लखनऊ: पंजाब के कपूरथला का वांछित कुख्यात अपराधी अमनदीप सिंह को एटीएस ने राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना इलाके के सरदारी खेड़ा से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के इनपुट पर यूपी एटीएस ने की है. कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश में जुटी थी. अमनदीप सिंह काफी समय से लखनऊ में ही छुपकर रह रहा था.
आईजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने एटीएस से जानकारी साझा की थी कि, पंजाब से हत्या सहित कई जघन्य अपराधों में संलिप्त कुख्यात अपराधी अमनदीप सिंह वहां से फरार होकर लखनऊ में छिपा हुआ है. पंजाब पुलिस के मुताबिक, अमनदीप एक पुलिस कर्मी की हत्या में भी वांछित है. पंजाब पुलिस के इनपुट के आधार पर यूपी एटीएस ने एक टीम गठित की और अमनदीप की लोकेशन ट्रेस की गई.
आईजी एटीएस ने बताया कि, अमनदीप को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने के बाद पंजाब ले जाया जाएगा. जहां संबंधित न्यायालय के सामने पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आईजी एटीएस ने बताया कि अमनदीप किस इरादे से लखनऊ में आकर छुपा था. इसकी एटीएस जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, 36 वर्षीय अमन दीप पंजाब के संगरूर जिले के सदर धुरी थाना क्षेत्र स्थित बाबनपुर का रहने वाला है. वर्तमान में पंजाब के रूपनगर जिले के चमकौर साहेब स्थित भुरारे रोड पर भी रह रहा था. पंजाब पुलिस को बरनाला जिले के माहिलकला, जालंधर जिले के रामा मंडी और कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी रोड थाने में दर्ज कई मामलों में इसकी तलाश थी.
ये भी पढ़ें:करोड़ों की ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पांच राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश