ETV Bharat / bharat

आज बाड़मेर व दौसा में पीएम की हुंकार, बाड़मेर में मोदी की रैली क्या बदलेगा समीकरण ? - PM MODI RALLY IN BARMER - PM MODI RALLY IN BARMER

लोकसभा चुनाव के रण में मरुधरा में बीजेपी की केंद्रीय नेताओं के लगातार दौरे जारी हैं. एक के बाद एक केंद्रीय स्टार प्रचारक राजस्थान में चुनावी माहौल को धार दे रहे हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज बाड़मेर में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दौसा लोकसभा सीट के लिए कन्हैया लाल मीणा के पक्ष में भी एक रोड शो करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आएंगे राजस्थान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आएंगे राजस्थान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 10:43 AM IST

PM का बाड़मेर दौरा

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर आएंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर हॉट सीट बनी बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पीएम विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के बाड़मेर दौरे को लेकर तमाम तरह की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है. जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर है. पीएम मोदी के बाड़मेर दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. पीएम मोदी के बाड़मेर दौरे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आज बाड़मेर आएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यहाँ पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया है. वहीं बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभाओ से बूथ स्तर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस रैली में पहुंचेंगे. पीएम के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिल रहा है. चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम के दौरे के मद्देजनर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आज बाड़मेर आएंगे. इस दौरान सीएम भजनलाल प्रधानमंत्री का स्वागत करने के साथ ही रैली को भी संबोधित करेंगे.

पढ़ें: पीएम मोदी की खरी-खरी, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, ये मेरी गारंटी है - Lok Sabha Election 2024

चतुर्वेदी ने कहा कि बाड़मेर- जैसलमेर सीट परकोई त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है. यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. इन सबमें भारतीय जनता पार्टी लगातार अपनी रेस बनाए हुए है और चुनाव के अंतिम समय तक बढ़त बनाकर इस सीट पर पुनः 2014 ओर 2019 की तरह जीत हासिल करेगी. चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम की रैली के दौरान कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भाजपा में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 15 सालों में छठी बार बाड़मेर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की यह तीसरी रैली है. इससे पहले 2014 में पचपदरा , 2019 में बाड़मेर ओर अब पीएम नरेंद्र मोदी की यह तीसरी रैली है.

त्रिकोणीय घमासान: लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर - जैसलमेर हॉट सीट बनी हुई है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पर दोबारा भरोसा जताते हुए भाजपा ने उन्हें दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने आरएलपी छोड़ कांग्रेस में शमिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल को मैदान में उतरा है. जबकि भाजपा से बागी होकर शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक बने रविंद्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में भी ताल ठोकते हुए निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. इस सीट को साधने के लिए भाजपा - कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी भी पूरा जोर लगा रहे है.

PM का बाड़मेर दौरा

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर आएंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर हॉट सीट बनी बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पीएम विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के बाड़मेर दौरे को लेकर तमाम तरह की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है. जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर है. पीएम मोदी के बाड़मेर दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. पीएम मोदी के बाड़मेर दौरे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आज बाड़मेर आएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यहाँ पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया है. वहीं बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभाओ से बूथ स्तर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस रैली में पहुंचेंगे. पीएम के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिल रहा है. चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम के दौरे के मद्देजनर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आज बाड़मेर आएंगे. इस दौरान सीएम भजनलाल प्रधानमंत्री का स्वागत करने के साथ ही रैली को भी संबोधित करेंगे.

पढ़ें: पीएम मोदी की खरी-खरी, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, ये मेरी गारंटी है - Lok Sabha Election 2024

चतुर्वेदी ने कहा कि बाड़मेर- जैसलमेर सीट परकोई त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है. यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. इन सबमें भारतीय जनता पार्टी लगातार अपनी रेस बनाए हुए है और चुनाव के अंतिम समय तक बढ़त बनाकर इस सीट पर पुनः 2014 ओर 2019 की तरह जीत हासिल करेगी. चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम की रैली के दौरान कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भाजपा में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 15 सालों में छठी बार बाड़मेर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की यह तीसरी रैली है. इससे पहले 2014 में पचपदरा , 2019 में बाड़मेर ओर अब पीएम नरेंद्र मोदी की यह तीसरी रैली है.

त्रिकोणीय घमासान: लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर - जैसलमेर हॉट सीट बनी हुई है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पर दोबारा भरोसा जताते हुए भाजपा ने उन्हें दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने आरएलपी छोड़ कांग्रेस में शमिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल को मैदान में उतरा है. जबकि भाजपा से बागी होकर शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक बने रविंद्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में भी ताल ठोकते हुए निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. इस सीट को साधने के लिए भाजपा - कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी भी पूरा जोर लगा रहे है.

Last Updated : Apr 12, 2024, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.