ETV Bharat / bharat

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, CISF जवान के समर्थन में दे डाली सरकार को चेतावनी - RAKESH TIKAIT ON KANGNA RANAUT - RAKESH TIKAIT ON KANGNA RANAUT

RAKESH TIKAIT ON KANGNA RANAUT: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि एक साल तक पूरे पंजाब को खालिस्तानी कहा. उनकी बेइज्जती की गई. CISF जवान कंगना के बयान से आहत थी. नेता भी फालतू की बयानबाजी बंद करें.

RAKESH TIKAIT ON KANGNA RANAUT
राकेश टिकैत और कंगना रनौत. (File Photo.)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 7, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 4:45 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले पर बड़ा बयान दिया है. टिकैत ने कहा है कि थप्पड़ मारने वाली लड़की उसके बयान से आहत थी. नेता भी फालतू की बयानबाजी बंद करें. राकेश टिकैत ने CISF जवान के समर्थन को लेकर भी सरकार को चेतावनी दी है.

'नेता भी बंद करें फालतू बयानबाजी'

बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले पर किसान नेता CISF जवान के समर्थन में खुलकर आ गये हैं. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार को खुली चेतावनी दे डाली है. राकेश टिकैत ने कहा कि जो एयरपोर्ट पर मामला हुआ, सांसद कंगना रनौत के साथ. वो एक बहस थी. उस लड़की ने थप्पड़ नहीं मारा. वो केवल एक बहस थी. ता भी अपनी फालतू बयानबाजी बंद करें. पंजाब के लोगों को खालिस्तानी कहा गया. उनका समर्थक कहा गया.

'एक साल तक पूरे पंजाब को खालिस्तानी कहा गया'

टिकैत ने आगे कहा कि जब किसान आंदोलन चल रहा था. उसने बयान दिया था कि ये लोग 100 रुपये लेकर बैठते हैं. उससे वो लड़की आहत थी. पूरा पंजाब उस लड़की के साथ है. जितना उस लड़की से गलती हुई है वो धारा लगा दो उस पर. लेकिन इसी जांच करो कि ये हादसे क्यों हो रहे हैं. जय जवान जय किसान का नारा देश में लगता है. एक साल तक उन्हें आतंकवादी कहा गया. 13 महीने तक उनकी बेइज्जती की गई. ये दर्द हर जवान में है. ज्यादा छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है. ने

चंडीगढ़ एयरपोर्ट मारा गया कंगना को थप्पड़

6 जून को कंगना रनौत दिल्ली जा रही थीं. कंगना रनौत ने दिल्ली पहुंचकर शिकायत की कि जब वो UK707 उड़ान से दिल्ली की यात्रा करने के लिए हवाई अड्डे पर बोर्डिंग पॉइंट की ओर बढ़ रही थी, तो CISF अधिकारी कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर उसके साथ बहस की और उसके बाद उन्हें थप्पड़ मार दिया. कंगना ने इसकी शिकायत पुलिस को भी दी.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

कंगना की शिकायत और इस पूरे बवाल के बाद सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है. सीआईएसएफ ने कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी है. मोहाली पुलिस के डीएसपी केएस संधू ने बताया कि सीआईएसएफ की तरफ से एक घटना की जानकारी हमें लिख कर दी गई है. इस मामले में हम अभी जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी इसमें कार्रवाई बनती होगी वो की जाएगी. अभी तक हमने FIR दर्ज नहीं की है. अभी हम सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं.

पंजाब, हरियाणा के किसान संगठनों ने किया समर्थन

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना के बाद पंजाब और हरियाणा समेत ज्यादातर किसान संगठनों ने थप्पड़ मारने वाली महिला जवान का समर्थन किया है. हरियाणा के किसान संगठनों ने कहा कि अगर उसके खिलाफ कार्रवाई हुई तो बड़ा आंदोलन होगा. वहीं शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने जांच की मांग की और कहा कि इस तरह की घटना पहले भी हुई है. ये लोगों के गुस्से का इजहार है.

