ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हत्याओं के विरोध में जम्मू में प्रदर्शन

Protest in Jammu,जम्मू में यूपी के संभल में हुई हत्या के विरोध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Protest in Jammu against the killings in Sambhal, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हत्याओं के विरोध में जम्मू में विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2024, 3:11 PM IST

जम्मू: उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई हत्याओं के विरोध में स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए शनिवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया.पीड़ितों के लिए न्याय और लोगों के हत्यारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी जम्मू के सुंजवान जलालाबाद चौक पर एकत्र हुए.

हालांकि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मुख्य सड़क की ओर बढ़ने के दौरान रोक लिया. इसकी वजह से गतिरोध पैदा हो गया. इस पर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की. साथ ही घटना की निंदा करते हुए तथा सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए तख्तियां दिखाईं.

संभल हत्याकांड के लिए न्याय की मांग के अलावा, प्रदर्शनकारियों ने अजमेर शरीफ दरगाह के प्रस्तावित सर्वेक्षण का भी कड़ा विरोध किया और इसे धार्मिक भावनाओं पर हमला बताया. इस अवसर पर एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "ऐसी कार्रवाई अनावश्यक विभाजन पैदा करती हैं और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ती हैं. उन्होंने सरकार से इस योजना को तुरंत रोकने की मांग की." इस दौरान विभिन्न नागरिक समाज समूहों के नेताओं ने सभा को संबोधित किया.

वक्ताओं ने सरकार से पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने, प्रतिष्ठित दरगाह का सर्वेक्षण रोकने तथा मस्जिद सर्वेक्षण विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश में नागरिकों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने का अनुरोध किया. वहीं जम्मू के सुजवां बठिंडी स्थित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ पुलिस की कई जगहों पर छापेमारी

जम्मू: उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई हत्याओं के विरोध में स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए शनिवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया.पीड़ितों के लिए न्याय और लोगों के हत्यारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी जम्मू के सुंजवान जलालाबाद चौक पर एकत्र हुए.

हालांकि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मुख्य सड़क की ओर बढ़ने के दौरान रोक लिया. इसकी वजह से गतिरोध पैदा हो गया. इस पर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की. साथ ही घटना की निंदा करते हुए तथा सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए तख्तियां दिखाईं.

संभल हत्याकांड के लिए न्याय की मांग के अलावा, प्रदर्शनकारियों ने अजमेर शरीफ दरगाह के प्रस्तावित सर्वेक्षण का भी कड़ा विरोध किया और इसे धार्मिक भावनाओं पर हमला बताया. इस अवसर पर एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "ऐसी कार्रवाई अनावश्यक विभाजन पैदा करती हैं और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ती हैं. उन्होंने सरकार से इस योजना को तुरंत रोकने की मांग की." इस दौरान विभिन्न नागरिक समाज समूहों के नेताओं ने सभा को संबोधित किया.

वक्ताओं ने सरकार से पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने, प्रतिष्ठित दरगाह का सर्वेक्षण रोकने तथा मस्जिद सर्वेक्षण विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश में नागरिकों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने का अनुरोध किया. वहीं जम्मू के सुजवां बठिंडी स्थित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ पुलिस की कई जगहों पर छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.