लखनऊ : सड़क परिवहन निगम ऐसे रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने जा रहा है, जिन पर यात्रियों की संख्या अधिक है. धीरे-धीरे नई साधारण बसें निगम के बेड़े में जुड़ने लगी हैं. इन बसों को परिवहन निगम विभिन्न रीजन रूट पर संचालित करने का प्लान बना रहा है. लखनऊ से हरदोई के लिए रोजाना यात्रियों की काफी संख्या रहती है. ऐसे में अब लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे हरदोई लखनऊ रूट पर दीपावली पर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. लखनऊ हरदोई रूट पर नॉनस्टॉप बसें संचालित कराई जाएंगी. एक से दो दिन में इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि रोडवेज के बस बेड़े में अब नई बसें जुड़ रहीं हैं. लखनऊ रीजन को भी परिवहन निगम नई बसें उपलब्ध करा रहा है. इन बसों को उन रूटों पर संचालित करने का प्लान है, जहां पर डिमांड ज्यादा रहती है. लखनऊ से हरदोई के लिए हर समय यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है. लिहाजा, अब इस रूट पर चार नई बसें नॉनस्टॉप संचालित करने का फैसला लिया गया है. यह बसें लखनऊ से चलकर सीधे संडीला में रुकेंगी. इसके बाद उनका अगला स्टॉपेज हरदोई ही होगा. करीब 110 किलोमीटर के इस रूट में सिर्फ एक ही स्टॉपेज बनाया गया है. यहां पर भी कुछ देर के लिए ही बस का स्टॉपेज रखा गया है.
कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद यादव ने बताया, कि कैसरबाग बस स्टेशन से नॉनस्टॉप चार नई बसों का प्रायोगिक तौर पर संचालन शुरू कराया जा रहा है. इस रूट पर अभी रोड कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, तो काफी दूरी तक सड़क ऊबड़ खाबड़ है. ऐसे में नई बसों के डैमेज होने का डर है, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का संचालन करना जरूरी है. लिहाजा, एक से दो दिन के अंदर इन चार नॉन स्टॉप बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. नई बसों का किराया साधारण बसों के ही समान होगा.
यह भी पढ़े-यूपी में रोडवेज यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा; ट्रेनों की तरह अब बसों में सोते हुए कर सकेंगे आरामदायक सफर - UPSRTC News