ETV Bharat / bharat

प्राण प्रतिष्ठा के छठवें दिन का अनुष्ठान पूरा : 125 कलश के जल से रामलला का स्नान, लोरी सुनाकर दिया गया विश्राम - Pran Pratishtha 6th day Live

रामनगरी में कल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर मंगलवार से ही अनुष्ठान चल रहा है. रविवार को अनुष्ठान के छठवें दिन (Ram Mandir Pran Pratishtha 6th Day) सुबह से ही कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. रामलला को स्नान के बाद लोरी सुनाकर विश्राम दिया गया. इस बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी अयोध्या पहुंच गए हैं.

्पिेप
पि्ेप्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 6:38 AM IST

Updated : Jan 21, 2024, 6:33 PM IST

अयोध्या में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने जगतगुरु रामभद्राचार्य से की मुलाकात.

अयोध्या : राम मंदिर में कल (सोमवार) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर मंगलवार से छह दिवसीय अनुष्ठान किया जा रहा है. कल शनिवार को पांचवें दिन रामलला के विग्रह को शर्कराधिवास और फलाधिवास में रखा गया था. इसी कड़ी में आज छठवें दिन भी अनुष्ठान हुआ. 125 कलश के पवित्र जल से भगवान राम को स्नान कराया गया. इसके बाद शैयाधिवास संस्कार के तहत लोरी सुनाकर भगवान को विश्राम दिया गया. 22 जनवरी की सुबह तालियां बजाकर मंत्रोच्चार कर मंगल ध्वनि के जरिए प्रभु को उठाया जाएगा. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम होगा. वहीं, लखनऊ पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या पहुंच गए हैं. इसी क्रम में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह जगतगुरू रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचीं.

मोहन भागवत अयोध्या के लिए रवाना.

दिल्ली से अयोध्या आ रहे विमान में यात्रियों ने राम भजन गाए. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया. वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत भी रविवार को रामनगरी पहुंची. उन्होंने हनुमानगढ़ी में जाकर पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम को लेकर रामनगरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध होने की बात कही है. उनके अनुसार सुरक्षा व्यवस्था में तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है.

रामनगरी को बेहतरीन तरीके से सजाया संवारा जा रहा है.

स्नान के बाद भगवान को सुनाई गई लोरी : आज विशेष पूजन और हवन के बीच रामलला का 125 कलशों से दिव्य स्नान कराया गया. इस दौरान शैयाधिवास का अनुष्ठान भी हुआ. इस पूरे अनुष्ठान का नेतृत्व कर रहे काशी के विद्वान पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित के पुत्र सुनील लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बताया कि शैयाधिवास अनुष्ठान के अनुसार प्रभु को एक बालक की तरह लोरी गाकर सुलाया गया. अगले दिन 22 जनवरी की प्रातः तालियां बजाकर मंगलगान कर उन्हें निद्रा से उठाया जाएगा इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान संपन्न होगा. रामलला की पुरानी मूर्ति भी मंदिर में लाई जाएगी.

  • #WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में कल होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कारसेवकपुरम को फूलों से सजाया गया। pic.twitter.com/OKRmQlKni6

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

1500 टन से अधिक फूलों से सज रही रामनगरी : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामनगरी को लगभग 1500 टन फूलों से सजाया जा रहा है. देश के कोने-कोने से खास किस्म के फूल जुटाए गए हैं. इनसे अयोध्या का कोना-कोना सजाया जा रहा है. इसके लिए 24 घंटे कारीगर काम कर रहे हैं. राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करने वाले प्रमुख मार्गों में जन्मभूमि पथ के अलावा गेट नंबर 3 और गेट नंबर 11 पर बेहद सुंदर सजावट की गई है. इसके अलावा राम जन्मभूमि परिसर के अंदर बने भव्य राम मंदिर को फूलों से सजा दिया गया है. मंदिर के परकोटे से लेकर पूरे भवन पर फूलों के गुलदस्ते लगाए गए हैं. परिक्रमा पथ और रंग मंडप, नृत्य मंडप, कोली मंडप में सुंदर और खुशबूदार फूलों की बेहतरीन सजावट की गई है. रामनगरी को सजाने के लिए स्थानीय के अतिरिक्त बंगाल, मथुरा व सीतापुर के लगभग 800 कारीगर जुटे हैं. कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, बेंगलुरु आदि स्थानों से फूल मंगाए जा रहे हैं.अपने आराध्य के स्वागत के लिए अयोध्या पुरी तरह से सज कर तैयार है.

