चंडीगढ़: संगरूर की एक जेल में शुक्रवार को कैदियों के बीच हुई झड़प में दो कैदियों की मौत हो गई. इस झड़प में कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस वजह से झड़प हुई. जिसमें चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की मौत हो गई.
संगरूर के सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर ने संवाददाताओं से कहा कि जिला जेल से चार मरीजों (कैदियों) को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से दो को मृत लाया गया था. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पटियाला रेफर किया गया है. डॉ. करणदीप काहेल ने कहा कि उनमें से दो को मृत लाया गया और दो अन्य की हालत गंभीर है.
डॉक्टर ने कहा कि हर्ष और धर्मेंद्र को मृत लाया गया जबकि गगनदीप सिंह और मोहम्मद सहवाज घायल हैं. उन्होंने बताया कि सिंह और सहवाज की पीठ, सिर, हाथ और कान पर किसी नुकीली चीज से चोटें आई हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मामला गैंग वार या आपसी रंजिश का भी हो सकता है. इस घटना के बाद जेल के अंदर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दोनों गुटों के कैदियों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है.
ये भी पढ़ें
|