पुष्कर (अजमेर). लोकसभा चुनाव के सियासी मैदान में भाजपा की कमान थामे पीएम नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां करते हुए लगातार कांग्रेस और गठबंधन दलों पर निशाना साध रहे हैं. राजस्थान में पीएम मोदी ने तीसरी रैली को पुष्कर में संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है जो आजादी के समय मुस्लिम लीग की थी.
मुस्लिम लीग के विचारों को थोपना चाहती है कांग्रेसः पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि इस घोषणा पत्र के जरिए कांग्रेस मुस्लिम लीग के उन विचारों को आज भारत पर थोपना चाहती है. उन्होंने कहा कि झूठ का पुलिंदा कांग्रेस की एक बहुत बड़ी सच्चाई को बेनकाब करने वाला ये घोषणा पत्र है. इसके हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की 'बू' आ रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम लीग की छाप वाले इस घोषणा पत्र में जो बचा कुचा हिस्सा था, उसमें वामपंथी हावी हो गए हैं. आज की कांग्रेस के पास न सिद्धांत बचे हैं और न ही नीतियां बची हैं. ऐसा लग रहा है कांग्रेस सबकुछ ठेके पर दे चुकी है, सबकुछ आउटसोर्स कर चुकी है. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि क्या ऐसी कांग्रेस देश हित में कोई काम कर सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र में पिछली शताब्दी में देश को धकेलने का एजेंडा लेकर आई है. गरीब और वंचित वर्ग की तरह ही नारी शक्ति की परवाह नहीं की.
घमंडिया गठबंधन मोदी से परेशान हैः पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार थी तो जो पैसा भेजा जाता, उसे बीच में ही लूट लेते थे. जांच में पता चला कि कांग्रेस ने 10 करोड़ से ज्यादा फर्जी लाभार्थी बनवाकर रखे थे, जो कभी पैदा नहीं हुए. ये पैसा कांग्रेस के बिचौलिए के पास जाता था. पीएम ने कहा कि 'मैंने जांच एजेंसियों को खुली छूट दी है'.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक सांसद के यहां से 300 करोड़ रुपए नकद पकड़े गए. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घमंडियां गठबंधन मोदी से परेशान है. इसलिए चिढ़ता है गाली देता है, लेकिन ये जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलने वाला है. उन्होंने कहा कि 'मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ, ये कितना भी बोलते रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की लड़ाई जारी रहेगी. आपका आशीर्वाद है तो मैं लड़ता रहूंगा.
भ्रष्टाचार पर और कड़े फैसलेः रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा करते हुए कहा कि मेरी सरकार का तीसरा कार्यकाल बहोत दूर नहीं है. पहले 100 दिन में भ्रष्टाचार के खिलाफ और भी कड़े फैसले लेने जा रही है. पिछले 10 साल में जो कार्रवाई हुई है, वो ट्रेलर है. अभी बहुत बड़ा होने वाला है.
पढ़ें : क्या मोदी बन पाएंगे चौधरी के लिए 'भागीरथी', देखें Live - PM MODI RALLY IN PUSHKAR
नामदार इस कामदार को गाली देते हैंः रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये जो बड़े-बड़े नामदार हैं वो इस कामदार को गाली देते हैं. ये कामदार ऐसा है जो हर गाली को पचा जाता है. उन्होंने कहा कि ये मोदी से इसलिए नाराज हैं, क्योंकि मोदी आज देश की जनता के साथ चट्टान की तरह खड़ा है. मोदी ने इनकी लूट की दुकान का शटर गिरा दिया है, इसलिए ये बौखलाए हुए हैं.
सरकार की योजनाओं का किया बखानः पीएम मोदी जनसभा के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया. उन्होंने सभा के दौरान देश में बने शौचालय, पीएम आवास योजना, जनधन खाता समेत कई योजनाओं के जरिए मिले लाभों के बारे में बताया.
