ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी बोले, अंग्रेज खा रहे बनारस का लंगड़ा, जौनपुर की मूली और गाजीपुर की भिंडी - PM Modi Varanasi Visit - PM MODI VARANASI VISIT

कुछ देर में ही किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी.
कुछ देर में ही किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी. (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 6:29 PM IST

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से जब भी प्रधानमंत्री बने, वह जीत के बाद काशी की जनता का आभार जताने बनारस जरूर आए हैं. तीसरी बार वह फिर से हैट्रिक जीत के साथ देश के प्रधानमंत्री बने और शपथ ग्रहण के बाद काशी पहुंचे. मेहदीगंज में जनसभा स्थल से पीएम ने 50,000 किसानों को किया. इसके साथ ही 21 किसानों के साथ संवाद भी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी की. पीएम मोदी सेवापुरी विधानसभा में नौवीं बार जनसभा को संबोधित किया.

LIVE FEED

6:13 PM, 18 Jun 2024 (IST)

विकास और विरासत भी का मंत्र काशी हर ओर दिख रहा

नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी में देश की सबसे पहले सिटी रोपवे प्रोजेक्ट का काम अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंच रहा है. गाजीपुर, आजमगढ़ और जौनपुर के रास्तों को जोड़ती रिंग रोड विकास का रास्ता बन गई है. फुलवरिया और चौकाघाट के फ्लाईओवर बनने से जाम से जूझने वाले बनारस के लोगों को बड़ी राहत मिली. काशी, बनारस और कैंट रेलवे स्टेशन का नया रूप में पर्यटकों और बनारसी लोगों का स्वागत कर रहा है. बाबतपुर एयरपोर्ट व्यापार को भी सहूलिया दे रहा है. वाराणसी में भारत को लेकर बहुत कम हो रहा हैं. नए स्टेडियम का काम हो रहा है, जो युवाओं के लिए नए मौके बनाएगा. काशी संस्कृति की राजधानी, सर्व विद्या की राजधानी रही है. लेकिन इन सब के साथ-साथ काशी एक ऐसी नगरी बनी है जिसने सारी दुनिया को दिखाया है कि हेरीटेज सिटी भी अर्बन डेवलपमेंट का नया अध्याय लिख सकती है. विकास और विरासत भी का मंत्र काशी में हर तरह दिखाई देने लगा है. इस विकास से विकास का लाभ नहीं हो रहा है. पूरे पूर्वांचल के जो परिवार अपने काम और जरूरत के लिए आते हैं, उन सभी को भी इन सारे कामों से बहुत मदद मिल रही है. बाबा विश्वनाथ की कृपा से काशी के विकास की नई गाथा अनवरत चलती रहेगी.

    6:12 PM, 18 Jun 2024 (IST)

    बनास डेरी ने पूर्वांचल के किसानों का बदला भाग्य

    पीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों में काशी के किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने पिछले 7 सालों से राज्य सरकार को मौका मिला है. पूरे समर्पण भाव से काम किया है. काशी में बनास डेरी संकुल की स्थापना. कार्गो सेंटर हो कृषि अनुसंधान केंद्र, इंटीग्रेटेड पैक हाउस इन सभी की वजह से काशी और पूर्वांचल के किसान बहुत मजबूत हुए हैं. इनकी कमाई बढ़ी है. बनास डेरी ने बनारस और आसपास के किसानों और पशुपालकों का भाग्य बदलने का काम किया है. आज यह डेरी हर रोज करीब 3 लाख लीटर दूध जमा कर रही है. अकेले बनारस के लिए 14000 से ज्यादा पशुपालक डेरी से रजिस्टर्ड हो चुके हैं. यह डेरी आने वाले कुछ साल में 16000 नए पशुपालकों को जोड़ने जा रही है. इस डेरी के आने के बाद अनेकों दूध उत्पादकों की कमाई में 5 लाख तक की वृद्धि हुई है. पशुपालकों को बोनस भी दिया जा रहा है. पिछले साल 100 करोड़ से ज्यादा का बोनस पशुपालकों को दिया गया है. चंदौली में आधुनिक फिश मार्केट का निर्माण हो रहा है. इसके जरिये मछली पालन से जुड़े किसानों को बड़ी मदद मिलेगी. वाराणसी के 40000 लोग पीएम सूर्य योजना से लाभान्वित हुए हैं.

