काई साइकिल शुल्क 150 रुपये
- कमांडो नेट शुल्क 50 रुपये
- कॉम्बो ऑफ एक्टिविटीज शुल्क 600 रुपये
आपको बता दें कि कॉर्बेट फॉल को मानसून सत्र में सुरक्षा के मद्देनजर 30 जून को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है. पुनः इसको 1 अक्टूबर से संचालित किया जाता है.
ये भी पढ़ें: जंगल सफारी करने वालों के लिए खुशखबरी, पूरे साल खुलेगा गर्जिया पर्यटन जोन, शासन से मिली मंजूरी