अयोध्या: नवनिर्मित राममंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली आरती मंगलवारी की सुबह हुई. प्रभु के दर्शन और आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु तड़के से ही लाइन में लगे थे. मंदिर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दे रही थी. कड़ाके की ठंड भी भक्ति पर भारी पड़ गई. लोग रामलला के दर्शन के लिए कतार में खड़े रहे.
सुबह शंखनाद के साथ राम मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. इसके बाद रामलला की पहली आरती की गई. आरती के साथ ही जय श्री राम के जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा. हालांकि, रामलला की आरती में सभी श्रद्धालुओं को शामिल नहीं किया जा सका. सिर्फ 30 लोगों को ही आरती में शामिल किया गया. ऐसे में गर्भगृह से दूर खड़े भक्तों ने भी प्रभु के जयकारे लगाए और रामलला की आरती को देखा.
इस बीच प्रभु की पहली आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु उत्साहित दिखाई दिए. मंदिर के मुख्य पुजारी ने मंगलवार की सुबह विधि विधान से रामलला की पहली आरती की. इस दौरान लोगों ने प्रभु के पहले दर्शन किए. बता दें कि, राम मंदिर परिसर पूरे 9 घंटे खुला रहेगा. सुबह 7 बजे से लेकर 11.30 बजे तक. इसके बाद दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक भगवान के दर्शन किए जा सकेंगे.
रामलला की आरती में एक साथ 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं. आरती में शामिल होने के लिए पास की जरूरत होती है जो जन्मभूमि परिसर में बने ऑफिस या फिर ट्रस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है. देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. ऐसे में एक श्रृद्धालु को सिर्फ 15 से 20 सेकेंड ही दर्शन मिलेंगे.
रामभक्तों को रामलला के अयोध्या मंदिर में विराजने का लंबे समय से इंतजार था. अब श्रृद्धालुओं का इंतजार खत्म हो गया. ऐसे में भारी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मंगलवार की सुबह से ही मंदिर के बाहर आस्था का सैलाब उमड़ आया.