    6:11 PM, 18 Jun 2024 (IST)

    माताओं-बहनों के बिना खेती की कल्पना नहीं, ड्रोन दीदी ऐसा ही प्रयास

    प्रधानंत्री ने कहा कि माता और बहनों के बिना खेती की कल्पना भी संभव नहीं है. इसलिए अब खेती को नई दिशा देने में भी माता और बहनों की भूमिका का विस्तार किया जा रहा है. नमो ड्रोन दीदी की तरह भी कृषि सखी कार्यक्रम ऐसा ही एक प्रयास है. हमने आशा कार्यकर्ता के रूप में बहनों का काम देखा है. बैंक सखियों के रूप में डिजिटल इंडिया बनाने में बहनों की भूमिका अच्छी है. अब हम कृषि सखी के रूप में खेती को नई ताकत मिलते हुए देखेंगे. आज 30000 से अधिक कृषि सहायता समूहों को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र दिए गए हैं. यह 12 राज्यों में योजना शुरू हुई है. आने वाले समय में पूरे देश में हजारों समूहों को इससे जोड़ा जाएगा. यह अभियान 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने में मदद करेगा.

    5:59 PM, 18 Jun 2024 (IST)

    दलहन और तिलहन के मामले में आत्मनिर्भर बनना है

    पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने में व्यवस्था की बड़ी भूमिका है. हमें बड़े पैमाने पर सोचा होगा. हमें दलहन और तिलहन के मामले में आत्मनिर्भर बनना है. कृषि निर्यात में अग्रणी बना है. बनारस का लंगड़ा आम जौनपुर की मूली, गाजीपुर की भिंडी ऐसे अनेक उत्पाद आज विदेशी मार्केट में पहुंच चुके हैं. वन जिला वन प्रोडक्ट और जिला स्तर पर एक्सपोर्ट हब बनने से एक्सपोर्ट बन रहा है और उत्पादन भी एक्सपोर्ट क्वालिटी का होने लगा है. अब हमें पैकेज फूड को ग्लोबल मार्केट में नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. मेरा सपना है कोई खाद्यान्न या फ़ूड प्रोडक्ट होना ही चाहिए इसलिए खेती में भी जीरो इफेक्ट जीरो डिफेक्ट वाले मंत्र को बढ़ावा देना है. मोटे अनाज श्री अन्य का उत्पादन हो प्राकृतिक खेती औषधि खेती का काम है. पीएम किसान समृद्धि केंद्र के माध्यम से किसानों के लिए बहुत बड़ा सपोर्ट सिस्टम विकसित हो रहा है.

    5:55 PM, 18 Jun 2024 (IST)

    सम्मान निधि लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए नियमों को किया गया सरल

    पीएम मोदी ने कहा कि कृषि सखी के रूप में बहनों की बड़ी भूमिका उन्हें सम्मान और आय के नए साधन दोनों सुनिश्चित करेंगे. पीएम किसान सम्मन निधि आज दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम बन चुका है. अभी तक देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में 3.15 लाख करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं. किसानों के खाते में भी 700 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. मुझे खुशी है सम्मान निधि लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने के लिए टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल हुआ है. पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा में एक करोड़ किसान इस योजना से जुड़े, इसके लिए बहुत से नियमों को सरल किया गया है. जब नियत सही होती है, सेवा की भावना होती है तो ऐसे ही तेजी से किसान हित के जनहित के कार्य किए जाते हैं.

    5:50 PM, 18 Jun 2024 (IST)

    तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने सशक्तिकरण से की

    प्रधानमंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैंने किसान, नौजवान, नारी शक्ति और गरीब इन्हें विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है. अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने सशक्तिकरण से की है. सरकार बनते ही सबसे पहले फैसला किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है. देश भर में गरीब परिवारों के लिए तीन करोड़ में बने मकान हो या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो. यह फैसला करोड़ो लोगों की मदद करेंगे. आज का यह कार्यक्रम भी विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा. यह कार्यक्रम काशी के साथ-साथ देश के गांव के लोग जुड़े हैं. करोड़ों किसान हमारे साथ जुड़े हैं और यह सारे किसान माता-भाई, बहनें इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे हैं. मैं अपनी काशी से हिंदुस्तान के कोने कोने में गांव गांव में आज टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए सभी किसान भाई बहनों का नागरिकों का अभिवादन करता हूं. थोड़ी देर पहले देश भर के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के 20000 करोड़ रुपए पहुंचे हैं. आज 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की तरफ भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया है.

    5:34 PM, 18 Jun 2024 (IST)

