ETV Bharat / bharat

रायबरेली में प्रियंका गांधी बोलीं- राममंदिर में ताला लगने की बात एकदम झूठ, ओवैसी भाजपा की बी टीम - Priyanka Gandhi in Rae Bareli

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Priyanka Gandhi in Rae Bareli) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओवैसी भाजपा की बी टीम हैं.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 4:39 PM IST

रायबरेली पहुंचीं प्रियंका गांधी
रायबरेली पहुंचीं प्रियंका गांधी (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)
रायबरेली पहुंचीं प्रियंका गांधी. (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)

रायबरेली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुंशीगंज स्थित किसान शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री को मेनिफेस्टो पढ़ने की सलाह दी. प्रियंका गांधी ने कहा कि रोज-रोज हम लोग ही मुद्दों पर बात कर रहे हैं. महंगाई, बेरोजगारी इसी पर ही हम बात कर रहे हैं. मंदिर में ताला लगने को लेकर कहा कि यह एकदम झूठ है. कांग्रेस ने पहले ही कह दिया था जो निर्णय आएगा उसका सभी पालन करेंगे.

उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन ने पहले ही कहा कि अगर ऐसी कोई स्थिति आए तो सब लोग बैठकर आपस में तय करेंगे. मुद्दे हैं, मुद्दे क्यों नहीं हैं. महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार व किसानों की समस्याएं सबसे बड़े मुद्दे हैं. किसानों की समस्याओं पर डिबेट क्यों नहीं करते हैं? AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी भाजपा की बी टीम हैं. यह बात चुनाव में स्पष्ट हो गई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार, जो उनके नेता हैं, वह महिलाओं के पक्ष में कभी नहीं खड़े हुए. जब महिला ओलंपिक का मेडल लेकर आई तो पीएम मोदी ने उनको बुलाकर चाय पी, फोटो खिंचवाई. मीडिया ने कहा मोदी हैं तो मुमकिन है. और जब इन महिला खिलाड़ियों ने सड़क पर बैठकर आंदोलन किया और जब इन महिलाओं ने कहा कि हमारे साथ अत्याचार हुआ है तो किसी ने उसको पूछा नहीं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि मैं अपने परिवार के बारे में चुप रहूं या शर्मिंदा हूं, मैं क्यों चुप रहूं या क्यों शर्मिंदा हूं? मुझे अपने परिवार पर गर्व है. इंदिरा गांधी ने देश के लिए इतना कुछ किया. इंदिरा गांधी की शहादत, राजीव गांधी की शहादत पर गर्व है. इंदिरा गांधी मेरी दादी हैं. राजीव गांधी मेरे पिता, क्यों चुप रहूं. मैं अपने भाषणों में कहती रहती हूं कि बाहर से ऐसा लगता है लोग कहते हैं परिवारवाद है तो कोई भी क्या शहादत दे देगा.

राहुल-अखिलेश 12 मई को राजधानी में करेंगे हैं चुनावी सभा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा प्रमुख अखिलेश यादव 'इंडी' गठबंधन के तहत 12 मई को राजधानी लखनऊ में चुनावी सभा करेंगे. पार्टी की तरफ से मिली सूचना के अनुसार, 12 मई को लखनऊ और बाराबंकी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की रैली होगी. प्रदेश कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर चुनावी सभा की जानकारी दी गई है, लेकिन समय को लेकर अभी सूचना कंफर्म नहीं किया गया. पार्टी नेताओं के अनुसार, राजधानी में चुनावी सभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

कांग्रेस नेताओं के अनुसार, दोनों नेता लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि 10 मई को कन्नौज व कानपुर में चुनावी सभाओं के बाद राजधानी में चुनावी सभा कराने का कार्यक्रम है. इसके एक दिन बाद लखनऊ, मोहनलालगंज और बाराबंकी लोकसभा में भी चुनावी सभा कराने की तैयारी चल रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, तीन चरणों के मतदान के बाद इंडी गठबंधन बाकी चरणों के चुनाव में गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने के लिए बूथ स्तर पर पकड़ बनाने में जुट गया है. गठबंधन में शामिल नेताओं व कार्यकर्ताओं को आपसी समन्वय बनाकर चुनावी रणनीति पर कार्य करने को कहा गया है.