  • उत्तर प्रदेश: 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या के राम मंदिर की झलकियां।

    (सोर्स: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट) pic.twitter.com/m6xoY29RRe

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम : 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का दिन निर्धारित किया गया है. मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सभी अनुष्ठान 16 जनवरी से ही चल रहे हैं. शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा. अभिजीत मुहूर्त 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक होगा. रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पौष माह के द्वादशी तिथि 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश को होगा. यह शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकेंड तक का रहेगा. यानि प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 84 सेकेंड का होगा.

  • उत्तर प्रदेश में कटरा और अयोध्या के बीच सरयू नदी पर बने रेल ब्रिज को लाइटों से सजाया गया: रेल मंत्रालय pic.twitter.com/vj12UESJ1z

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शनिवार को ये हुए थे कार्यक्रम : शनिवार को पांचवें दिन का अनुष्ठान सुबह 9 बजे से शुरू हुआ था. रामलला को सुबह शक्कर में रखा गया. इसके बाद फल में निवास कराया गया. इसके बाद 81 कलशों में एकत्रित विविध औषधियुक्त जल से स्नान कराया गया. फिर विग्रह को पुष्पाधिवास में रखकर अधिवास प्रक्रिया पूरी हुई. शाम तक कार्यक्रम चलता रहा.

  • #WATCH उत्तर प्रदेश: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर लखनऊ को रोशनी से सजाया गया। pic.twitter.com/F0ZCABTtPs

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जगतगुरु रामभद्राचार्य को भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने सुनाया भजन

मशहूर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या पहुंची हैं. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित अमृत महोत्सव में पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया. अक्षरा सिंह ने सोहर गीत 'जुग-जुग जिया तू ललनवा' गाकर जगतगुरु रामभद्राचार्य बधाई दी. अक्षरा सिंह के सुर में सुर मिलाते हुए जगतगुरु रामभद्राचार्य ने भी प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोहर गीत गया. इस दौरान जगतगुरु ने अक्षरा सिंह को आशीर्वाद देते हुए प्रभु श्री राम के भजन गाकर राम भक्ति का प्रचार करने के लिए कहा.

आज अनुष्ठान का छठवां दिन है.
आज अनुष्ठान का छठवां दिन है.

महंत नृत्य गोपाल दास से लिया आशीर्वाद

अक्षरा सिंह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिराम दास जी की छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम भी पहुंचीं. यहां उन्होंने काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की. इस दौरान अक्षरा ने राम भजन गाकर महन्त नृत्य गोपाल दास को अपनी श्रद्धा निवेदित की. भजन सुनकर महंत नृत्य गोपाल दास काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने अक्षरा को आशीर्वाद भी दिया. बताते चलें कि प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अयोध्या में सेलिब्रिटी का आना शुरू हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि अयोध्या की सड़कों पर तमाम सेलिब्रिटी टहल रहे हैं और उन्हें देखने वाले इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे है कि यह वह वही कलाकार हैं, जिन्हें वह टीवी पर या फिल्मों में देखते हैं.