    काशी के लोगों ने लगातार तीन बार अपना प्रतिनिधि चुनकर हमें धन्य कर दिया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 34 हजार कृषि दीदी की ट्रेनिंग ले चुकी 5 को मंच पर सर्टिफिकेट दिया. इसके बाद हर हर महादेव के संबोधन के साथ भाषण की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आज हम पहली बार बनारस आयल हई. काशी के जनता जनार्दन के हमार प्रणाम. बाबा विश्वनाथ और माँ गंगा आशीर्वाद से काशीवासियों के असीम स्नेह के कारण देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है. काशी के लोगों ने लगातार तीन बार अपना प्रतिनिधि चुनकर हमें धन्य कर दिया है. अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यही का हो गया हूं. इतनी गर्मी के बाद भी आप सभी यहां पर आशीर्वाद देने आए हैं और आप लोगों के इस जोश को देखकर सूर्य देवता भी ठंडक बरसाने लग गए. मैं आप सभी का ऋणी हूं. भारत में 18वीं लोकसभा के लिए हुआ यह चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता,सामर्थ्य, लोकतंत्र की व्यापकता, लोकतंत्र के जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने अर्थ के साथ प्रस्तुत करता है. इस चुनाव में देश के 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया है. पूरी दुनिया में इससे बड़ा चुनाव कहीं और नहीं होता है. जहां इतनी बड़ी संख्या में वोटिंग में हिस्सा लेते हैं. अभी मैं इटली गया थाय G7 के सारे देशों के सारे मतदाताओं को मिलाकर तो भी भारत के वोटर की संख्या उनसे डेढ़ गुना ज्यादा है. यूरोप के तमाम देशों को जोड़ दें और मतदाताओं को जोड़ दें तो भी भारत के वोटर की संख्या उनसे ढाई गुना ज्यादा है. इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया है. यह एक देश में महिला वोटर की संख्या के हिसाब से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. यह संख्या अमेरिका की पूरी आबादी के आसपास है.

    पीएम ने आगे कहा कि भारत के लोकतंत्र की यही खूबसूरती, यही ताकत को आकर्षित भी करती है. मैं बनारस के हर मतदाता का भी लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने में आभार व्यक्त करता हूं. यह बनारस के लोगों के लिए भी गर्व की बात है. काशी के लोगों ने तो सिर्फ एमपी नहीं बल्कि तीसरी बार पीएम भी चुना है. इसलिए आप लोगों को डबल बधाई. इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वह वाकई अभूतपूर्व है. इस जनादेश से एक नया इतिहास रचा है. दुनिया के लोकतांत्रिक देश में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है. कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करें. लेकिन इस बार भारत की जनता ने यह भी करके दिखाया है. ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था. तब से भारत में किसी सरकार ने इस तरह हैट्रिक नहीं लगाई थी. आपने यह सौभाग्य हमें दिया, मोदी को दिया. भारत जैसे देश में जहां युवा आकांक्षा इतनी बड़ी है. जहां जनता के इतने सपने हैं अगर लोग किसी सरकार को 10 साल के कार्यकाल के बाद फिर से सेवा का अवसर देते हैं तो यह बहुत बड़ी बात है. यह बहुत बड़ी विजय है और बहुत बड़ा विश्वास है. आपका यह विश्वास मेरी बहुत बड़ी पूंजी है. आपका यह विश्वास मुझे लगातार आपकी सेवा के लिए देश को नहीं ऊंचाई पर पहुंचने के लिए करने की प्रेरणा देता है. मैं दिन-रात ऐसे ही मेहनत करूंगा. आपके सपनों को पूरा करने के लिए आपके संकल्पना को पूरा करने के लिए मैं हर प्रयास करूंगा.

    5:23 PM, 18 Jun 2024 (IST)

    आजादी के बाद पीएम मोदी पहले नेता, जो अपने बल पर सभी वर्गों का जीवन बदलाः सीएम योगी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार देश में प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी का काशी आगमन हुआ है. काशी में मां गंगा के एक यशस्वी पुत्र का अन्नदाताओं और काशी वासियों की तरफ से स्वागत करता हूं. देश की आजादी के बाद 62 वर्षों के बाद यह मौका पहली बार आया है, जब देश के किसी राजनेता ने अपने दम पर अपने कार्यों के जरिए देश के प्रत्येक तबके लोगों के जीवन में परिवर्तन करते हुए अपनी लोकप्रियता के आधार पर तीसरी बार लगातार विजय पाकर पीएम पद की शपथ ली है. आज उत्तर प्रदेश देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ते हुए कार्य कर रही है. सीएम ने कहा कि 2014 में अन्नदाता किसान पहली बार देश की आजादी का हिस्सा हुआ है. जब तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ प्रधानमंत्री मोदी ने ली तो उन्होंने सबसे पहले हस्ताक्षर किसान सम्मान निधि योजना पर ही किया. हम सभी ने बदलती हुई काशी को देखा है. एक काशी जो आज एक नए कलेवर और आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए वैश्विक मंच पर अपनी एक नई पहचान बना रही है. यही नहीं काशी हम सभी के लिए और पूरे देश और दुनिया को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. इस नई काशी के कायाकल्प के लिए बीते 10 सालों में हजारों करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कल इतना भयानक गर्मी हम देख रहे थे. लेकिन जब प्रकृति और परमात्मा का मिलन होता है तो यह देखने को मिलता है और आज गजब का मौसम बदला है.

