भुवनेश्वर: ओडिशा में 2024 के चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजू जनता दल (BJD) को एक और बड़ा झटका लगा है. ओडिशा में कुडुमी समुदाय की प्रमुख नेता ममता मोहंता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने बीजू जनता दल (बीजेडी) की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक को भेज दिया है. वहीं, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ममता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. ओडिशा में 2024 चुनाव में मिली करारी हार के बाद ममता का इस्तीफा बीजेडी के लिए बड़ा और करारा झटका माना जा रहा है.
ममता ने एक्स पर पोस्ट किया, 'मैंने आज राज्यसभा सदस्य पद से और बीजू जनता दल के प्राथमिक सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि, इस्तीफा बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक को भेज दिया गया है.'
BJD MP Mamata Mohanta tenders her resignation from the primary membership of the party.
— ANI (@ANI) July 31, 2024
Mamata Mohanta also resigned from Rajya Sabha. pic.twitter.com/Ysj319UnDL
उन्होंने आगे कहा कि, बीजद अध्यक्ष ने उन्हें जिला परिषद के सदस्य और राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित किया था. अध्यक्ष ने उन्हें अपने जिले और राज्य की सेवा करने का अवसर दिया. उन्होंने आगे कहा कि, उन्हें लगता है कि बीजद में उनकी और उनके समुदाय की सेवाओं की कोई आवश्यकता नहीं है और इसलिए उन्होंने जनहित में यह कठोर निर्णय लिया है.
बता दें कि, ममता के इस्तीफे से पहले राज्यसभा में बीजेडी के सांसदों की संख्या 9 थी जो कि अब 8 पर पहुंच गई है. ममता 2020 में ओडिशा की चार सीटों के लिए चार उम्मीदवारों में से निर्विरोध चुनी गईं थीं. उनका कार्यकाल 2026 में खत्म होना था. ममता के इस्तीफे से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और इसको लेकर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर की तारीफ पर भड़की कांग्रेस! पीएम मोदी के खिलाफ लाई विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, उठाए गंभीर सवाल