चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी के बाद पंजाब की एक और मंत्री की रविवार को शादी हो गई. कैबिनेट मंत्री अनमोल गनन मान आज शादी के बंधन में बंध गईं. उनकी शादी शहबाज सिंह सोही के साथ जीरकपुर गुरुद्वारा नाभा साहिब में हुई. शहबाज सिंह एक वकील हैं. वह हाईकोर्ट में वकालत करते हैं.
उनकी शादी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. वे दोनों शादी के कपड़ों में खूबसूरत दिख रहे हैं. शहबाज सिंह शेरवानी पहने हैं. उन्होंने गुलाबी पगड़ी लगा रखी है. अनमोल गगन गुलाबी रंग के लहंगे में दिखीं. शादी समारोह में ज्यादा तड़क-भड़क देखने को नहीं मिला.
आपको बता दें कि अनमोल गनन पंजाबी गायिका हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय रहे हैं. अनमोल गगन मान का परिवार मूल रूप से मनसा जिले का रहने वाला है. वैसे, उनका ज्यादातर समय चंडीगढ़ और मोहाली में बीता है. उन्होंने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से पूरी की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने एक के बाद एक कई पंजाबी एल्बम में काम किया. अनमोल गगन मान ने राजनीति में कदम रखा और 2022 में पहली बार खरड़ से विधानसभा चुनाव जीता. चुनाव के दौरान उन्होंने अकाली दल के उम्मीदवार रणजीत सिंह गिल को हराया.
आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनते ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया. वह पर्यटन विभाग संभाल रही हैं. अनमोल गगन मान ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक अभियान गीत भी बनाया था. अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव प्रचार के लिए खरड़ आए थे और उन्होंने अनमोल गगन मान के लिए वोट भी मांगे. शहबाज बिजनेस परिवार से हैं.
जब से आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनी है, तब से कई मंत्रियों ने शादी की है. सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 7 जुलाई 2022 को डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी की. उसके बाद पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने 25 मार्च 2023 को आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव से शादी की. कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भी 7 नवंबर 2023 को गुरवीन कौर से शादी की.
ये भी पढ़ें : 'भगवंत मान के हाथ से जल्द छिन जाएगी CM की कुर्सी', सुनील जाखड़ ने की भविष्यवाणी