    5:09 PM, 18 Jun 2024 (IST)

    किसान और खेती के प्रति हमारी प्रतिबद्धताः शिवराज चौहान

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर काशी पहुंचे तो मौसम भी बदल गया है. कल तक यहां गर्मी थी आज मौसम थोड़ा सुहाना हो गया है. यह इतिहास है. इतनी बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री वंदना जनता ने जो जनादेश दिया है, वह अद्भुत है. मैं देश के सभी किसान भाइयों और बहनों की तरफ से प्रधानमंत्री का स्वागत करता हूं. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा है. भारतीय जनता पार्टी का मानना है किसान भगवान है और किसान की सेवा भगवान की पूजा है और इसी भाव से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सरकार किसानों के कल्याण में लगी है. शिवराज ने कहा कि किसान और खेती के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है. यही वजह है कि पीएम बनने के बाद सबसे पहले किसान सम्मन निधि की फाइल पर साइन किया है . पहला कार्यक्रम भी किसानों के बीच ही हो रहा है. प्रधानमंत्री 9:25 करोड़ किसानों के खाते में 20000 करोड़ रूपया डालेंगे. किसानों की आय दुगनी करने के लिए जो रोड मैप प्रधानमंत्री ने तैयार किया था. इससे उत्पादन बढ़ाना, सिंचाई की योजनाओं के माध्यम से नई तकनीक का प्रयोग करके कैसे उत्पादन बढ़े इसका प्रयास लगातार जारी है. दूसरा उत्पादन की लागत घटाना यह महत्वपूर्ण है. अरबों रुपए के सब्सिडी देते हैं, जो छोटे किसान सम्मन निधि के पैसों से खाद और बीज की व्यवस्था करते हैं. जो मिनिमम सपोर्ट प्राइस है, उस पर काम से कम 50% लाभ देकर न्यूनतम समर्थन मूल्यताएं किया जाता है. यह फैसला हमारे प्रधानमंत्री है किया है. पहले की सरकार सिर्फ बात करते थे. प्राकृतिक आपदा में नुकसान पर पीएम बीमा योजना है. अनियंत्रित कीटनाशक के प्रयोग से जमीन बंजर हो जाएगी तो दिक्कत होगी इसलिए प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जा रहा है. हम किसानों के सम्मान में कोई कॉल कसर नहीं छोड़ेंगे. गरीब बहनों को लखपति दीदी बनाने का हमारा जो सपना है वह हम कृषि सखी के प्रमाण पत्र के साथ आगे बढ़ाएंगे. 34000 बहनों को हमने ट्रेंड कर दिया .है यह बहानें किसानों को ट्रेंड करेंगे और अपनी आय भी बढ़ाएंगी.

    4:57 PM, 18 Jun 2024 (IST)

    10 सालों में किसानों के कल्याण के लिए बहुत काम हुआः सूर्य प्रताप शाही

    मेहदी गंज स्थित कार्यक्रम स्थल पर के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं. सूर्य प्रताप शाही ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यह सौभाग्य है पीएम के रूप में हमे सक्ष्म नेतृत्व मिला है, 10 सालों में किसानों के कल्याण का बहुत सा काम हुआ है, स्वामी नाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करके किसानों की आय बढ़ाने का काम किया 60 साल में ये काम किसी सरकार ने नहीं किया, कुल 9.26 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ की राशि आज भेजी जाएगी, डबल इंजन सरकार ने दलहन तिलहन की खरीददारी करवाई है.

    4:21 PM, 18 Jun 2024 (IST)

    सीएम योगी मंच पर पहुचे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. वहीं, इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पहुंच गए हैं. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रथम बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पधार रहे हैं. वाराणसी की जनता उनका भव्य स्वागत करने के लिए तैयार है. देश की सबसे सशक्त प्रधानमंत्री के रूप में केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी वाराणसी में किसानों को एक बड़ी सौगात देंगे. इस अवसर पर दोनों मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया.

    PM MODI VARANASI VISIT
    सीएम योगी मंच पर पहुंचे. (Photo Credit; Etv Bharat)

    3:47 PM, 18 Jun 2024 (IST)

    प्रधानमंत्री से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री पहुंचे वाराणसी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की.

    PM MODI VARANASI VISIT
    मेहंदी गंज स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल पर हनुमान जी के वेश में पहुंचे बेगूसराय बिहार के श्रवण साहू (Photo Credit; Etv Bharat)

    3:20 PM, 18 Jun 2024 (IST)

    कृषि और किसान का कल्याण NDA सरकार की प्राथमिकता: केंद्रीय कृषि मंत्री

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वाराणसी पहुंच चुके हैं. इस दौरान सर्किट में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री आज पहली बार काशी आ रहे है. यहां देश के किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपये किसानों के खातों में अंतरित करेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि और किसान का कल्याण प्रधानमंत्री जी और NDA सरकार की प्राथमिकता रही है.उन्होंने कहा कि कृषि सखी किसानों की सहायता के लिए हमारी बहनों को ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित करके बनाई जा रही है.वो भी कृषि के कार्यों में किसानों को सहयोग प्रदान करेगी. उसके बदले उनका आर्थिक सशक्तिकरण भी होगा. शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए काशी की जनता तैयार है.

    वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान. (Video Credit; Etv Bharat)

    वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से जब भी प्रधानमंत्री बने, वह जीत के बाद काशी की जनता का आभार जताने बनारस जरूर आए हैं. तीसरी बार वह फिर से हैट्रिक जीत के साथ देश के प्रधानमंत्री बने और शपथ ग्रहण के बाद काशी पहुंचे. मेहदीगंज में जनसभा स्थल से पीएम ने 50,000 किसानों को किया. इसके साथ ही 21 किसानों के साथ संवाद भी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी की. पीएम मोदी सेवापुरी विधानसभा में नौवीं बार जनसभा को संबोधित किया.

    LIVE FEED

    6:13 PM, 18 Jun 2024 (IST)

    विकास और विरासत भी का मंत्र काशी हर ओर दिख रहा

    नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी में देश की सबसे पहले सिटी रोपवे प्रोजेक्ट का काम अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंच रहा है. गाजीपुर, आजमगढ़ और जौनपुर के रास्तों को जोड़ती रिंग रोड विकास का रास्ता बन गई है. फुलवरिया और चौकाघाट के फ्लाईओवर बनने से जाम से जूझने वाले बनारस के लोगों को बड़ी राहत मिली. काशी, बनारस और कैंट रेलवे स्टेशन का नया रूप में पर्यटकों और बनारसी लोगों का स्वागत कर रहा है. बाबतपुर एयरपोर्ट व्यापार को भी सहूलिया दे रहा है. वाराणसी में भारत को लेकर बहुत कम हो रहा हैं. नए स्टेडियम का काम हो रहा है, जो युवाओं के लिए नए मौके बनाएगा. काशी संस्कृति की राजधानी, सर्व विद्या की राजधानी रही है. लेकिन इन सब के साथ-साथ काशी एक ऐसी नगरी बनी है जिसने सारी दुनिया को दिखाया है कि हेरीटेज सिटी भी अर्बन डेवलपमेंट का नया अध्याय लिख सकती है. विकास और विरासत भी का मंत्र काशी में हर तरह दिखाई देने लगा है. इस विकास से विकास का लाभ नहीं हो रहा है. पूरे पूर्वांचल के जो परिवार अपने काम और जरूरत के लिए आते हैं, उन सभी को भी इन सारे कामों से बहुत मदद मिल रही है. बाबा विश्वनाथ की कृपा से काशी के विकास की नई गाथा अनवरत चलती रहेगी.

      6:12 PM, 18 Jun 2024 (IST)

      बनास डेरी ने पूर्वांचल के किसानों का बदला भाग्य

      पीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों में काशी के किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने पिछले 7 सालों से राज्य सरकार को मौका मिला है. पूरे समर्पण भाव से काम किया है. काशी में बनास डेरी संकुल की स्थापना. कार्गो सेंटर हो कृषि अनुसंधान केंद्र, इंटीग्रेटेड पैक हाउस इन सभी की वजह से काशी और पूर्वांचल के किसान बहुत मजबूत हुए हैं. इनकी कमाई बढ़ी है. बनास डेरी ने बनारस और आसपास के किसानों और पशुपालकों का भाग्य बदलने का काम किया है. आज यह डेरी हर रोज करीब 3 लाख लीटर दूध जमा कर रही है. अकेले बनारस के लिए 14000 से ज्यादा पशुपालक डेरी से रजिस्टर्ड हो चुके हैं. यह डेरी आने वाले कुछ साल में 16000 नए पशुपालकों को जोड़ने जा रही है. इस डेरी के आने के बाद अनेकों दूध उत्पादकों की कमाई में 5 लाख तक की वृद्धि हुई है. पशुपालकों को बोनस भी दिया जा रहा है. पिछले साल 100 करोड़ से ज्यादा का बोनस पशुपालकों को दिया गया है. चंदौली में आधुनिक फिश मार्केट का निर्माण हो रहा है. इसके जरिये मछली पालन से जुड़े किसानों को बड़ी मदद मिलेगी. वाराणसी के 40000 लोग पीएम सूर्य योजना से लाभान्वित हुए हैं.

      6:11 PM, 18 Jun 2024 (IST)

      माताओं-बहनों के बिना खेती की कल्पना नहीं, ड्रोन दीदी ऐसा ही प्रयास

      प्रधानंत्री ने कहा कि माता और बहनों के बिना खेती की कल्पना भी संभव नहीं है. इसलिए अब खेती को नई दिशा देने में भी माता और बहनों की भूमिका का विस्तार किया जा रहा है. नमो ड्रोन दीदी की तरह भी कृषि सखी कार्यक्रम ऐसा ही एक प्रयास है. हमने आशा कार्यकर्ता के रूप में बहनों का काम देखा है. बैंक सखियों के रूप में डिजिटल इंडिया बनाने में बहनों की भूमिका अच्छी है. अब हम कृषि सखी के रूप में खेती को नई ताकत मिलते हुए देखेंगे. आज 30000 से अधिक कृषि सहायता समूहों को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र दिए गए हैं. यह 12 राज्यों में योजना शुरू हुई है. आने वाले समय में पूरे देश में हजारों समूहों को इससे जोड़ा जाएगा. यह अभियान 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने में मदद करेगा.

