चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने बेटी को जन्म दिया है. बेटी का जन्म मोहाली के एक निजी अस्पताल में हुआ. बताया जाता है कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है. अस्पताल में सीएम के परिवार के सदस्य भी मौजूद हैं. साथ ही डॉक्टरों द्वारा पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
बता दें कि भगवंत मान ने 26 जनवरी को इस संबंध में पहले ही खुशखबरी दी थी. उन्होंने कहा था कि वह एक निजी जानकारी शेयर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि वह पिता बनने वाले हैं. जानकारी के अनुसार पंजाब के सीएम मान ने फेसबुक के जरिए ये खुशी शेयर की है. मान ने लिखा कि भगवान ने उपहारस्वरूप उन्हें बेटी दिया है.
जानकारी के अनुसार मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उनकी पत्नी भर्ती थी. गौरतलब है कि गुरप्रीत कौर भगवंत मान की दूसरी पत्नी हैं. पहली पत्नी से दो बच्चे हैं. पहली पत्नी और उनके बच्चे भगवंत मान के साथ नहीं रहते हैं. उनका एक बेटा और एक बेटी है. बताया जाता है कि भगवंत मान की गुरप्रीत कौर से शादी धूम-धाम से सात जुलाई 2022 को हुई थी. इस शादी में बड़े-बड़े नेता शामिल हुए थे. इसमें खासकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी पहुंचे थे. उनकी पत्नी मूल रूप से हरियाणा के पिहोवा की रहने वाली हैं और पेशे से डॉक्टर हैं.
2019 में हुई थी दोनों की मुलाकात: गुरप्रीत कौर की 3 बहनें है. 2013 में गुरप्रीत कौर ने अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया. 2017 में उन्होंने डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की. 2019 में उनकी मुलाकात पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान से हुई. भगवंत मान उस समय संगरूर से लोकसभा सदस्य थे.