ETV Bharat / bharat

बिहार,केरल में प्रियंका और राहुल करेंगे 'धुंआधार' रैली, दूसरे चरण के चुनाव पर कांग्रेस का 'फोकस' - Lok sabha electon 2024 - LOK SABHA ELECTON 2024

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार (19 अप्रैल) को है. वहीं कांग्रेस ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान पर अपना फोकस रखा है. खबर के मुताबिक दूसरे चरण के लिए राहुल गांधी बिहार के भागलपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, प्रियंका गांधी 20 अप्रैल को पार्टी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद शशि थरूर के लिए केरल के तिरुवनंतपुरम में एक रैली को संबोधित करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By Amit Agnihotri

Published : Apr 18, 2024, 10:22 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार (19 अप्रैल) को है. इस चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण में कुल 1625 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने दूसरे चरण के चुनावों पर नजरें गड़ा दी हैं. राहुल और प्रियंका बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल में कांग्रेस के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील करेंगे. राहुल 20 अप्रैल को बिहार की भागलपुर सीट से पार्टी के उम्मीदवार अजीत शर्मा के लिए और 21 अप्रैल को सतना सीट से उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. वहीं, प्रियंका गांधी 20 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम, केरल में पार्टी उम्मीदवार और कांग्रेस के कद्दावर नेता शशि थरूर के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगी. प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और उम्मीदवार भूपेश बघेल के लिए चुनाव प्रचार करेंगी.

क्या बोले शकील अहमद खान
कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने ईटीवी भारत को बताया कि बिहार में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार से भागलपुर सीट से उम्मीदवार अजीत शर्मा के चुनावी अभियान का बढ़ावा मिलेगा. भागलपुर सीट कांग्रेस के लिए इस समय प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. क्योंकि यह सीट 20 साल के बाद राजद से गठबंधन करने के बाद कांग्रेस के पास आई है. उन्होंने कहा कि, देश की सबसे पुरानी पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. वहीं, मध्य प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि, राहुल गांधी 21 अप्रैल को सतना में प्रचार करेंगे. यहां वे कांग्रेस के पक्ष में मजबूत अभियान चला रहे हैं.

भागलपुर में अजीत शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे राहुल
अजीत शर्मा का मुकाबला जद-यू नेता और मौजूदा सांसद अजय कुमार मंडल से है, जिनके लिए 2024 का चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है। भागलपुर सीट 20 साल के अंतराल के बाद राजद के साथ गठबंधन में कांग्रेस के पास आई है और सबसे पुरानी पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. मध्य प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को बताया, "राहुल गांधी 21 अप्रैल को सतना में प्रचार करेंगे. हम एक मजबूत अभियान चला रहे हैं." सतना में कांग्रेस बनाम बीजेपी की है. वहीं बसपा भी मैदान में है. यहां से बीएसपी ने नारायण त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाकर चुनाव के मैदान में उतारा है. यहां से कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा मौजूदा विधायक हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के गणेश सिंह से हैं. गणेश सिंह 2004 से इस सीट पर चुनाव जीतते आ रहे हैं. बसपा ने इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर देने के लिए दो ओबीसी प्रतिद्वंदियों के खिलाफ एक ब्राह्मण उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. सतना में इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है. इसी विषय पर पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि जनरल सीट पर एससी के वोट भी महत्वपूर्ण होते दिखाई दे रहे हैं.

प्रियंका गांधी शशि थरूर के लिए चुनाव प्रचार करेंगी
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी 20 अप्रैल को पार्टी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद शशि थरूर के लिए केरल के तिरुवनंतपुरम में एक रैली को संबोधित करेंगी. थरूर 2009 से इस सीच से चुनाव जीत रहे हैं. उनका त्रिकोणीय मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और सीपीआई के पन्नियन रवींद्रन से है. इस विषय पर केरल के प्रभारी एआईसीसी सचिव पी विश्वनाथन ने ईटीवी भारत को बताया, 'तिरुवनंतपुरम के अलावा, प्रियंका गांधी चलाकुडी और पथानामथिट्टा सीटों पर भी रैलियों को संबोधित करेंगी.' वहीं 21 अप्रैल को प्रियंका राजनांदगांव से प्रत्याशी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन से मौजूदा विधायक भूपेश बघेल के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगी. बघेल, जिनके लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गई है, उन्हें भाजपा के मौजूदा सांसद संतोष पांडे के खिलाफ खड़ा किया गया है. बता दें कि, बघेल को कांग्रेस की पहली लिस्ट में टिकट दिया गया था. बघेल अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए प्रतिदिन कई गांवों को कवर करते पूरी शिद्दत से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. खबर के मुताबिक, प्रियंका उसी दिन नक्सल प्रभावित कांकेर में एक रैली को भी संबोधित करेंगी. कांकेर से कांग्रेस उम्मीदवार बीरेश ठाकुर का मुकाबला भाजपा के भोजराज नाग से है. कांकेर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच खींचतान शुरू हो गई है. पूर्व सीएम बघेल ने फर्जी मुठभेड़ों के लिए भाजपा की आलोचना की, जबकि बीजेपी ने संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने के लिए विपक्ष पर तंज कसा. राज्य इकाई के प्रमुख दीपक बैज ने कहा कि बघेल की टिप्पणी को भाजपा द्वारा तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का आगाज कल, 102 सीटों पर होगी वोटिंग, एक नजर में देखिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार (19 अप्रैल) को है. इस चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण में कुल 1625 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने दूसरे चरण के चुनावों पर नजरें गड़ा दी हैं. राहुल और प्रियंका बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल में कांग्रेस के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील करेंगे. राहुल 20 अप्रैल को बिहार की भागलपुर सीट से पार्टी के उम्मीदवार अजीत शर्मा के लिए और 21 अप्रैल को सतना सीट से उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. वहीं, प्रियंका गांधी 20 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम, केरल में पार्टी उम्मीदवार और कांग्रेस के कद्दावर नेता शशि थरूर के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगी. प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और उम्मीदवार भूपेश बघेल के लिए चुनाव प्रचार करेंगी.