प्
प्ि

राम की पैड़ी: निर्माण से लेकर विश्वकीर्तिमान तक, सरयू तट पर कुछ ऐसे बने हैं घाट

भगवान राम के जन्मस्थान और सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या में काशी के जैसी ही घाटों की एक श्रृंखला है. सरयू किनारे बसे इस शहर में अलग-अलग नाम के घाट अच्छी खासी दूरी पर स्थित हैं. इनमें गुप्तारघाट, नया घाट जैसे घाट काफी प्रसिद्ध हैं. नया घाट पर ही स्थित है राम की पैड़ी. यह सरयू नदी के किनारे पर ही बना हुआ है. राम की पैड़ी पर लगभग 20 से अधिक छोटे-छोटे घाट हैं. जहां से अयोध्या के एक छोर पर बैठकर नदी के पानी को निहारा जा सकता है. इस घाट को प्रदेश सरकार द्वारा बनवाया गया था. भव्य दीपोत्सव का गवाह भी अब यही घाट बना करता है. राम की पैड़ी पहले से बहुत ही आकर्षक हो चुकी है.अयोध्या के आखिरी छोर पर ही नया घाट के पास स्थित है राम की पैड़ी. लोग यहां पर अधिकतर सुबह और शाम को पहुंचते हैं. इस समय को राम की पैड़ी पूरे देशभर में देखने को मिल रही है. अलग-अलग सांस्कृतिक आयोजन और कई चर्चाओं का दौर इसी के किनारों पर पूरा हो रहा है. इसी बीच भगवान राम के मंदिर में विराजमान होने की तैयारी के बीच राम की पैड़ी को और भी आकर्षक बनाया जा रहा है. पहले इसके घाटों के किनारों पर साफ सफाई का अभाव और गंदा पानी दिखाई पड़ता था. अभी पानी लगातार बदला जा रहा है और किनारों पर घाट या बंधा बनाने का काम किया जा रहा है. राम की पैड़ी पहले से और भी आकर्षक लगने लगी है.

अयोध्या में राम की पैड़ी.

2017 से आयोजित हो रहा है दीपोत्सव का कार्यक्रम

राम की पैड़ी पर कीर्तिमान बनाती रही सरकारराम की पैड़ी पर ही साल 2017 से आज तक दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए पैड़ी को ही चुना था. हर साल लाखों की संख्या में दीये जलते हैं और एक नया विश्व कीर्तिमान यहां पर रचा जाता है. इस बार भी पिछली बार से अधिक की संख्या में दीये जलाकर यहां पर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पर त्रेतायुग सी अयोध्या बनाने की कोशिशें शुरू कीं. हेलीकॉप्टर से भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता को तैयार कर लाया जाने लगा. स्वागत करने की परंपरा शुरू हुई. ये सब कुछ अयोध्या में साल 2017 से शुरू हुआ. आज भी लगातार जारी है.

मंदिर को सजाने के लिए बाहर से फूल मंगाए गए हैं.
मंदिर को सजाने के लिए बाहर से फूल मंगाए गए हैं.

साल 1984-1985 के दौर में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्रा ने इसका निर्माण कराया था. उस समय सिंचाई मंत्री रहे वीर बहादुर सिंह ने भी इसकी रूपरेखा तैयार की थी. यहां पर सीढ़ियों के साथ घाट बनाया गया था. उस समय नदी के रास्ते घाटों पर पानी आ रहा था मगर उसको बदलने या निकासी और सफाई की व्यवस्था नहीं की गई थी. साल 2016 तक पैड़ी की स्थिति ऐसी ही थी. जब से दीपोत्सव का आय़ोजन शुरू हुआ तो इस पैड़ी का कायाकल्प किया गया. पैड़ी

22 जनवरी को अयोध्या में कहां पर होगा कौन सा कार्यक्रम


22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत अनेक आयोजन होंगे. शाम छह बजे से श्रीराम भारती कला केंद्र की तरफ से रामकथा पार्क में रामलीला होगी. वहीं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में शाम 6.30 से सात बजे तक राम की पैड़ी पर सरयू आरती होगी. सात बजे तक यहीं प्रोजेक्शन शो का आयोजन किया गया है. शाम साढ़े सात से 7.45 तक राम की पैड़ी पर लेजर शो होगा. इसके पश्चात इको फ्रेंडली आतिशबाजी का नजारा प्रस्तुत किया जाएगा.

मालिनी अवस्थी, कन्हैया मित्तल के कार्यक्रमों से सुरमयी होगी सांझ

रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा की सांझ पद्मश्री मालिनी अवस्थी तथा कन्हैया मित्तल सरीखे कलाकारों से सुरमयी होगी. तुलसी उद्यान पर रात्रि 8 से 9 बजे तक मालिनी अवस्थी का कार्यक्रम होगा. इसी अवधि में कन्हैया मित्तल रामकथा पार्क में प्रस्तुति देंगे. तुलसी उद्यान में शाम सात से आठ बजे तक उज्जैन के शर्मा बंधु भजनों की सुर गंगा में डुबकी लगाएंगे. इसी अवधि में राम कथा पार्क नागपुर के वाटेकर सिस्टर्स की प्रस्तुति होगी. प्रतिदिन की भांति सुबह 10.30 से भजन संध्या स्थल पर देवकीनंदन ठाकुर की श्रीरामकथा होगी.