ये भी पढ़ें- किसान संगठन बोले- कंगना रनौत को सही जवाब मिला, अगर Cisf जवान पर कठोर कार्रवाई हुई तो लेंगे बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें- किसान नेता ने कहा- थप्पड़ मारना गुस्से का इजहार, कंगना का हो डोप टेस्ट, CISF जवान पर कार्रवाई हुई तो...
ये भी पढ़ें- Bjp सांसद कंगना रनौत को Cisf जवान ने एयरपोर्ट पर मारा थप्पड़ ! देखें वीडियो

चंडीगढ़: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले पर बड़ा बयान दिया है. टिकैत ने कहा है कि थप्पड़ मारने वाली लड़की उसके बयान से आहत थी. नेता भी फालतू की बयानबाजी बंद करें. राकेश टिकैत ने CISF जवान के समर्थन को लेकर भी सरकार को चेतावनी दी है.

'नेता भी बंद करें फालतू बयानबाजी'

बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले पर किसान नेता CISF जवान के समर्थन में खुलकर आ गये हैं. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार को खुली चेतावनी दे डाली है. राकेश टिकैत ने कहा कि जो एयरपोर्ट पर मामला हुआ, सांसद कंगना रनौत के साथ. वो एक बहस थी. उस लड़की ने थप्पड़ नहीं मारा. वो केवल एक बहस थी. ता भी अपनी फालतू बयानबाजी बंद करें. पंजाब के लोगों को खालिस्तानी कहा गया. उनका समर्थक कहा गया.

'एक साल तक पूरे पंजाब को खालिस्तानी कहा गया'

टिकैत ने आगे कहा कि जब किसान आंदोलन चल रहा था. उसने बयान दिया था कि ये लोग 100 रुपये लेकर बैठते हैं. उससे वो लड़की आहत थी. पूरा पंजाब उस लड़की के साथ है. जितना उस लड़की से गलती हुई है वो धारा लगा दो उस पर. लेकिन इसी जांच करो कि ये हादसे क्यों हो रहे हैं. जय जवान जय किसान का नारा देश में लगता है. एक साल तक उन्हें आतंकवादी कहा गया. 13 महीने तक उनकी बेइज्जती की गई. ये दर्द हर जवान में है. ज्यादा छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है. ने

चंडीगढ़ एयरपोर्ट मारा गया कंगना को थप्पड़

6 जून को कंगना रनौत दिल्ली जा रही थीं. कंगना रनौत ने दिल्ली पहुंचकर शिकायत की कि जब वो UK707 उड़ान से दिल्ली की यात्रा करने के लिए हवाई अड्डे पर बोर्डिंग पॉइंट की ओर बढ़ रही थी, तो CISF अधिकारी कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर उसके साथ बहस की और उसके बाद उन्हें थप्पड़ मार दिया. कंगना ने इसकी शिकायत पुलिस को भी दी.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

कंगना की शिकायत और इस पूरे बवाल के बाद सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है. सीआईएसएफ ने कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी है. मोहाली पुलिस के डीएसपी केएस संधू ने बताया कि सीआईएसएफ की तरफ से एक घटना की जानकारी हमें लिख कर दी गई है. इस मामले में हम अभी जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी इसमें कार्रवाई बनती होगी वो की जाएगी. अभी तक हमने FIR दर्ज नहीं की है. अभी हम सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं.

पंजाब, हरियाणा के किसान संगठनों ने किया समर्थन

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना के बाद पंजाब और हरियाणा समेत ज्यादातर किसान संगठनों ने थप्पड़ मारने वाली महिला जवान का समर्थन किया है. हरियाणा के किसान संगठनों ने कहा कि अगर उसके खिलाफ कार्रवाई हुई तो बड़ा आंदोलन होगा. वहीं शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने जांच की मांग की और कहा कि इस तरह की घटना पहले भी हुई है. ये लोगों के गुस्से का इजहार है.

ये भी पढ़ें- किसान संगठन बोले- कंगना रनौत को सही जवाब मिला, अगर Cisf जवान पर कठोर कार्रवाई हुई तो लेंगे बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें- किसान नेता ने कहा- थप्पड़ मारना गुस्से का इजहार, कंगना का हो डोप टेस्ट, CISF जवान पर कार्रवाई हुई तो...
ये भी पढ़ें- Bjp सांसद कंगना रनौत को Cisf जवान ने एयरपोर्ट पर मारा थप्पड़ ! देखें वीडियो
Last Updated : Jun 7, 2024, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.