ETV Bharat / bharat

राम मंदिर के गर्भ गृह में अब तक टेंट में रखे रामलला भी हैं विराजमान, एक साथ दोनों के हो रहे दर्शन - Ramlal two statues in Ayodhya

अयोध्या के राम मंदिर में राम भक्तों को एक नहीं, बल्कि भगवान राम की दो प्रतिमाओं के दर्शन (Ramlala two statues in Ayodhya Ram temple) हो रहे हैं. यहां भगवान राम की पुरानी मूर्ति भी रखी गयी है.

Etv Bharat
Etv Bharफर्स्ट फ्लोर पर लगेगी सफेद रंग की मूर्तिat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 6:59 PM IST

अयोध्या: 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवनिर्मित राम मंदिर में प्रभु श्री राम की नवीन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पहले से ही राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान प्रभु श्री राम की प्राचीन प्रतिमा को भी नवीन गर्भगृह में स्थान दिया गया है. 22 दिसंबर 1949 को विवादित ढांचे के अंदर प्रकट हुए प्रभु श्री राम के विग्रह की तब से लेकर आज तक अनवरत रूप से पूजा अर्चना की जा रही है. इस दौरान प्रभु श्री राम के इस विग्रह ने पहले विवादित ढांचे के अंदर फिर टेंट के अंदर और अब भव्य राम मंदिर के अंदर प्रभु दर्शन देंगे.

राम मंदिर के गर्भ ग्रह में एक नहीं बल्कि प्रभु श्री राम की दो प्रतिमाओं के हो रहे हैं राम भक्तों को दर्शन
भव्य राम मंदिर में प्रभु के दर्शन होंगे.

22 दिसंबर 1949 से हो रही भगवान राम की प्राचीन प्रतिमा की पूजा अर्चना: प्राण प्रतिष्ठा के पहले से ही इस बात की चर्चा चल रही थी कि जब प्रभु श्री राम की 51 इंच की नवीन प्रतिमा बन रही है. ऐसे में प्रभु श्री राम की प्राचीन प्रतिमा को कहां स्थान मिलेगा. इसके बाद ट्रस्ट ने स्पष्ट कहा था कि प्रभु श्री राम की दो प्रतिमाएं गर्भ गृह के अंदर विराजमान होंगी. इसमें से एक चल प्रतिमा होगी और एक अचल प्रतिमा होगी. चल प्रतिमा को उत्सव मूर्ति के रूप में जाना जाता है.

यह विभिन्न पर्व त्यौहार के मौके पर नगर भ्रमण के लिए और पवित्र नदियों के स्नान के लिए गर्भगृह के बाहर निकाली जाती है. उसी प्रकार से प्रभु श्री राम की चल प्रतिमा के रूप में प्राचीन प्रतिमा को स्थान गर्भ ग्रह के अंदर दिया गया है. इसे समय-समय पर परंपरा के अनुसार मंदिर परिसर के बाहर भी निकाला जाएगा. फिलहाल प्रभु श्री राम की प्राचीन और नवीन दोनों प्रतिमाएं गर्भ ग्रह में विराजमान हैं. भक्त दोनों के दर्शन कर पा रहे हैं. वहीं रामलला के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर के गेट पर मौजूद हैं.

फर्स्ट फ्लोर पर लगेगी सफेद रंग की मूर्ति
फर्स्ट फ्लोर पर लगेगी सफेद रंग की मूर्ति

गर्भगृह में स्थापित करने के लिए रामलला की तीन मूर्तियां बनाई गईं थीं. शास्त्रों में लिखा है कि निलांबुजम श्यामम कोमलांगम... यही वजह है कि श्यामल रंग की भगवान राम की मूर्ति को गर्भ गृह में जगह दी गयी. उत्तर भारत में अधिकतर मूर्तियां सफेद संगमरमर या फिर अष्टधातु से बनाई जाती हैं. वहीं साउथ इंडिया में मूर्तियां श्याम रंग की होती हैं.

फर्स्ट फ्लोर पर लगेगी सफेद रंग की मूर्ति: भगवान राम की दूसरी मूर्ति सफेद रंग की है. इसमें भगवान राम के चरणों में हनुमान जी भी मौजूद हैं. इनके अलावा भगवान विष्णु के अवतार चारों ओर बनाये गये हैं. इसमें भगवान विष्णु के 10 अवतार दिखायी दे रहे हैं. इनमें 1-मत्स्य, 2- कूर्म, 3- वराह, 4- नरसिंह, 5-वामन, 6- परशुराम, 7- भगवान राम, 8- भगवान कृष्ण, 9- बुद्ध और 10वां कल्कि अवतार शामिल हैं.

