रायबरेली: यूपी के रायबरेली में इन दिनों एक गिरोह सक्रिय है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं, जो चूड़ियां बेचने के बहाने घर की रेकी करती थीं. इसके बाद उनके गिरोह के सदस्य चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये दतिया के पारदी गैंग की सदस्य बताए जा रहे हैं.
रायबरेली पुलिस ने जिन 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने 5 थाना क्षेत्र में 7 चोरियों और टप्पेबाजी की घटनाएं करने की बात स्वीकार की है. गिरोह की महिला सदस्य चूड़ियां बेचने के बहाने आपके घर की पूरी भौगोलिक स्थिति अपने दिमाग में उकेर लेती थीं, फिर गैंग को सटीक जानकारी देती थीं.
पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के दतिया के रहने वाले चोरों का यह गैंग पारदी गैंग के नाम से संचालित है. पुलिस पिछले दिनों लालगंज थाना इलाके में ज्वेलरी शॉप से बैग लेकर भागे टप्पेबाजों की तलाश में जुटी थी. इसी कोशिश में ये महिलाएं पकड़ी गईं. पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचे और चोरी का सामान व नकदी बरामद किया है.
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि चूड़ियों की फेरी लगाने वाली महिलाएं घर-घर जाकर रेकी किया करती थीं. वह एक गुप्त भाषा में आवाज निकालकर अपने पुरुष सदस्यों को बता दिया करती थीं. मोटरसाइकिल से पुरुष उस घर में जाकर चोरी को अंजाम दिया करते थे.
हाल ही में लालगंज में गैंग के तीन लोग नोटों से भरा बैग लेकर भागे थे. एसओजी और लालगंज पुलिस ने तीनों को पकड़ा तो उनकी सहायता से पूछताछ में उनके गिरोह के अन्य सदस्य को भी हमने गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने लालगंज, सरेनी गदागंज, बछरावां और सलोन थाना क्षेत्र में चोरियों का अंजाम दिया था.
गिरोह के सदस्य मध्यप्रदेश के जनपद कटनी व दतिया का रहने वाले हैं जो दूसरे प्रदेश के जिलों में जाकर अपराध को अंजाम देते थे, फिर वापस अपने प्रदेश में चले जाते थे. अन्य शहरों में इनके आपराधिक रिकॉर्ड तलाशे जा रहे हैं. इसमें महिला सदस्य भी शामिल थीं, जो चोरी के माल को विशेष प्रकार के वस्त्र के अंदर छुपा के रखती थीं, जिनकी तलाश की जा रही है.
पकड़े गए आठ लोगों में अभिषेक मोगिया, राजीव मोगिया, कोहिनूर मोगिया, गुल्लू मोगिया, नीतीश मोगिया, सुजीत मोगिया, जीतू मोगिया व इन्कु मोगिया शामिल हैं. ये सभी जनपद दतिया, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी के निजी स्कूल में टीचर ने तिलक-कलावा लगाकर आने से रोका; BSA ने बैठाई जांच