ETV Bharat / bharat

'मुझसे मेरा नाम पूछा और LOVE YOU बोले' कटिहार में बच्ची को राहुल गांधी ने दिया ऑटोग्राफ - राहुल गांधी ने दिया ऑटोग्राफ

Rahul Gandhi Autograph To Girl: कटिहार की श्रीण कौशर बहुत खुश है. उसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पास बुलाया और काफी देर तक बात की. इस दौरान बच्ची को राहुल ने ऑटोग्राफ भी दिया. श्रीण कौशर ने कहा कि मेरा राहुल गांधी से मिलने का ड्रीम था जो आज पूरा हो गया है.

'मुझसे मेरा नाम पूछा और लव यू बोले' कटिहार में बच्ची को राहुल गांधी ने दिया ऑटोग्राफ
'मुझसे मेरा नाम पूछा और लव यू बोले' कटिहार में बच्ची को राहुल गांधी ने दिया ऑटोग्राफ
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 7:58 PM IST

कटिहार: राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कटिहार की सड़कों पर खुली गाड़ी में बैठकर बुधवार को घूमते नजर आए. इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उसी भीड़ में एक बच्ची अपने हाथ में एक पोस्टर लिए खड़ी थी. इस पोस्टर में लिखा था ड्रीम टू मीट यू एट द रेट राहुल गांधी.

राहुल गांधी ने कटिहार की बच्ची को दिया ऑटोग्राफ: राहुल गांधी की नजर जब उस पोस्टर पर पड़ी तो उसने उस बच्ची को अपने पास बुलाया. राहुल गांधी की खुली गाड़ी में श्रीण को बैठाया गया. इस दौरान राहुल गांधी ने बच्ची से काफी देर तक बात की. बच्ची भी काफी कॉन्फिडेंस के साथ राहुल गांधी के सवालों का जवाब देती दिखी.

श्रीण को लाने के लिए गार्ड को कहते राहुल
श्रीण को लाने के लिए गार्ड को कहते राहुल

राहुल से मिलकर भावुक हुई बच्ची: हालांकि बातचीत के दौरान बच्ची कई बार भावुक भी नजर आई. राहुल गांधी ने बड़े प्यार से श्रीण के कंधे पर हाथ रखा. उसके आंसू पोछे और उसका माथा चूम कर उसे आशीर्वाद दिया. इस दौरान राहुल गांधी ने बच्ची का ड्रीम पूरा करते हुए उसे अपना ऑटोग्राफ भी दिया.

'ड्रीम टू मीट यू एट द रेट राहुल गांधी': श्रीण कौशर ने कहा कि हम गांधी जी के स्टैच्यू के पास खड़े थे. मैंने अपने हाथ में लिया हुआ पोस्टर उन्हें दिखाया. इसमें लिखा है ड्रीम टू मीट यू एट द रेट राहुल गांधी. मंगलवार को भी श्रीण कौशर और उनकी सहेलियों ने राहुल गांधी से मिलने की कोशिश की थी लेकिन भीड़ के कारण राहुल की नजर नहीं पड़ी थी. श्रीण ने कहा कि आज मैं सोच के ही आई थी कि ऑटोग्राफ तो लेकर ही जाना है.

कटिहार में बच्ची को राहुल गांधी ने दिया ऑटोग्राफ

"राहुल गांधी ने अपने बॉडीगार्ड को कहा कि जो बच्ची बोल रही है कि ड्रीम टू मीट यू उसे मेरे पास लेकर आओ. फिर गार्ड मुझे लेकर गए. राहुल गांधी ने मुझे अपने कार के ऊपर बैठाया. मुझसे मेरा नाम पूछे और बोले कि लव यू सो मच डार्लिंग, फिर से हम मिलेंगे. मेरे दोस्त इंदिरा गांधी, चाचा नेहरू, भारत माता और झांसी की रानी बने थे. मेरा ड्रीम था उनसे मिलने का और हम मिल गए."- श्रीण कौशर

कटिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा: बता दें कि राहुल गांधी कटिहार में खुली गाड़ी में सवार होकर लोगों के बीच नजर आए. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लोगों की भीड़ सड़क पर नजर आई. उन्होंने लोगों का अभिवादन हाथ हिलाकर किया. उनके साथ पूर्व कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर और विधायक शकील अहमद खान भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-