क्षेत्र से कमल का संबंध : मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पुष्कर क्षेत्र का संबंध कमल से है. बीजेपी देश के कोने-कोने में कमल खिलाने जा रही है. उन्होंने कहा कि जनता का फैसला वर्षों के भविष्य को तय करता है. देश में कितने बरस तक जोड़-तोड़ की सरकार चली. जोड़-तोड़ की सरकार में स्वार्थ, मजबूरियां होती हैं और इसके चक्कर में देश पीछे छूट जाता है. इसमें घोटालों और आतंक की भी खबरें आती हैं. देश की जनता ने 2014 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई तो समंदर पर बड़े पुल बन रहे हैं. पहाड़ों पर सुरंग बनाकर सीमा की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. वंदे भारत ट्रेन की गति को देखकर विदेशी भी हैरान हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में राजस्थान ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है.
ईआरसीपी पर बोले मोदी : अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना पर कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार के बीच सहमति बन गई है. राजस्थान में पानी का संकट खत्म होने जा रहा है. बीजेपी की सरकार में विकास की रफ्तार तेज हो रही है.
मोदी को गर्भ में पल रहे बच्चे की भी चिंता : मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में कुपोषण का प्रकोप था. नवजात और मातृ मृत्यु दर अधिक थी. आपका बेटा गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी परवाह करता है. मोदी ने योजना का लाभ देने के लिए बैंक में महिलाओं के खाते खुलवाए. उन्होंने कहा कि घर, फ्लैट गाड़ी, खेत, दुकान, व्यापार, पुरुष के नाम पर होता है. पति के बाद बेटे के नाम पर सब कुछ होता है, लेकिन मां-बेटी के नाम कुछ नहीं होता. इसलिए पीएम आवास के घर महिलाओं के नाम पर दिए जा रहे हैं.
ये चुनाव सामान्य नहीं हैः पीएम ने कहा कि देश के इतिहास में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं, जब उस देश के नागरिकों का एक फैसला अगले सैंकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है. 2024 का ये चुनाव ऐसा ही बड़ा अवसर है. ये सामान्य चुनाव नहीं है. उन्होंने कहा कि इतने दशकों से हमारे देश में जोड़-तोड़ वाली सरकारें चल रही थी, गठबंधन की मजबूरियां, हर किसी के अपने स्वार्थ में देश का हित पीछे छूट गए. कांग्रेस के समय में गांव, गरीब, किसान, मजदूर इनका जीना मुश्किल हो गया था. हर दिन अखबारों में या घोटालों की खबरें छपती थी या आतंकी घटनाओं की खबरें आती थीं. उन्होंने कहा कि 2014 से देश में बड़े बदलाव की शुरुआत हुई. मतदाताओं ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार दी.
राजस्थान सरकार के कामों को गिनायाः जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए पेपर लीक, माफियाराज का जिक्र किया. साथ ही सरकार बदलने के बाद भाजपा के शासन में राजस्थान में हो रहे विकास का बखान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न कभी गरीब की परवाह की न कभी वंचितों, शोषितों युवाओं के बारे में सोचा. कांग्रेस के बारे में ये कहा जा सकता है कि 'एक तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा'. पहले अपराधियों और माफियाओं के बेलगाम अपराध की खबरें, पानी की विकराल होती समस्या की खबरें, कांग्रेस की सरकार में लूट की हिस्सेदारी को लेकर सिर फुटव्वल को लेकर खबरें आती थी.
10 साल में जो हुए ट्रेलर हैः पीएम मोदी ने सभा में कहा कि पिछले 10 साल में जो भी कुछ हुआ है वो केवल ट्रेलर है. अभी हमें देश को बहोत आगे लेकर जाना है. उन्होंने कहा कि आपका सपना मोदी का संकल्प है. हमें 2047 तक भारत को विकसित बनाना है. हमें हर प्रकार से भारत को आत्मनिर्भर बनाना है. ये तभी संभव होगा जब देश की आधी आबादी का विस्तार होगा.
प्राण प्रतिष्ठा का किया विरोधः पीएम मोदी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि देश में राम मंदिर बन गया, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा में जाने का विरोध कांग्रेस ने किया. उन्होंने कहा कि कोई आ गया तो उसे कांग्रेस से 6 साल के लिए निकाल दिया है. उन्होंने कहा कि बिना राम के जीवन की कल्पना कर सकते हैं क्या?