अररिया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर किशनगंज पहुंचे. वहां से उनकी यात्रा अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड की सीमा में 3 बजकर 35 मिनट में दाखिल हुई. जिले की सीमा चरघरिया में हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान राहुल गांधी अपने न्याय यात्रा बस पर सवार थे. उनका काफिला जोकीहाट पहुंचा तो सड़क किनारे मौजूद हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए और हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया.
लोगों ने फूल बरसा कर किया स्वागतः राहुल गांधी का काफील धीरे-धीरे एनएच 327 ई से गुजरते हुए बैरगाछी की ओर निकला. जहां पहले से ही मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया. उसके बाद उनका काफिला अररिया शहर के जीरो माइल पहुंचा. वहां से राहुल गांधी खुली गाड़ी की छत पर बैठ गए. उनके साथ कदवा के विधायक शकील अहमद खान भी वाहन की छत पर मौजूद थे. जीरो माइल से भारत जोड़ो न्याय यात्रा अररिया शहर की ओर निकाला. सड़क किनारे मौजूद लोगों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. जगह-जगह लोगों ने उन पर फूल बरसाए.
मंगलवार को पूर्णिया जाएगी न्याय यात्राः उसके बाद काफिला 5 बजकर 35 मिनट के करीब शहर के मुख्य चौराहे चांदनी चौक पहुंचा. जहां उन्होंने 5 मिनट के करीब लोगों को संबोधित किया. उसके उपरांत उनका काफिला अररिया के ऐतिहासिक मां खड़गेश्वरी महा काली मंदिर की ओर प्रस्थान कर गया. काली मंदिर पहुंचकर राहुल गांधी ने मां काली के सामने माथा टेका. मंदिर के साधक नानू बाबा के हाथों उपहार स्वरूप एक चित्र लिया. मंदिर के इतिहास की किताब भी ली. इसके उपरांत उनका काफिला एमएलडीपी यादव कॉलेज की ओर प्रस्थान कर गया, जहां रात्रि विश्राम के उपरांत मंगलवार को पूर्णिया के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
"आर्थिक और जाति जनगणना होना बहुत जरूरी है. यह देश का एक्सरे है. जिससे यह पता चल पाएगा के पिछड़ी जाति के और आर्थिक रूप से कमजोर कितने लोग हैं और उनको मदद पहुंचाई जा सकेगी. इस न्याय यात्रा का उद्देश्य भी यही है कि लोगों को न्याय दिलाया जाए. आज मोदी की सरकार कुछ अरबपतियों के हाथ में है, जो देश को चला रहे हैं."- राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद
इसे भी पढ़ेंः 'न्याय योद्धा का हार्दिक अभिनंदन', किशनगंज में बिहार कांग्रेस ने किया राहुल गांधी का जोरदार स्वागत
इसे भी पढ़ेंः पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाई जा रही: राहुल गांधी
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस के 16 विधायक पूर्णिया में मौजूद आज पहुंचेंगे बाकी MLA, अखिलेश सिंह ने टूट की बात को किया खारिज
इसे भी पढ़ेंः नीतीश के जाने की इंडिया गठबंधन को नहीं है चिंता, किशनगंज में बोले जयराम रमेश- 'बदलते रहते हैं इनके रंग'