क्या बोले शकील अहमद खान
कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने ईटीवी भारत को बताया कि बिहार में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार से भागलपुर सीट से उम्मीदवार अजीत शर्मा के चुनावी अभियान का बढ़ावा मिलेगा. भागलपुर सीट कांग्रेस के लिए इस समय प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. क्योंकि यह सीट 20 साल के बाद राजद से गठबंधन करने के बाद कांग्रेस के पास आई है. उन्होंने कहा कि, देश की सबसे पुरानी पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. वहीं, मध्य प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि, राहुल गांधी 21 अप्रैल को सतना में प्रचार करेंगे. यहां वे कांग्रेस के पक्ष में मजबूत अभियान चला रहे हैं.

भागलपुर में अजीत शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे राहुल
अजीत शर्मा का मुकाबला जद-यू नेता और मौजूदा सांसद अजय कुमार मंडल से है, जिनके लिए 2024 का चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है। भागलपुर सीट 20 साल के अंतराल के बाद राजद के साथ गठबंधन में कांग्रेस के पास आई है और सबसे पुरानी पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. मध्य प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को बताया, "राहुल गांधी 21 अप्रैल को सतना में प्रचार करेंगे. हम एक मजबूत अभियान चला रहे हैं." सतना में कांग्रेस बनाम बीजेपी की है. वहीं बसपा भी मैदान में है. यहां से बीएसपी ने नारायण त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाकर चुनाव के मैदान में उतारा है. यहां से कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा मौजूदा विधायक हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के गणेश सिंह से हैं. गणेश सिंह 2004 से इस सीट पर चुनाव जीतते आ रहे हैं. बसपा ने इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर देने के लिए दो ओबीसी प्रतिद्वंदियों के खिलाफ एक ब्राह्मण उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. सतना में इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है. इसी विषय पर पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि जनरल सीट पर एससी के वोट भी महत्वपूर्ण होते दिखाई दे रहे हैं.

प्रियंका गांधी शशि थरूर के लिए चुनाव प्रचार करेंगी
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी 20 अप्रैल को पार्टी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद शशि थरूर के लिए केरल के तिरुवनंतपुरम में एक रैली को संबोधित करेंगी. थरूर 2009 से इस सीच से चुनाव जीत रहे हैं. उनका त्रिकोणीय मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और सीपीआई के पन्नियन रवींद्रन से है. इस विषय पर केरल के प्रभारी एआईसीसी सचिव पी विश्वनाथन ने ईटीवी भारत को बताया, 'तिरुवनंतपुरम के अलावा, प्रियंका गांधी चलाकुडी और पथानामथिट्टा सीटों पर भी रैलियों को संबोधित करेंगी.' वहीं 21 अप्रैल को प्रियंका राजनांदगांव से प्रत्याशी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन से मौजूदा विधायक भूपेश बघेल के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगी. बघेल, जिनके लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गई है, उन्हें भाजपा के मौजूदा सांसद संतोष पांडे के खिलाफ खड़ा किया गया है. बता दें कि, बघेल को कांग्रेस की पहली लिस्ट में टिकट दिया गया था. बघेल अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए प्रतिदिन कई गांवों को कवर करते पूरी शिद्दत से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. खबर के मुताबिक, प्रियंका उसी दिन नक्सल प्रभावित कांकेर में एक रैली को भी संबोधित करेंगी. कांकेर से कांग्रेस उम्मीदवार बीरेश ठाकुर का मुकाबला भाजपा के भोजराज नाग से है. कांकेर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच खींचतान शुरू हो गई है. पूर्व सीएम बघेल ने फर्जी मुठभेड़ों के लिए भाजपा की आलोचना की, जबकि बीजेपी ने संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने के लिए विपक्ष पर तंज कसा. राज्य इकाई के प्रमुख दीपक बैज ने कहा कि बघेल की टिप्पणी को भाजपा द्वारा तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का आगाज कल, 102 सीटों पर होगी वोटिंग, एक नजर में देखिए पूरी डिटेल

Last Updated : Apr 18, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.