ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

Sonia Gandhi Nomination, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ राहुल और प्रियंका गांधी समेत प्रदेश के कई बड़े नेता मौजूद रहे. राजस्थान में तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं.

जयपुर पहुंचीं सोनिया गांधी
जयपुर पहुंचीं सोनिया गांधी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 11:19 AM IST

Updated : Feb 14, 2024, 1:19 PM IST

अशोक गहलोत ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुबह करीब 9 बजे जयपुर पहुंचीं थी. उनके साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी आए. पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की खाली हो रही सीट पर अब सोनिया गांधी राज्यसभा जाएंगी.

बता दें कि राजस्थान में तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं. दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि एक सीट पर सोनिया गांधी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.

पढ़ें : सोनिया गांधी राजस्थान से जाएंगी राज्यसभा, आज बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर करेंगी नामांकन दाखिल

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के प्रस्तावक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई वरिष्ठ विधायक रहे. इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर सोनिया गांधी का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीपी जोशी, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली सहित कई नेताओं ने स्वागत किया. मंगलवार को जयपुर में इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में तैयारी की गई. इस दौरान गोविंद डोटासरा के घर पर नॉमिनेशन फॉर्म भरे गए. नॉमिनेशन फॉर्म का तैयार सेट लेकर कांग्रेस नेता होटल रामबाग पहुंचे थे.

अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया : कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के जयपुर से राज्यसभा नामांकन दाखिल करने के मसले पर उनके एयरपोर्ट आने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत की. गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी का राजनीतिक का इतना बड़ा है कि वह किसी भी राज्य से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनी जा सकती थीं, लेकिन उन्होंने राजस्थान को चुना है. अब यह खबर पूरी दुनिया में जाएगी कि सोनिया गांधी ने अपनी राज्यसभा सीट के लिए राजस्थान का चुनाव किया है और इसके साथ ही राजस्थान की चर्चा पूरी दुनिया में होगी.

उन्होंने कहा कि कोई इतना अनुभवी व्यक्ति अपना नामांकन यहां दाखिल करने आ रहा है. आप कल्पना कर सकते हैं कि हम सब कितने गौरवान्वित हैं. गहलोत ने आगे कहा कि अब एनडीए सरकार भी सतर्क हो जाएगी.

टीकाराम जूली बोले- इससे बड़ा फैसला कुछ नहीं हो सकता : सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाने के आग्रह को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इससे बड़ा फैसला क्या हो सकता है. वे बोले- हमने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से आग्रह किया था कि राजस्थान से राज्यसभा का उम्मीदवार सोनिया गांधी को बनाया जाए. यह प्रदेश के सभी कांग्रेसजनों के लिए खुशी की बात होगी. इससे बड़ा निर्णय कुछ हो नहीं सकता है.

अशोक गहलोत ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुबह करीब 9 बजे जयपुर पहुंचीं थी. उनके साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी आए. पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की खाली हो रही सीट पर अब सोनिया गांधी राज्यसभा जाएंगी.

बता दें कि राजस्थान में तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं. दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि एक सीट पर सोनिया गांधी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.

पढ़ें : सोनिया गांधी राजस्थान से जाएंगी राज्यसभा, आज बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर करेंगी नामांकन दाखिल

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के प्रस्तावक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई वरिष्ठ विधायक रहे. इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर सोनिया गांधी का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीपी जोशी, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली सहित कई नेताओं ने स्वागत किया. मंगलवार को जयपुर में इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में तैयारी की गई. इस दौरान गोविंद डोटासरा के घर पर नॉमिनेशन फॉर्म भरे गए. नॉमिनेशन फॉर्म का तैयार सेट लेकर कांग्रेस नेता होटल रामबाग पहुंचे थे.

अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया : कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के जयपुर से राज्यसभा नामांकन दाखिल करने के मसले पर उनके एयरपोर्ट आने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत की. गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी का राजनीतिक का इतना बड़ा है कि वह किसी भी राज्य से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनी जा सकती थीं, लेकिन उन्होंने राजस्थान को चुना है. अब यह खबर पूरी दुनिया में जाएगी कि सोनिया गांधी ने अपनी राज्यसभा सीट के लिए राजस्थान का चुनाव किया है और इसके साथ ही राजस्थान की चर्चा पूरी दुनिया में होगी.

उन्होंने कहा कि कोई इतना अनुभवी व्यक्ति अपना नामांकन यहां दाखिल करने आ रहा है. आप कल्पना कर सकते हैं कि हम सब कितने गौरवान्वित हैं. गहलोत ने आगे कहा कि अब एनडीए सरकार भी सतर्क हो जाएगी.

टीकाराम जूली बोले- इससे बड़ा फैसला कुछ नहीं हो सकता : सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाने के आग्रह को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इससे बड़ा फैसला क्या हो सकता है. वे बोले- हमने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से आग्रह किया था कि राजस्थान से राज्यसभा का उम्मीदवार सोनिया गांधी को बनाया जाए. यह प्रदेश के सभी कांग्रेसजनों के लिए खुशी की बात होगी. इससे बड़ा निर्णय कुछ हो नहीं सकता है.

Last Updated : Feb 14, 2024, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.