      5:59 PM, 18 Jun 2024 (IST)

      दलहन और तिलहन के मामले में आत्मनिर्भर बनना है

      पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने में व्यवस्था की बड़ी भूमिका है. हमें बड़े पैमाने पर सोचा होगा. हमें दलहन और तिलहन के मामले में आत्मनिर्भर बनना है. कृषि निर्यात में अग्रणी बना है. बनारस का लंगड़ा आम जौनपुर की मूली, गाजीपुर की भिंडी ऐसे अनेक उत्पाद आज विदेशी मार्केट में पहुंच चुके हैं. वन जिला वन प्रोडक्ट और जिला स्तर पर एक्सपोर्ट हब बनने से एक्सपोर्ट बन रहा है और उत्पादन भी एक्सपोर्ट क्वालिटी का होने लगा है. अब हमें पैकेज फूड को ग्लोबल मार्केट में नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. मेरा सपना है कोई खाद्यान्न या फ़ूड प्रोडक्ट होना ही चाहिए इसलिए खेती में भी जीरो इफेक्ट जीरो डिफेक्ट वाले मंत्र को बढ़ावा देना है. मोटे अनाज श्री अन्य का उत्पादन हो प्राकृतिक खेती औषधि खेती का काम है. पीएम किसान समृद्धि केंद्र के माध्यम से किसानों के लिए बहुत बड़ा सपोर्ट सिस्टम विकसित हो रहा है.

      5:55 PM, 18 Jun 2024 (IST)

      सम्मान निधि लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए नियमों को किया गया सरल

      पीएम मोदी ने कहा कि कृषि सखी के रूप में बहनों की बड़ी भूमिका उन्हें सम्मान और आय के नए साधन दोनों सुनिश्चित करेंगे. पीएम किसान सम्मन निधि आज दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम बन चुका है. अभी तक देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में 3.15 लाख करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं. किसानों के खाते में भी 700 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. मुझे खुशी है सम्मान निधि लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने के लिए टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल हुआ है. पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा में एक करोड़ किसान इस योजना से जुड़े, इसके लिए बहुत से नियमों को सरल किया गया है. जब नियत सही होती है, सेवा की भावना होती है तो ऐसे ही तेजी से किसान हित के जनहित के कार्य किए जाते हैं.

      5:50 PM, 18 Jun 2024 (IST)

      तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने सशक्तिकरण से की

      प्रधानमंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैंने किसान, नौजवान, नारी शक्ति और गरीब इन्हें विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है. अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने सशक्तिकरण से की है. सरकार बनते ही सबसे पहले फैसला किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है. देश भर में गरीब परिवारों के लिए तीन करोड़ में बने मकान हो या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो. यह फैसला करोड़ो लोगों की मदद करेंगे. आज का यह कार्यक्रम भी विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा. यह कार्यक्रम काशी के साथ-साथ देश के गांव के लोग जुड़े हैं. करोड़ों किसान हमारे साथ जुड़े हैं और यह सारे किसान माता-भाई, बहनें इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे हैं. मैं अपनी काशी से हिंदुस्तान के कोने कोने में गांव गांव में आज टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए सभी किसान भाई बहनों का नागरिकों का अभिवादन करता हूं. थोड़ी देर पहले देश भर के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के 20000 करोड़ रुपए पहुंचे हैं. आज 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की तरफ भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया है.

      5:34 PM, 18 Jun 2024 (IST)

      काशी के लोगों ने लगातार तीन बार अपना प्रतिनिधि चुनकर हमें धन्य कर दिया

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 34 हजार कृषि दीदी की ट्रेनिंग ले चुकी 5 को मंच पर सर्टिफिकेट दिया. इसके बाद हर हर महादेव के संबोधन के साथ भाषण की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आज हम पहली बार बनारस आयल हई. काशी के जनता जनार्दन के हमार प्रणाम. बाबा विश्वनाथ और माँ गंगा आशीर्वाद से काशीवासियों के असीम स्नेह के कारण देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है. काशी के लोगों ने लगातार तीन बार अपना प्रतिनिधि चुनकर हमें धन्य कर दिया है. अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यही का हो गया हूं. इतनी गर्मी के बाद भी आप सभी यहां पर आशीर्वाद देने आए हैं और आप लोगों के इस जोश को देखकर सूर्य देवता भी ठंडक बरसाने लग गए. मैं आप सभी का ऋणी हूं. भारत में 18वीं लोकसभा के लिए हुआ यह चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता,सामर्थ्य, लोकतंत्र की व्यापकता, लोकतंत्र के जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने अर्थ के साथ प्रस्तुत करता है. इस चुनाव में देश के 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया है. पूरी दुनिया में इससे बड़ा चुनाव कहीं और नहीं होता है. जहां इतनी बड़ी संख्या में वोटिंग में हिस्सा लेते हैं. अभी मैं इटली गया थाय G7 के सारे देशों के सारे मतदाताओं को मिलाकर तो भी भारत के वोटर की संख्या उनसे डेढ़ गुना ज्यादा है. यूरोप के तमाम देशों को जोड़ दें और मतदाताओं को जोड़ दें तो भी भारत के वोटर की संख्या उनसे ढाई गुना ज्यादा है. इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया है. यह एक देश में महिला वोटर की संख्या के हिसाब से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. यह संख्या अमेरिका की पूरी आबादी के आसपास है.

