सूरत: गुजरात में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज चौथा और आखिरी दिन है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल सूरत जिले में प्रवेश कर गई. मंगरोल तालुका के झनखवाव में यात्रा का स्वागत किया गया. राहुल गांधी की यात्रा के स्वागत के लिए हजारों समर्थक जुटे. आज चौथे दिन सूरत से बारडोली होकर तापी पहुचेगी. कांग्रेस नेता और बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर भी बारडोली पहुंचे. स्वराज आश्रम में राज बब्बर को देखने के लिए कांगो कार्यकर्ताओं के अलावा लोगों की भीड़ जमा हो गई.
यह एक ऐतिहासिक भूमि है. यहां से सरदार पटेल का इस देश की आजादी के लिए अभियान शुरू किया था और कांग्रेस के लिए भी महत्वपूर्ण स्थान है. सरदार पटेल ने बारडोली सत्याग्रह यहीं से लड़ा था. उसी इतिहास को दोहराने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर बारडोली पहुंचेंगे.
सूरत से दिल्ली जाएंगे राहुल गांधी: सोनगढ़ में राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद राहुल गांधी सूरत एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी को आज महाराष्ट्र पहुंचना था, लेकिन कल रात के कार्यक्रम में बदलाव के कारण वह अब दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी कल दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे. उसके बाद फिर से महाराष्ट्र में यात्रा शुरू होगी.
यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी ने नर्मदा जिले के 70 सामाजिक संगठनों से मुलाकात की. यह बैठक नर्मदा जिले के कूंवरपारा में आयोजित की गई, जिसमें किसानों, आदिवासियों और दलित मुद्दों पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. भरूच में जनसभा में आप विधायक चैत्रा वसावा भी मौजूद रहीं.
समान न्याय के लिए यात्रा: भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आयोजन किया है. इसकी शुरुआत मणिपुर से हुई. इस यात्रा का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को समान आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक न्याय दिलाना है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि देश के सभी नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा है.
गुजरात के बाहर से भी उमड़े समर्थक: राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा में दूसरे राज्यों से भी लोग शुरू से ही राहुल गांधी के साथ जुड़े हुए हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में केरल, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु से कांग्रेस और राहुल गांधी के कुछ समर्थक शामिल हैं. केरल के वायनाड से राहुल गांधी सांसद हैं.