यह भी पढ़ें : अखिलेश बोले- भाजपाइयों ने मंदिर धोया, जनता वोट डाल-डालकर ऐसा धोएगी कि दोबारा नहीं लौटेंगे - Akhilesh Yadav Attacked BJP

यह भी पढ़ें : अखिलेश बोले-हार के डर से आकाश आनंद को हटाया, मायावती का पलटवार-अपना चाल-चरित्र देखे सपा - Lok Sabha Election 2024

रायबरेली पहुंचीं प्रियंका गांधी. (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)

रायबरेली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुंशीगंज स्थित किसान शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री को मेनिफेस्टो पढ़ने की सलाह दी. प्रियंका गांधी ने कहा कि रोज-रोज हम लोग ही मुद्दों पर बात कर रहे हैं. महंगाई, बेरोजगारी इसी पर ही हम बात कर रहे हैं. मंदिर में ताला लगने को लेकर कहा कि यह एकदम झूठ है. कांग्रेस ने पहले ही कह दिया था जो निर्णय आएगा उसका सभी पालन करेंगे.

उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन ने पहले ही कहा कि अगर ऐसी कोई स्थिति आए तो सब लोग बैठकर आपस में तय करेंगे. मुद्दे हैं, मुद्दे क्यों नहीं हैं. महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार व किसानों की समस्याएं सबसे बड़े मुद्दे हैं. किसानों की समस्याओं पर डिबेट क्यों नहीं करते हैं? AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी भाजपा की बी टीम हैं. यह बात चुनाव में स्पष्ट हो गई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार, जो उनके नेता हैं, वह महिलाओं के पक्ष में कभी नहीं खड़े हुए. जब महिला ओलंपिक का मेडल लेकर आई तो पीएम मोदी ने उनको बुलाकर चाय पी, फोटो खिंचवाई. मीडिया ने कहा मोदी हैं तो मुमकिन है. और जब इन महिला खिलाड़ियों ने सड़क पर बैठकर आंदोलन किया और जब इन महिलाओं ने कहा कि हमारे साथ अत्याचार हुआ है तो किसी ने उसको पूछा नहीं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि मैं अपने परिवार के बारे में चुप रहूं या शर्मिंदा हूं, मैं क्यों चुप रहूं या क्यों शर्मिंदा हूं? मुझे अपने परिवार पर गर्व है. इंदिरा गांधी ने देश के लिए इतना कुछ किया. इंदिरा गांधी की शहादत, राजीव गांधी की शहादत पर गर्व है. इंदिरा गांधी मेरी दादी हैं. राजीव गांधी मेरे पिता, क्यों चुप रहूं. मैं अपने भाषणों में कहती रहती हूं कि बाहर से ऐसा लगता है लोग कहते हैं परिवारवाद है तो कोई भी क्या शहादत दे देगा.

राहुल-अखिलेश 12 मई को राजधानी में करेंगे हैं चुनावी सभा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा प्रमुख अखिलेश यादव 'इंडी' गठबंधन के तहत 12 मई को राजधानी लखनऊ में चुनावी सभा करेंगे. पार्टी की तरफ से मिली सूचना के अनुसार, 12 मई को लखनऊ और बाराबंकी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की रैली होगी. प्रदेश कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर चुनावी सभा की जानकारी दी गई है, लेकिन समय को लेकर अभी सूचना कंफर्म नहीं किया गया. पार्टी नेताओं के अनुसार, राजधानी में चुनावी सभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

कांग्रेस नेताओं के अनुसार, दोनों नेता लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि 10 मई को कन्नौज व कानपुर में चुनावी सभाओं के बाद राजधानी में चुनावी सभा कराने का कार्यक्रम है. इसके एक दिन बाद लखनऊ, मोहनलालगंज और बाराबंकी लोकसभा में भी चुनावी सभा कराने की तैयारी चल रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, तीन चरणों के मतदान के बाद इंडी गठबंधन बाकी चरणों के चुनाव में गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने के लिए बूथ स्तर पर पकड़ बनाने में जुट गया है. गठबंधन में शामिल नेताओं व कार्यकर्ताओं को आपसी समन्वय बनाकर चुनावी रणनीति पर कार्य करने को कहा गया है.


यह भी पढ़ें : अखिलेश बोले- भाजपाइयों ने मंदिर धोया, जनता वोट डाल-डालकर ऐसा धोएगी कि दोबारा नहीं लौटेंगे - Akhilesh Yadav Attacked BJP

यह भी पढ़ें : अखिलेश बोले-हार के डर से आकाश आनंद को हटाया, मायावती का पलटवार-अपना चाल-चरित्र देखे सपा - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.