ETV Bharat / bharat

यात्रीगण ध्यान दें... भारी बारिश से लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा, कई ट्रेनें कैंसिल, कई हुईं रीशेड्यूल, देखिए लिस्ट - Lalkuan railway traffic - LALKUAN RAILWAY TRAFFIC

Lalkuan railway track submerged in water कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ा है. जहां कई सड़कों भूस्खलन से बंद पड़ी हैं, वहीं लालकुआं में रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया है. इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनें कैंसिल हुई हैं तो कई को दूसरे स्टेशन से चलाया जा रहा है.

Lalkuan railway track
लालकुआं रेलवे स्टेशन (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 8, 2024, 10:14 AM IST

Updated : Jul 8, 2024, 11:51 AM IST

लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा (Video- ETV Bharat)

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले तीन दिनों से भारी बरसात हो रही है. बरसात के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है. लोगों को भी मुसीबत झेलनी पड़ रही है. बारिश इतनी ज्यादा है कि कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं के रेलवे ट्रैक जगमग्न हो चुके हैं.

लालकुआं रेलवे ट्रैक पानी में डूबा: लालकुआं रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में पानी आ जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक पूरी तरह से डूब चुके हैं. रेलवे ट्रैक डूब जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक संचालित होने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी निकालने में जुटा हुआ है. लेकिन भारी बरसात के चलते लगातार रेलवे ट्रैक पर पानी बढ़ रहा है.

कई ट्रेनें रद्द, कई के स्टेशन बदले: रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से सबसे अधिक असर काशीपुर बरेली रेलमार्ग पर पड़ा है. यहां कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोका गया है. भारी बारिश के चलते रेल यातायात बाधित हो गया है. लालकुआं रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पानी में डूब चुका है. इस कारण यहां के ट्रेनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. काशीपुर-कासगंज पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है. काठगोदाम से लखनऊ जाने वाली लखनऊ एक्सप्रेस शॉर्ट टर्म होकर आज पंतनगर से चलेगी. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस काठगोदाम से दिल्ली चलने वाली ट्रेन 2 घंटे लेट से चलेगी. इसके अलावा कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्म किया गया है. काठगोदाम से मुरादाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द हुई है. मुरादाबाद से काठगोदाम आने वाली पैसेंजर ट्रेन शॉर्ट टर्म होकर बाजपुर से वापस जाएगी. लालकुआं से काशीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 05383 निरस्त हुई.

घरों में घुसा पानी: यही नहीं रेलवे ट्रैक का पानी आबादी वाले इलाकों में पहुंच गया है. जिसके चलते कई घरों में पानी घुस गया है. घरों में पानी घुसने से जहां लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है, तो वहीं रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वाले लोग घर छोड़कर रेलवे लाइन के किनारे सुरक्षित चले गए हैं. बारिश का पानी काशीपुर रेलवे ट्रैक से होते हुए लालकुआं के निचले आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहा है. इसके चलते बिन्दुखत्ता क्षेत्र के खेत भी जलमग्न हो गए हैं. बारिश के चलते लोग घरों में कैद हैं.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं में भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त, लालकुआं रेलवे ट्रैक पानी में डूबा, रेल यातायात बाधित

लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा (Video- ETV Bharat)

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले तीन दिनों से भारी बरसात हो रही है. बरसात के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है. लोगों को भी मुसीबत झेलनी पड़ रही है. बारिश इतनी ज्यादा है कि कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं के रेलवे ट्रैक जगमग्न हो चुके हैं.

लालकुआं रेलवे ट्रैक पानी में डूबा: लालकुआं रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में पानी आ जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक पूरी तरह से डूब चुके हैं. रेलवे ट्रैक डूब जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक संचालित होने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी निकालने में जुटा हुआ है. लेकिन भारी बरसात के चलते लगातार रेलवे ट्रैक पर पानी बढ़ रहा है.

कई ट्रेनें रद्द, कई के स्टेशन बदले: रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से सबसे अधिक असर काशीपुर बरेली रेलमार्ग पर पड़ा है. यहां कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोका गया है. भारी बारिश के चलते रेल यातायात बाधित हो गया है. लालकुआं रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पानी में डूब चुका है. इस कारण यहां के ट्रेनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. काशीपुर-कासगंज पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है. काठगोदाम से लखनऊ जाने वाली लखनऊ एक्सप्रेस शॉर्ट टर्म होकर आज पंतनगर से चलेगी. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस काठगोदाम से दिल्ली चलने वाली ट्रेन 2 घंटे लेट से चलेगी. इसके अलावा कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्म किया गया है. काठगोदाम से मुरादाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द हुई है. मुरादाबाद से काठगोदाम आने वाली पैसेंजर ट्रेन शॉर्ट टर्म होकर बाजपुर से वापस जाएगी. लालकुआं से काशीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 05383 निरस्त हुई.

घरों में घुसा पानी: यही नहीं रेलवे ट्रैक का पानी आबादी वाले इलाकों में पहुंच गया है. जिसके चलते कई घरों में पानी घुस गया है. घरों में पानी घुसने से जहां लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है, तो वहीं रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वाले लोग घर छोड़कर रेलवे लाइन के किनारे सुरक्षित चले गए हैं. बारिश का पानी काशीपुर रेलवे ट्रैक से होते हुए लालकुआं के निचले आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहा है. इसके चलते बिन्दुखत्ता क्षेत्र के खेत भी जलमग्न हो गए हैं. बारिश के चलते लोग घरों में कैद हैं.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं में भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त, लालकुआं रेलवे ट्रैक पानी में डूबा, रेल यातायात बाधित

Last Updated : Jul 8, 2024, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.