ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी राजस्थान से जाएंगी राज्यसभा, आज बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर करेंगी नामांकन दाखिल - नामांकन दाखिल करेंगी सोनिया गांधी

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को बसंत पंचमी के मौके पर शुभ मुहूर्त में राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगी. सोनिया गांधी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी जयपुर आएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 10:23 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 8:22 AM IST

जयपुर. कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को बसंत पंचमी के मौके पर शुभ मुहूर्त में राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगी. सोनिया गांधी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल भी जयपुर आएंगे. सभी नेता दिल्ली से दो चार्टर प्लेन से जयपुर पहुंचेंगे और हवाई अड्डे से विधानसभा जाएंगे. जहां सोनिया गांधी और राहुल गांधी का ना पक्ष लॉबी में कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है.

सुबह 11:30 बजे दाखिल कर सकती हैं नामांकन : विधानसभा में ही सोनिया गांधी के नामांकन पर विधायक दस्तखत करेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि अधिकांश नामांकन दिल्ली से भरकर आएगा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली प्रस्तावक बनेंगे. बताया जा रहा है कि सुबह 11:30 बजे के आसपास सोनिया गांधी नामांकन पेश कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस में मंथन, सोनिया गांधी के नाम की भी चर्चा

डोटासरा के आवास पर रात को हलचल : सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सिविल लाइंस स्थित आवास पर मंगलवार रात को हलचल रही. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर पहुंचे, जहां कई विधायक पहले से ही मौजूद थे. सभी की काफी देर तक बैठक चली. इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के घर जाकर भी विचार-विमर्श किया.

राज्यसभा की तीन सीटों पर होने हैं चुनाव : राजस्थान से राज्यसभा में दस सीट हैं. इनमें से डॉ. मनमोहन सिंह (कांग्रेस) और भूपेंद्र यादव (भाजपा) का कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 को पूरा हो रहा है. जबकि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों पर आगामी दिनों में चुनाव होने हैं. विधायकों की संख्याबल के हिसाब से तीन में से दो सीट पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत तय है.

जयपुर. कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को बसंत पंचमी के मौके पर शुभ मुहूर्त में राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगी. सोनिया गांधी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल भी जयपुर आएंगे. सभी नेता दिल्ली से दो चार्टर प्लेन से जयपुर पहुंचेंगे और हवाई अड्डे से विधानसभा जाएंगे. जहां सोनिया गांधी और राहुल गांधी का ना पक्ष लॉबी में कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है.

सुबह 11:30 बजे दाखिल कर सकती हैं नामांकन : विधानसभा में ही सोनिया गांधी के नामांकन पर विधायक दस्तखत करेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि अधिकांश नामांकन दिल्ली से भरकर आएगा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली प्रस्तावक बनेंगे. बताया जा रहा है कि सुबह 11:30 बजे के आसपास सोनिया गांधी नामांकन पेश कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस में मंथन, सोनिया गांधी के नाम की भी चर्चा

डोटासरा के आवास पर रात को हलचल : सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सिविल लाइंस स्थित आवास पर मंगलवार रात को हलचल रही. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर पहुंचे, जहां कई विधायक पहले से ही मौजूद थे. सभी की काफी देर तक बैठक चली. इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के घर जाकर भी विचार-विमर्श किया.

राज्यसभा की तीन सीटों पर होने हैं चुनाव : राजस्थान से राज्यसभा में दस सीट हैं. इनमें से डॉ. मनमोहन सिंह (कांग्रेस) और भूपेंद्र यादव (भाजपा) का कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 को पूरा हो रहा है. जबकि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों पर आगामी दिनों में चुनाव होने हैं. विधायकों की संख्याबल के हिसाब से तीन में से दो सीट पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत तय है.

Last Updated : Feb 14, 2024, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.