क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के 200 कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

उप्र के विभिन्न अंचलों के लोकनृत्यों के कलाकारों के साथ ही संस्कृति मंत्रालय के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के 200 कलाकारों की तरफ से अयोध्या के 100 चिह्नित स्थलों पर सांस्कृतिक शोत्रायात्रा होगी. इसमें हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों के कलाकार भी हिस्सा लेंगे.

लखनऊ एयरपोर्ट पर VVIP मेहमानों को दिखेगी राम नगरी, जानिए कौन-कौन पहुंच रहा

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए समारोह में आमंत्रित किए गए आम लोगों से लेकर वीवीआईपी मेहमान राम नगरी पहुंच रहे हैं. अधिकांश मेहमान लखनऊ होकर अयोध्या पहुंचेंगे. इसी के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर भव्य सजावट की गई है. रविवार को सज्जन जिंदल, रेमेंड्स एमडी गौतम हरी सिंघानिया, कैलाश खेर जैसे हस्तियां लखनऊ एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत राम नगरी पहुंच चुके हैं. इनके अलावा श्रीश्री रविशंकर, उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल लखनऊ पहुंच रहे हैं. वहीं कई उद्योगपतियों के चार्टर विमान भी लखनऊ एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं, इनमें एचडीएफसी के फाउंडर दीपक पारेख, नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, जीवीके समूह के डॉ. जीवीके रेड्डी शामिल हैं. वहीं क्रिकेटर अनिल कुम्बले और मशहूर गायिका स्वर्गीय लता मंगेशकर के परिवार से जुड़े लोग, अनुराधा पौडवाल, जुबिन नौटियाल, प्रसून जोशी, बाबा बालकनाथ और शैलेष लोढ़ा अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

रोशन में नहाया राम मंदिर.
रोशन में नहाया राम मंदिर.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के पौधे बढ़ा रहे राम मंदिर की नक्षत्र वाटिका की खूबसूरती, रामायण कालीन पेड़ बने आकर्षण के केंद्र

अयोध्या में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने जगतगुरु रामभद्राचार्य से की मुलाकात.

अयोध्या : राम मंदिर में कल (सोमवार) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर मंगलवार से छह दिवसीय अनुष्ठान किया जा रहा है. कल शनिवार को पांचवें दिन रामलला के विग्रह को शर्कराधिवास और फलाधिवास में रखा गया था. इसी कड़ी में आज छठवें दिन भी अनुष्ठान हुआ. 125 कलश के पवित्र जल से भगवान राम को स्नान कराया गया. इसके बाद शैयाधिवास संस्कार के तहत लोरी सुनाकर भगवान को विश्राम दिया गया. 22 जनवरी की सुबह तालियां बजाकर मंत्रोच्चार कर मंगल ध्वनि के जरिए प्रभु को उठाया जाएगा. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम होगा. वहीं, लखनऊ पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या पहुंच गए हैं. इसी क्रम में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह जगतगुरू रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचीं.

मोहन भागवत अयोध्या के लिए रवाना.

दिल्ली से अयोध्या आ रहे विमान में यात्रियों ने राम भजन गाए. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया. वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत भी रविवार को रामनगरी पहुंची. उन्होंने हनुमानगढ़ी में जाकर पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम को लेकर रामनगरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध होने की बात कही है. उनके अनुसार सुरक्षा व्यवस्था में तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है.

रामनगरी को बेहतरीन तरीके से सजाया संवारा जा रहा है.