      पीएम ने आगे कहा कि भारत के लोकतंत्र की यही खूबसूरती, यही ताकत को आकर्षित भी करती है. मैं बनारस के हर मतदाता का भी लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने में आभार व्यक्त करता हूं. यह बनारस के लोगों के लिए भी गर्व की बात है. काशी के लोगों ने तो सिर्फ एमपी नहीं बल्कि तीसरी बार पीएम भी चुना है. इसलिए आप लोगों को डबल बधाई. इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वह वाकई अभूतपूर्व है. इस जनादेश से एक नया इतिहास रचा है. दुनिया के लोकतांत्रिक देश में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है. कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करें. लेकिन इस बार भारत की जनता ने यह भी करके दिखाया है. ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था. तब से भारत में किसी सरकार ने इस तरह हैट्रिक नहीं लगाई थी. आपने यह सौभाग्य हमें दिया, मोदी को दिया. भारत जैसे देश में जहां युवा आकांक्षा इतनी बड़ी है. जहां जनता के इतने सपने हैं अगर लोग किसी सरकार को 10 साल के कार्यकाल के बाद फिर से सेवा का अवसर देते हैं तो यह बहुत बड़ी बात है. यह बहुत बड़ी विजय है और बहुत बड़ा विश्वास है. आपका यह विश्वास मेरी बहुत बड़ी पूंजी है. आपका यह विश्वास मुझे लगातार आपकी सेवा के लिए देश को नहीं ऊंचाई पर पहुंचने के लिए करने की प्रेरणा देता है. मैं दिन-रात ऐसे ही मेहनत करूंगा. आपके सपनों को पूरा करने के लिए आपके संकल्पना को पूरा करने के लिए मैं हर प्रयास करूंगा.

      5:23 PM, 18 Jun 2024 (IST)

      आजादी के बाद पीएम मोदी पहले नेता, जो अपने बल पर सभी वर्गों का जीवन बदलाः सीएम योगी

      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार देश में प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी का काशी आगमन हुआ है. काशी में मां गंगा के एक यशस्वी पुत्र का अन्नदाताओं और काशी वासियों की तरफ से स्वागत करता हूं. देश की आजादी के बाद 62 वर्षों के बाद यह मौका पहली बार आया है, जब देश के किसी राजनेता ने अपने दम पर अपने कार्यों के जरिए देश के प्रत्येक तबके लोगों के जीवन में परिवर्तन करते हुए अपनी लोकप्रियता के आधार पर तीसरी बार लगातार विजय पाकर पीएम पद की शपथ ली है. आज उत्तर प्रदेश देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ते हुए कार्य कर रही है. सीएम ने कहा कि 2014 में अन्नदाता किसान पहली बार देश की आजादी का हिस्सा हुआ है. जब तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ प्रधानमंत्री मोदी ने ली तो उन्होंने सबसे पहले हस्ताक्षर किसान सम्मान निधि योजना पर ही किया. हम सभी ने बदलती हुई काशी को देखा है. एक काशी जो आज एक नए कलेवर और आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए वैश्विक मंच पर अपनी एक नई पहचान बना रही है. यही नहीं काशी हम सभी के लिए और पूरे देश और दुनिया को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. इस नई काशी के कायाकल्प के लिए बीते 10 सालों में हजारों करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कल इतना भयानक गर्मी हम देख रहे थे. लेकिन जब प्रकृति और परमात्मा का मिलन होता है तो यह देखने को मिलता है और आज गजब का मौसम बदला है.

