वाराणसीः देव दीपावली का मौका ऐसे में बनारस में बड़ी संख्या में पर्यटक आना चाहते हैं. मगर पर्यटकों के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है कि वह बनारस में किस तरीके के टूर पैकेज (Banaras Tour Packages) की बुकिंग करें, साथ ही कैसे वह बनारस में देव दीपावली का त्यौहार मनाएं, तो उसको लेकर ट्रैवल एजेंट के जरिए भी अलग-अलग तरीके की पैकेज तैयार किए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड 3 नाइट 4 डे के पैकेज की है. जिसमें न्यूनतम 10,000 से लेकर के 30,000 तक के पैकेज पर्यटक न सिर्फ बनारस घूम सकते हैं. बल्कि वह अपने देव दीपावली को और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं.
इस बार 12 लाख दीयों से रोशन होंगे घाटः देव दीपावली का त्योहार वाराणसी के लिए बेहद खास होता है. इस दिन देश ही नहीं बल्कि विश्व के अलग-अलग कोनों से काशी में देवताओं का स्वागत करने के लिए लोग आते हैं.इस बार 12 लाख दीयों से काशी के घाटों को रौशन किया जाएगा. यही नहीं साउंड एंड लाइट शो, फायरक्रैकर शो, लेजर शो के जरिए इस त्यौहार को और भी ज्यादा खास बनाया जाएगा.बीते साल जहां देव दीपावली पर 7 लाख से ज्यादा पर्यटक काशी आए थे तो वही इस बार यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में अभी से ही होटल व नावों की बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है. 80 फ़ीसदी से ज्यादा होटल बनारस में बुक हो चुके हैं. लेकिन देव दीपावली देखने के लिए बनारस आने वाले पर्यटकों के पास अभी भी मौका है, वो भी महज 10 से 40,000 के बजट में बनारस घूम सकते हैं. साथ ही देव दीपावली का त्यौहार मना सकते हैं. इसके लिए वह ट्रैवल एजेंट का सहारा ले सकते हैं या फिर खुद से ही यूपी टूरिज्म की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन होटल की बुकिंग कर सकते हैं.
ऐसे करें दीपावली में बुकिंगः टूर पैकेज के बारे में ट्रैवेल से जुड़े अभिषेक सिंह बताते हैं कि, देव दीपावली की बात कर ली जाए तो इस मौके पर देश दुनिया के पर्यटक वाराणसी आते हैं. इस वजह से इस दिन होटल से लेकर के बजड़े तक की बुकिंग पहले ही हो जाती है और इनकी कीमतें भी ज्यादा होती है. पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए ही टूर पैकेज बनाए गए हैं जिसमें देव दीपावली के 2 डे, थ्री नाईट,4 डे के पैकेज बनाये गए है, इसमें महज 20 से 40,000 के अंदर देशी विदेशी मेहमान अपनी बुकिंग करा सकते हैं.
ये भी पैकेज में शामिलः इस पैकेज में दो दिन वाराणसी भ्रमण के साथ देव दीपावली के दिन सबसे पहले पर्यटकों को सुबह में गंगा स्नान दिखाया जाता है. उसके बाद घाट वॉक कराया जाता है. इसमे मंदिरों के दर्शन की भी सुविधा रहती है.इसके साथ ही 3 बजे शाम से लाइव देव दीपावली दिखाई जाती है. जिसमें शाम को दीपक जलाना से लेकर के फायरक्रैकर शो,लेजर शो, साउंड एंड लाइट शो वह अन्य अलग-अलग तरीके की जो भी एक्टिविटी होती है उन सब से पर्यटकों को रूबरू कराया जाता है.