स्नान के बाद भगवान को सुनाई गई लोरी : आज विशेष पूजन और हवन के बीच रामलला का 125 कलशों से दिव्य स्नान कराया गया. इस दौरान शैयाधिवास का अनुष्ठान भी हुआ. इस पूरे अनुष्ठान का नेतृत्व कर रहे काशी के विद्वान पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित के पुत्र सुनील लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बताया कि शैयाधिवास अनुष्ठान के अनुसार प्रभु को एक बालक की तरह लोरी गाकर सुलाया गया. अगले दिन 22 जनवरी की प्रातः तालियां बजाकर मंगलगान कर उन्हें निद्रा से उठाया जाएगा इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान संपन्न होगा. रामलला की पुरानी मूर्ति भी मंदिर में लाई जाएगी.

  • #WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में कल होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कारसेवकपुरम को फूलों से सजाया गया। pic.twitter.com/OKRmQlKni6

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

1500 टन से अधिक फूलों से सज रही रामनगरी : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामनगरी को लगभग 1500 टन फूलों से सजाया जा रहा है. देश के कोने-कोने से खास किस्म के फूल जुटाए गए हैं. इनसे अयोध्या का कोना-कोना सजाया जा रहा है. इसके लिए 24 घंटे कारीगर काम कर रहे हैं. राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करने वाले प्रमुख मार्गों में जन्मभूमि पथ के अलावा गेट नंबर 3 और गेट नंबर 11 पर बेहद सुंदर सजावट की गई है. इसके अलावा राम जन्मभूमि परिसर के अंदर बने भव्य राम मंदिर को फूलों से सजा दिया गया है. मंदिर के परकोटे से लेकर पूरे भवन पर फूलों के गुलदस्ते लगाए गए हैं. परिक्रमा पथ और रंग मंडप, नृत्य मंडप, कोली मंडप में सुंदर और खुशबूदार फूलों की बेहतरीन सजावट की गई है. रामनगरी को सजाने के लिए स्थानीय के अतिरिक्त बंगाल, मथुरा व सीतापुर के लगभग 800 कारीगर जुटे हैं. कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, बेंगलुरु आदि स्थानों से फूल मंगाए जा रहे हैं.अपने आराध्य के स्वागत के लिए अयोध्या पुरी तरह से सज कर तैयार है.

  • उत्तर प्रदेश: 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या के राम मंदिर की झलकियां।

    (सोर्स: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट) pic.twitter.com/m6xoY29RRe

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम : 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का दिन निर्धारित किया गया है. मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सभी अनुष्ठान 16 जनवरी से ही चल रहे हैं. शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा. अभिजीत मुहूर्त 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक होगा. रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पौष माह के द्वादशी तिथि 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश को होगा. यह शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकेंड तक का रहेगा. यानि प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 84 सेकेंड का होगा.

  • उत्तर प्रदेश में कटरा और अयोध्या के बीच सरयू नदी पर बने रेल ब्रिज को लाइटों से सजाया गया: रेल मंत्रालय pic.twitter.com/vj12UESJ1z

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शनिवार को ये हुए थे कार्यक्रम : शनिवार को पांचवें दिन का अनुष्ठान सुबह 9 बजे से शुरू हुआ था. रामलला को सुबह शक्कर में रखा गया. इसके बाद फल में निवास कराया गया. इसके बाद 81 कलशों में एकत्रित विविध औषधियुक्त जल से स्नान कराया गया. फिर विग्रह को पुष्पाधिवास में रखकर अधिवास प्रक्रिया पूरी हुई. शाम तक कार्यक्रम चलता रहा.

  • #WATCH उत्तर प्रदेश: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर लखनऊ को रोशनी से सजाया गया। pic.twitter.com/F0ZCABTtPs

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जगतगुरु रामभद्राचार्य को भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने सुनाया भजन

मशहूर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या पहुंची हैं. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित अमृत महोत्सव में पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया. अक्षरा सिंह ने सोहर गीत 'जुग-जुग जिया तू ललनवा' गाकर जगतगुरु रामभद्राचार्य बधाई दी. अक्षरा सिंह के सुर में सुर मिलाते हुए जगतगुरु रामभद्राचार्य ने भी प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोहर गीत गया. इस दौरान जगतगुरु ने अक्षरा सिंह को आशीर्वाद देते हुए प्रभु श्री राम के भजन गाकर राम भक्ति का प्रचार करने के लिए कहा.

