जौनपुर : सई नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में से दो की डूबने से मौत हो गई. तीन क्रिकेट खेल कर घर जा रहे थे, रास्ते में सई नदी में नहाने चले गए. इस बीच दो दोस्त रील बनाने के चक्कर में गहराई में चले गए.
दोनों को डूबता देख तीसरा साथी चीखने-चिल्लाने लगा. लोग जब तक बचाने पहुंचे दोनों की डूबने से मौत हो गई. दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सूचना पर पहुंची बक्शा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया, अभि मोदनवाल (18) पुत्र बुद्धू, साहिल (20) पुत्र रोजन अली और विशाल सोनी (19) पुत्र अमरनाथ सोनी यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे थे.
विशाल सोनी ने बताया, शनिवार दोपहर क्रिकेट खेलने के बाद नदी में नहाने गए. अभि और साहिल ने कहा कि वे दोनो नदी पार करेंगे और विशाल किनारे से वीडियो बनाएगा, जिसे यू-ट्यूब पर शेयर किया जाएगा.
अभि और साहिल नदी पार करने लगे और विशाल किनारे पर खड़ा होकर वीडियो बनाने लगा. दोनों गहराई में चले गए और डूबने लगे. दोनों को डूबता देख विशाल शोर मचाने लगा.
आवाज सुनकर ग्रामीण सुनील कन्नौजिया वहां पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी. दोनों को खींचकर बाहर निकाला. इस बीच सूचना पर पहुंची बक्शा पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. अभि और साहिल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में मातम परसा हुआ है.