80 फीसदी बुकिंग मगर अब भी है मौकाः उन्होंने बताया कि, यदि इस बार बुकिंग की बात कर ले तो 80 फ़ीसदी से ज्यादा होटल बुक हो चुके हैं. इसमें 3 स्टार से लेकर के फाइव स्टार व गंगा किनारे के सभी होटल शामिल है. वर्तमान समय में सिर्फ शहर में और छोटे होटल, गेस्ट हाउस में ही कमरे बचे हुए हैं.उन्होंने बताया कि यदि बुकिंग की बात कर ली जाए तो अब तक देव दीपावली के लिए अमेरिका, यूरोप व इंग्लैंड सबसे ज्यादा बुकिंग आई है. इसमें लगभग पांच ग्रुप इसके साथ 20 से ज्यादा छोटे ग्रुप भी शामिल है. वही डोमेस्टिक में भी इंडिविजुअली बड़ी संख्या में लोग देव दीपावली के लिए बुकिंग कर रहे हैं.
सामान्य दिनों में ये है वाराणसी का पैकेजः ट्रैवल ऑपरेटर अभिषेक सिंह ने बताया कि यदि आप सामान्य दिनों में वाराणसी का प्लान कर रहे हैं तो महज 10000 के अंदर ही बनारस में दो दिन से रह सकते हैं, जिसमें आपको बोटिंग, ट्रांसपोर्टेशन और गाइड की सुविधा मिलती है. यह एक बेसिक पैकेज है. इसके साथ ही यदि आप 4 नाइट फाइव डेज का पैकेज लेते हैं तो इसमें वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या तीनों सर्किट में पर्यटकों को घुमाया जाता है. सामान्य दिनों में 20000 पर पर्सन इसका का चार्ज होता है.
इन भ्रम से रहे दूरः इन्बॉण्ड टूरिज्म से जुड़े उत्कर्ष बताते हैं कि कोई भी पर्यटक बनारस में आकर के ठहरना रुकना घूमना चाहते हैं तो उनके लिए सबसे बेहतरीन सुविधा है कि वह बनारस में किसी ट्रैवल एजेंट के जरिए ही पहली बार विजिट करें. इससे उनको कई सारे फायदे होंगे. पहले तो यह कि उनके जेब पर बजट भारी नहीं पड़ेगा, दूसरा उन्हें बनारस के हर अलग-अलग हिस्से की जानकारी हो जाएगी. उसके बाद यदि वह कभी काशी आते हैं तो इंडिविजुअल यहां रहकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं.
ऑनलाइन बुकिंग जरा संभलकरः उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग करने में फ्रॉड का सामना करना पड़ता है, इसके साथ यदि वह अनऑथराइज्ड गाइड को लेते हैं तो वह न सिर्फ उनसे अत्यधिक पैसे लेता है. बल्कि उन्हें सही जानकारी भी नहीं देता. वह कहते हैं कि यदि वह अकेले बिना किसी ट्रैवल एजेंट के भी आते हैं तो उन्हें गाइड अपने साथ रखना चाहिए. एक ऑथराइज्ड गाइड का चार्ज प्रतिदिन 2000 से 2500 होता है, लेकिन यह चार्ज होने हर तरीके की ठगी से बचाता है. उसके साथ ही लोगों में यह भ्रम होता है कि कोई ट्रैवल ऑपरेटर के जरिए यदि वह किसी पर्यटन स्थल की बुकिंग करते हैं तो उनका ज्यादा खर्च होता है, बल्कि वह इस सामान्य खर्चे में ट्रैवल ऑपरेटर के जरिए बुकिंग कर उन हर सुविधा का लाभ ले सकते हैं जो सुविधा उन्हें ज्यादा पैसे देकर इंडिविजुअल ट्रैवल करने में नहीं मिलती है.
ठगी होने पर यहां करें शिकायतः गौरतलब हो कि, बनारस आने वाले पर्यटक यदि किसी भी प्रकार से ठगी के शिकार होते हैं तो वह यूपी टूरिज्म वाराणसी की वेबसाइट पर जाकर कंप्लेन कर सकते हैं. इसके साथ ही वाराणसी सारनाथ में टूरिज्म थाना है, वहां पर भी ऑफलाइन ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते हैं. कैंट रेलवे स्टेशन, अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर 4 के पास पर्यटन पुलिस की चौकिया भी लगाई गई है. वह वहां भी जाकर के कंप्लेंन कर सकते हैं और सही जानकारी हासिल कर सकते हैं.