मंदिर में भगवान राम की दो प्रतिमाएं
मंदिर में भगवान राम की दो प्रतिमाएं

मूर्तिकार सत्य नारायण पांडे ने बनाई है दूसरी मूर्ति: रामलला के दूसरे विग्रह की फोटो भी अब सार्वजनिक हो चुकी है. इसे फर्स्ट फ्लोर पर लगाया जा सकता है. यह मूर्ति सत्य नारायण पांडे ने बनायी है. यह उन तीन मूर्तियों में शामिल थी, जिन्हें गर्भगृह में स्थापित करने के लिए बनाया गया था. कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज की मूर्ति को गर्भ गृह में स्थान दिया गया है. अब शेष दो मूर्तियों को मंदिर में अन्य स्थानों पर जगह दी जानी है. तीसरा विग्रह कर्नाटक के गणेश भट्ट ने बनाया है. तीसरी मूर्ति की तस्वीर अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- नए स्वरूप में रामलला की कैसे होगी पूजा, महल में सुबह से क्या-क्या हुआ, जानिए सबकुछ

अयोध्या: 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवनिर्मित राम मंदिर में प्रभु श्री राम की नवीन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पहले से ही राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान प्रभु श्री राम की प्राचीन प्रतिमा को भी नवीन गर्भगृह में स्थान दिया गया है. 22 दिसंबर 1949 को विवादित ढांचे के अंदर प्रकट हुए प्रभु श्री राम के विग्रह की तब से लेकर आज तक अनवरत रूप से पूजा अर्चना की जा रही है. इस दौरान प्रभु श्री राम के इस विग्रह ने पहले विवादित ढांचे के अंदर फिर टेंट के अंदर और अब भव्य राम मंदिर के अंदर प्रभु दर्शन देंगे.

राम मंदिर के गर्भ ग्रह में एक नहीं बल्कि प्रभु श्री राम की दो प्रतिमाओं के हो रहे हैं राम भक्तों को दर्शन
भव्य राम मंदिर में प्रभु के दर्शन होंगे.

22 दिसंबर 1949 से हो रही भगवान राम की प्राचीन प्रतिमा की पूजा अर्चना: प्राण प्रतिष्ठा के पहले से ही इस बात की चर्चा चल रही थी कि जब प्रभु श्री राम की 51 इंच की नवीन प्रतिमा बन रही है. ऐसे में प्रभु श्री राम की प्राचीन प्रतिमा को कहां स्थान मिलेगा. इसके बाद ट्रस्ट ने स्पष्ट कहा था कि प्रभु श्री राम की दो प्रतिमाएं गर्भ गृह के अंदर विराजमान होंगी. इसमें से एक चल प्रतिमा होगी और एक अचल प्रतिमा होगी. चल प्रतिमा को उत्सव मूर्ति के रूप में जाना जाता है.

यह विभिन्न पर्व त्यौहार के मौके पर नगर भ्रमण के लिए और पवित्र नदियों के स्नान के लिए गर्भगृह के बाहर निकाली जाती है. उसी प्रकार से प्रभु श्री राम की चल प्रतिमा के रूप में प्राचीन प्रतिमा को स्थान गर्भ ग्रह के अंदर दिया गया है. इसे समय-समय पर परंपरा के अनुसार मंदिर परिसर के बाहर भी निकाला जाएगा. फिलहाल प्रभु श्री राम की प्राचीन और नवीन दोनों प्रतिमाएं गर्भ ग्रह में विराजमान हैं. भक्त दोनों के दर्शन कर पा रहे हैं. वहीं रामलला के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर के गेट पर मौजूद हैं.

फर्स्ट फ्लोर पर लगेगी सफेद रंग की मूर्ति
फर्स्ट फ्लोर पर लगेगी सफेद रंग की मूर्ति

गर्भगृह में स्थापित करने के लिए रामलला की तीन मूर्तियां बनाई गईं थीं. शास्त्रों में लिखा है कि निलांबुजम श्यामम कोमलांगम... यही वजह है कि श्यामल रंग की भगवान राम की मूर्ति को गर्भ गृह में जगह दी गयी. उत्तर भारत में अधिकतर मूर्तियां सफेद संगमरमर या फिर अष्टधातु से बनाई जाती हैं. वहीं साउथ इंडिया में मूर्तियां श्याम रंग की होती हैं.

फर्स्ट फ्लोर पर लगेगी सफेद रंग की मूर्ति: भगवान राम की दूसरी मूर्ति सफेद रंग की है. इसमें भगवान राम के चरणों में हनुमान जी भी मौजूद हैं. इनके अलावा भगवान विष्णु के अवतार चारों ओर बनाये गये हैं. इसमें भगवान विष्णु के 10 अवतार दिखायी दे रहे हैं. इनमें 1-मत्स्य, 2- कूर्म, 3- वराह, 4- नरसिंह, 5-वामन, 6- परशुराम, 7- भगवान राम, 8- भगवान कृष्ण, 9- बुद्ध और 10वां कल्कि अवतार शामिल हैं.

मंदिर में भगवान राम की दो प्रतिमाएं
मंदिर में भगवान राम की दो प्रतिमाएं

मूर्तिकार सत्य नारायण पांडे ने बनाई है दूसरी मूर्ति: रामलला के दूसरे विग्रह की फोटो भी अब सार्वजनिक हो चुकी है. इसे फर्स्ट फ्लोर पर लगाया जा सकता है. यह मूर्ति सत्य नारायण पांडे ने बनायी है. यह उन तीन मूर्तियों में शामिल थी, जिन्हें गर्भगृह में स्थापित करने के लिए बनाया गया था. कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज की मूर्ति को गर्भ गृह में स्थान दिया गया है. अब शेष दो मूर्तियों को मंदिर में अन्य स्थानों पर जगह दी जानी है. तीसरा विग्रह कर्नाटक के गणेश भट्ट ने बनाया है. तीसरी मूर्ति की तस्वीर अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- नए स्वरूप में रामलला की कैसे होगी पूजा, महल में सुबह से क्या-क्या हुआ, जानिए सबकुछ

Last Updated : Jan 23, 2024, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.