ETV Bharat / state

कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी, 2 दिन का दिया टाइम, पीड़ित ने दी शिकायत - THREAT CALL TO BUSINESSMAN

कुचामन के एक व्यापारी को लॉरेंस गैंग से फिरौती की धमकी मिली है. आरोप है कि गैंग ने दो दिन का समय दिया है.

Kuchaman man get threat call
लॉरेंस गैंग से फिरौती की धमकी (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 11:21 PM IST

कुचामनसिटी: कुचामन के एक व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रोहित गोदारा की तरफ से फिरौती मांगने का कॉल आया और 2 दिन में रुपए की व्यवस्था करने के लिए कहा है. इसके बाद व्यापारी ने पुलिस से भी संपर्क किया है. कुचामन थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में सामने आया कि शुक्रवार की रात को व्यापारी के व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से कॉल आया था. जिसमें रोहित गोदारा के नाम पर कहा गया कि 2 दिन में पैसे की व्यवस्था करो. इसके बाद एक वॉयस रिकॉर्डिंग का मैसेज आया.

दावा है कि वॉयस रिकॉर्डिंग में कहा गया कि मैं लॉरेंस गैंग से रोहित गोदारा बोल रहा हूं और अगर दो दिन के अंदर पैसों का इंतजाम नहीं किया, तो उसकी जान को खतरा हो सकता है. बोलने वाले ने कहा कि अगर आप हमारा सपोर्ट करोगे, तो हम भी आपका सपोर्ट करेंगे. इस मैसेज से पता चलता है कि रोहित गोदारा ने व्यापारी को धमकी देते हुए फिरौती का पैसा देने के लिए दो दिन की चेतावनी दी और नहीं देने पर व्यापारी की जान को खतरा हो सकता है.

पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद, फिरौती के लिए देते थे धमकी

इसके बाद व्यापारी ने कुचामन पुलिस थाने में भी संपर्क किया, लेकिन अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. अभी पूरी तरह ये साफ नहीं हुआ कि रोहित गोदारा ने ही कॉल किया है या नहीं. पुलिस थाने में FIR दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. कुचामन थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने कहा कि पीड़ित द्वारा एक रिपोर्ट दी गई है जिसकी जांच की जा रही है.

कुचामनसिटी: कुचामन के एक व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रोहित गोदारा की तरफ से फिरौती मांगने का कॉल आया और 2 दिन में रुपए की व्यवस्था करने के लिए कहा है. इसके बाद व्यापारी ने पुलिस से भी संपर्क किया है. कुचामन थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में सामने आया कि शुक्रवार की रात को व्यापारी के व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से कॉल आया था. जिसमें रोहित गोदारा के नाम पर कहा गया कि 2 दिन में पैसे की व्यवस्था करो. इसके बाद एक वॉयस रिकॉर्डिंग का मैसेज आया.

दावा है कि वॉयस रिकॉर्डिंग में कहा गया कि मैं लॉरेंस गैंग से रोहित गोदारा बोल रहा हूं और अगर दो दिन के अंदर पैसों का इंतजाम नहीं किया, तो उसकी जान को खतरा हो सकता है. बोलने वाले ने कहा कि अगर आप हमारा सपोर्ट करोगे, तो हम भी आपका सपोर्ट करेंगे. इस मैसेज से पता चलता है कि रोहित गोदारा ने व्यापारी को धमकी देते हुए फिरौती का पैसा देने के लिए दो दिन की चेतावनी दी और नहीं देने पर व्यापारी की जान को खतरा हो सकता है.

पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद, फिरौती के लिए देते थे धमकी

इसके बाद व्यापारी ने कुचामन पुलिस थाने में भी संपर्क किया, लेकिन अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. अभी पूरी तरह ये साफ नहीं हुआ कि रोहित गोदारा ने ही कॉल किया है या नहीं. पुलिस थाने में FIR दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. कुचामन थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने कहा कि पीड़ित द्वारा एक रिपोर्ट दी गई है जिसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.