राहुल के काफिले पर हमला, कार का शीशा टूटा

'राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता' कांग्रेस नेता के बयान पर JDU का हमला

मुरेठा बांधा.. खटिया पर बैठे राहुल गांधी, किसानों से कहा- 'देश के अन्नदाताओं के साथ होना चाहिए न्याय'

कटिहार: राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कटिहार की सड़कों पर खुली गाड़ी में बैठकर बुधवार को घूमते नजर आए. इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उसी भीड़ में एक बच्ची अपने हाथ में एक पोस्टर लिए खड़ी थी. इस पोस्टर में लिखा था ड्रीम टू मीट यू एट द रेट राहुल गांधी.

राहुल गांधी ने कटिहार की बच्ची को दिया ऑटोग्राफ: राहुल गांधी की नजर जब उस पोस्टर पर पड़ी तो उसने उस बच्ची को अपने पास बुलाया. राहुल गांधी की खुली गाड़ी में श्रीण को बैठाया गया. इस दौरान राहुल गांधी ने बच्ची से काफी देर तक बात की. बच्ची भी काफी कॉन्फिडेंस के साथ राहुल गांधी के सवालों का जवाब देती दिखी.

श्रीण को लाने के लिए गार्ड को कहते राहुल
श्रीण को लाने के लिए गार्ड को कहते राहुल

राहुल से मिलकर भावुक हुई बच्ची: हालांकि बातचीत के दौरान बच्ची कई बार भावुक भी नजर आई. राहुल गांधी ने बड़े प्यार से श्रीण के कंधे पर हाथ रखा. उसके आंसू पोछे और उसका माथा चूम कर उसे आशीर्वाद दिया. इस दौरान राहुल गांधी ने बच्ची का ड्रीम पूरा करते हुए उसे अपना ऑटोग्राफ भी दिया.

'ड्रीम टू मीट यू एट द रेट राहुल गांधी': श्रीण कौशर ने कहा कि हम गांधी जी के स्टैच्यू के पास खड़े थे. मैंने अपने हाथ में लिया हुआ पोस्टर उन्हें दिखाया. इसमें लिखा है ड्रीम टू मीट यू एट द रेट राहुल गांधी. मंगलवार को भी श्रीण कौशर और उनकी सहेलियों ने राहुल गांधी से मिलने की कोशिश की थी लेकिन भीड़ के कारण राहुल की नजर नहीं पड़ी थी. श्रीण ने कहा कि आज मैं सोच के ही आई थी कि ऑटोग्राफ तो लेकर ही जाना है.

कटिहार में बच्ची को राहुल गांधी ने दिया ऑटोग्राफ

"राहुल गांधी ने अपने बॉडीगार्ड को कहा कि जो बच्ची बोल रही है कि ड्रीम टू मीट यू उसे मेरे पास लेकर आओ. फिर गार्ड मुझे लेकर गए. राहुल गांधी ने मुझे अपने कार के ऊपर बैठाया. मुझसे मेरा नाम पूछे और बोले कि लव यू सो मच डार्लिंग, फिर से हम मिलेंगे. मेरे दोस्त इंदिरा गांधी, चाचा नेहरू, भारत माता और झांसी की रानी बने थे. मेरा ड्रीम था उनसे मिलने का और हम मिल गए."- श्रीण कौशर

कटिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा: बता दें कि राहुल गांधी कटिहार में खुली गाड़ी में सवार होकर लोगों के बीच नजर आए. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लोगों की भीड़ सड़क पर नजर आई. उन्होंने लोगों का अभिवादन हाथ हिलाकर किया. उनके साथ पूर्व कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर और विधायक शकील अहमद खान भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-

राहुल के काफिले पर हमला, कार का शीशा टूटा

'राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता' कांग्रेस नेता के बयान पर JDU का हमला

मुरेठा बांधा.. खटिया पर बैठे राहुल गांधी, किसानों से कहा- 'देश के अन्नदाताओं के साथ होना चाहिए न्याय'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.