      5:09 PM, 18 Jun 2024 (IST)

      किसान और खेती के प्रति हमारी प्रतिबद्धताः शिवराज चौहान

      केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर काशी पहुंचे तो मौसम भी बदल गया है. कल तक यहां गर्मी थी आज मौसम थोड़ा सुहाना हो गया है. यह इतिहास है. इतनी बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री वंदना जनता ने जो जनादेश दिया है, वह अद्भुत है. मैं देश के सभी किसान भाइयों और बहनों की तरफ से प्रधानमंत्री का स्वागत करता हूं. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा है. भारतीय जनता पार्टी का मानना है किसान भगवान है और किसान की सेवा भगवान की पूजा है और इसी भाव से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सरकार किसानों के कल्याण में लगी है. शिवराज ने कहा कि किसान और खेती के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है. यही वजह है कि पीएम बनने के बाद सबसे पहले किसान सम्मन निधि की फाइल पर साइन किया है . पहला कार्यक्रम भी किसानों के बीच ही हो रहा है. प्रधानमंत्री 9:25 करोड़ किसानों के खाते में 20000 करोड़ रूपया डालेंगे. किसानों की आय दुगनी करने के लिए जो रोड मैप प्रधानमंत्री ने तैयार किया था. इससे उत्पादन बढ़ाना, सिंचाई की योजनाओं के माध्यम से नई तकनीक का प्रयोग करके कैसे उत्पादन बढ़े इसका प्रयास लगातार जारी है. दूसरा उत्पादन की लागत घटाना यह महत्वपूर्ण है. अरबों रुपए के सब्सिडी देते हैं, जो छोटे किसान सम्मन निधि के पैसों से खाद और बीज की व्यवस्था करते हैं. जो मिनिमम सपोर्ट प्राइस है, उस पर काम से कम 50% लाभ देकर न्यूनतम समर्थन मूल्यताएं किया जाता है. यह फैसला हमारे प्रधानमंत्री है किया है. पहले की सरकार सिर्फ बात करते थे. प्राकृतिक आपदा में नुकसान पर पीएम बीमा योजना है. अनियंत्रित कीटनाशक के प्रयोग से जमीन बंजर हो जाएगी तो दिक्कत होगी इसलिए प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जा रहा है. हम किसानों के सम्मान में कोई कॉल कसर नहीं छोड़ेंगे. गरीब बहनों को लखपति दीदी बनाने का हमारा जो सपना है वह हम कृषि सखी के प्रमाण पत्र के साथ आगे बढ़ाएंगे. 34000 बहनों को हमने ट्रेंड कर दिया .है यह बहानें किसानों को ट्रेंड करेंगे और अपनी आय भी बढ़ाएंगी.

      4:57 PM, 18 Jun 2024 (IST)

      10 सालों में किसानों के कल्याण के लिए बहुत काम हुआः सूर्य प्रताप शाही

      मेहदी गंज स्थित कार्यक्रम स्थल पर के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं. सूर्य प्रताप शाही ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यह सौभाग्य है पीएम के रूप में हमे सक्ष्म नेतृत्व मिला है, 10 सालों में किसानों के कल्याण का बहुत सा काम हुआ है, स्वामी नाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करके किसानों की आय बढ़ाने का काम किया 60 साल में ये काम किसी सरकार ने नहीं किया, कुल 9.26 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ की राशि आज भेजी जाएगी, डबल इंजन सरकार ने दलहन तिलहन की खरीददारी करवाई है.

      4:21 PM, 18 Jun 2024 (IST)

      सीएम योगी मंच पर पहुचे

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. वहीं, इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पहुंच गए हैं. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रथम बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पधार रहे हैं. वाराणसी की जनता उनका भव्य स्वागत करने के लिए तैयार है. देश की सबसे सशक्त प्रधानमंत्री के रूप में केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी वाराणसी में किसानों को एक बड़ी सौगात देंगे. इस अवसर पर दोनों मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया.

      PM MODI VARANASI VISIT
      सीएम योगी मंच पर पहुंचे. (Photo Credit; Etv Bharat)

      3:47 PM, 18 Jun 2024 (IST)

      प्रधानमंत्री से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री पहुंचे वाराणसी

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की.

      PM MODI VARANASI VISIT
      मेहंदी गंज स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल पर हनुमान जी के वेश में पहुंचे बेगूसराय बिहार के श्रवण साहू (Photo Credit; Etv Bharat)

      3:20 PM, 18 Jun 2024 (IST)

      कृषि और किसान का कल्याण NDA सरकार की प्राथमिकता: केंद्रीय कृषि मंत्री

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वाराणसी पहुंच चुके हैं. इस दौरान सर्किट में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री आज पहली बार काशी आ रहे है. यहां देश के किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपये किसानों के खातों में अंतरित करेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि और किसान का कल्याण प्रधानमंत्री जी और NDA सरकार की प्राथमिकता रही है.उन्होंने कहा कि कृषि सखी किसानों की सहायता के लिए हमारी बहनों को ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित करके बनाई जा रही है.वो भी कृषि के कार्यों में किसानों को सहयोग प्रदान करेगी. उसके बदले उनका आर्थिक सशक्तिकरण भी होगा. शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए काशी की जनता तैयार है.

      वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान. (Video Credit; Etv Bharat)
      Last Updated : Jun 18, 2024, 6:29 PM IST
      ETV Bharat Logo

      Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.