आज अनुष्ठान का छठवां दिन है.
आज अनुष्ठान का छठवां दिन है.

महंत नृत्य गोपाल दास से लिया आशीर्वाद

अक्षरा सिंह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिराम दास जी की छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम भी पहुंचीं. यहां उन्होंने काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की. इस दौरान अक्षरा ने राम भजन गाकर महन्त नृत्य गोपाल दास को अपनी श्रद्धा निवेदित की. भजन सुनकर महंत नृत्य गोपाल दास काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने अक्षरा को आशीर्वाद भी दिया. बताते चलें कि प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अयोध्या में सेलिब्रिटी का आना शुरू हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि अयोध्या की सड़कों पर तमाम सेलिब्रिटी टहल रहे हैं और उन्हें देखने वाले इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे है कि यह वह वही कलाकार हैं, जिन्हें वह टीवी पर या फिल्मों में देखते हैं.

प्
प्ि

राम की पैड़ी: निर्माण से लेकर विश्वकीर्तिमान तक, सरयू तट पर कुछ ऐसे बने हैं घाट

भगवान राम के जन्मस्थान और सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या में काशी के जैसी ही घाटों की एक श्रृंखला है. सरयू किनारे बसे इस शहर में अलग-अलग नाम के घाट अच्छी खासी दूरी पर स्थित हैं. इनमें गुप्तारघाट, नया घाट जैसे घाट काफी प्रसिद्ध हैं. नया घाट पर ही स्थित है राम की पैड़ी. यह सरयू नदी के किनारे पर ही बना हुआ है. राम की पैड़ी पर लगभग 20 से अधिक छोटे-छोटे घाट हैं. जहां से अयोध्या के एक छोर पर बैठकर नदी के पानी को निहारा जा सकता है. इस घाट को प्रदेश सरकार द्वारा बनवाया गया था. भव्य दीपोत्सव का गवाह भी अब यही घाट बना करता है. राम की पैड़ी पहले से बहुत ही आकर्षक हो चुकी है.अयोध्या के आखिरी छोर पर ही नया घाट के पास स्थित है राम की पैड़ी. लोग यहां पर अधिकतर सुबह और शाम को पहुंचते हैं. इस समय को राम की पैड़ी पूरे देशभर में देखने को मिल रही है. अलग-अलग सांस्कृतिक आयोजन और कई चर्चाओं का दौर इसी के किनारों पर पूरा हो रहा है. इसी बीच भगवान राम के मंदिर में विराजमान होने की तैयारी के बीच राम की पैड़ी को और भी आकर्षक बनाया जा रहा है. पहले इसके घाटों के किनारों पर साफ सफाई का अभाव और गंदा पानी दिखाई पड़ता था. अभी पानी लगातार बदला जा रहा है और किनारों पर घाट या बंधा बनाने का काम किया जा रहा है. राम की पैड़ी पहले से और भी आकर्षक लगने लगी है.

अयोध्या में राम की पैड़ी.

2017 से आयोजित हो रहा है दीपोत्सव का कार्यक्रम

राम की पैड़ी पर कीर्तिमान बनाती रही सरकारराम की पैड़ी पर ही साल 2017 से आज तक दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए पैड़ी को ही चुना था. हर साल लाखों की संख्या में दीये जलते हैं और एक नया विश्व कीर्तिमान यहां पर रचा जाता है. इस बार भी पिछली बार से अधिक की संख्या में दीये जलाकर यहां पर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पर त्रेतायुग सी अयोध्या बनाने की कोशिशें शुरू कीं. हेलीकॉप्टर से भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता को तैयार कर लाया जाने लगा. स्वागत करने की परंपरा शुरू हुई. ये सब कुछ अयोध्या में साल 2017 से शुरू हुआ. आज भी लगातार जारी है.

मंदिर को सजाने के लिए बाहर से फूल मंगाए गए हैं.
मंदिर को सजाने के लिए बाहर से फूल मंगाए गए हैं.

साल 1984-1985 के दौर में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्रा ने इसका निर्माण कराया था. उस समय सिंचाई मंत्री रहे वीर बहादुर सिंह ने भी इसकी रूपरेखा तैयार की थी. यहां पर सीढ़ियों के साथ घाट बनाया गया था. उस समय नदी के रास्ते घाटों पर पानी आ रहा था मगर उसको बदलने या निकासी और सफाई की व्यवस्था नहीं की गई थी. साल 2016 तक पैड़ी की स्थिति ऐसी ही थी. जब से दीपोत्सव का आय़ोजन शुरू हुआ तो इस पैड़ी का कायाकल्प किया गया. पैड़ी

22 जनवरी को अयोध्या में कहां पर होगा कौन सा कार्यक्रम


22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत अनेक आयोजन होंगे. शाम छह बजे से श्रीराम भारती कला केंद्र की तरफ से रामकथा पार्क में रामलीला होगी. वहीं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में शाम 6.30 से सात बजे तक राम की पैड़ी पर सरयू आरती होगी. सात बजे तक यहीं प्रोजेक्शन शो का आयोजन किया गया है. शाम साढ़े सात से 7.45 तक राम की पैड़ी पर लेजर शो होगा. इसके पश्चात इको फ्रेंडली आतिशबाजी का नजारा प्रस्तुत किया जाएगा.

मालिनी अवस्थी, कन्हैया मित्तल के कार्यक्रमों से सुरमयी होगी सांझ

रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा की सांझ पद्मश्री मालिनी अवस्थी तथा कन्हैया मित्तल सरीखे कलाकारों से सुरमयी होगी. तुलसी उद्यान पर रात्रि 8 से 9 बजे तक मालिनी अवस्थी का कार्यक्रम होगा. इसी अवधि में कन्हैया मित्तल रामकथा पार्क में प्रस्तुति देंगे. तुलसी उद्यान में शाम सात से आठ बजे तक उज्जैन के शर्मा बंधु भजनों की सुर गंगा में डुबकी लगाएंगे. इसी अवधि में राम कथा पार्क नागपुर के वाटेकर सिस्टर्स की प्रस्तुति होगी. प्रतिदिन की भांति सुबह 10.30 से भजन संध्या स्थल पर देवकीनंदन ठाकुर की श्रीरामकथा होगी.

क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के 200 कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

उप्र के विभिन्न अंचलों के लोकनृत्यों के कलाकारों के साथ ही संस्कृति मंत्रालय के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के 200 कलाकारों की तरफ से अयोध्या के 100 चिह्नित स्थलों पर सांस्कृतिक शोत्रायात्रा होगी. इसमें हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों के कलाकार भी हिस्सा लेंगे.

लखनऊ एयरपोर्ट पर VVIP मेहमानों को दिखेगी राम नगरी, जानिए कौन-कौन पहुंच रहा

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए समारोह में आमंत्रित किए गए आम लोगों से लेकर वीवीआईपी मेहमान राम नगरी पहुंच रहे हैं. अधिकांश मेहमान लखनऊ होकर अयोध्या पहुंचेंगे. इसी के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर भव्य सजावट की गई है. रविवार को सज्जन जिंदल, रेमेंड्स एमडी गौतम हरी सिंघानिया, कैलाश खेर जैसे हस्तियां लखनऊ एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत राम नगरी पहुंच चुके हैं. इनके अलावा श्रीश्री रविशंकर, उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल लखनऊ पहुंच रहे हैं. वहीं कई उद्योगपतियों के चार्टर विमान भी लखनऊ एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं, इनमें एचडीएफसी के फाउंडर दीपक पारेख, नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, जीवीके समूह के डॉ. जीवीके रेड्डी शामिल हैं. वहीं क्रिकेटर अनिल कुम्बले और मशहूर गायिका स्वर्गीय लता मंगेशकर के परिवार से जुड़े लोग, अनुराधा पौडवाल, जुबिन नौटियाल, प्रसून जोशी, बाबा बालकनाथ और शैलेष लोढ़ा अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

रोशन में नहाया राम मंदिर.
रोशन में नहाया राम मंदिर.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के पौधे बढ़ा रहे राम मंदिर की नक्षत्र वाटिका की खूबसूरती, रामायण कालीन पेड़ बने आकर्षण के केंद्र

Last Updated : Jan 21, 2024, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.