रायपुर: राष्ट्रपति का दो दिनों का दौरा छत्तीसगढ़ में है. दौरे के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायपुर एक एम्स और एनाईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं. राष्ट्रपति ने कहा कि मेडिकल साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में छात्रों को अपनी प्रतिभा का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए. एक डॉक्टर को हमेशा मानवीय मूल्यों के साथ काम करना चाहिए. एआई तकनीक का क्षेत्र आज छात्रों के लिए नए नए अवसर लेकर सामने आ रहा है. राष्ट्रपति ने रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन से महातरी वंदन योजना की नवीं किश्त भी बटन दबाकर जारी की.
रायपुर एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय दौरे पर रायपुर में हैं. दौरे के पहले दिन प्रेसीडेंट द्रौपदी मुर्मू रायपुर एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं. राष्ट्रपति ने कहा कि डॉक्टरों को हमेशा ही मानवीय मूल्यों के साथ काम करना चाहिए. मानवीय पहलू के साथ जब हम काम करेंगे तो उसका फायदा गरीबों और वंचितों को मिलेगा. राष्ट्रपति ने कहा कि टेक्नोलॉजी हमारे लिए बेहद जरुरी है. आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हमें जनकल्याण के कामों के लिए करना चाहिए. तकनीक का फायदा सबको मिले इसका प्रयास करना चाहिए. कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ मध्य भारत का मेडिकल हब बनने की ओर बढ़ रहा है. राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि एम्स से ओडिशा और मध्य प्रदेश के लोगों को भी फायदा मिलेगा.
मेडिकल प्रोफेशन बड़ी जिम्मेदारी से भरा काम है. इस पेशे से जुड़े लोगों को पूरी तन्मयता और क्षमता के साथ काम करना चाहिए. जब आप लोगों ने फील्ड को चुना होता तब आपके मन में भी दया और संवेदना का भाव रहा होगा. आपको हमेशा ये याद रखना चाहिए कि दया, करुणा और संवेदना तीनों मानवीय मूल्यों को मजबूत बनाते हैं. आप हमेशा अपने कार्य क्षेत्र में जीवन के इन मूल्यों को लेकर आगे बढ़े. : द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति
एनआईटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति: एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायपुर एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं. दीक्षांत समारोह का आयोजन दीन दयाल ऑडिटोरियम में किया गया. राष्ट्रपति ने 1439 छात्रों को डिग्रियां बांटी. जिन छात्रों को डिग्रियां बांटी गई उसमें बी आर्क के 1044 छात्र शामिल रहे. एमसीए, एमटेक प्रोग्राम के 225 स्टूडेंट्स को भी डिग्री दी गई. पीएचडी करने वाले 170 छात्रों को भी डिग्री मिली. बीटेक और बीआर्क के टॉपर्स को गोल्ड मेडल से नवाजा गया. गोल्ड मेडल पाने वाले 13 छात्र और सिल्वर मेडल पाने वाले 12 छात्र रहे. एमसीसीए,एमटेक प्रोग्राम में कुल 11 छात्रों को गोल्ड मेडल मिला. 11 छात्रों को सिल्वर मेडल भी दिया गया.
AI तकनीक हमारे जीवन में बड़ा बदलाव ला रहा है. तकनीक के क्षेत्र में हो रहे बदलाव से हमें सीखने की जरुरत है. एक अच्छा छात्र वहीं होता है जो हमेशा सीखने की लगन रखता है. टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को आसान बनाता है साथ ही गुणात्मक सुधार भी जीवन स्तर में लाता है. :द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति
''AI तकनीक से बदल रही दुनिया'': राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI तकनीक पूरी दुनिया के लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र बन गया है. उभरती हुई तकनीक विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के लिए अपार अवसर के द्वार खोल रही है. ये तकनीक इंजीनियरिंग क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करेगा. राष्ट्रपति ने कहा कि प्रौद्योगिकी का विकास विज्ञान पर निर्भर करता है. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए आप सभी के लिए अत्याधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी होना मददगार होगा. राष्ट्रपति ने बताया कि 2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े दो भौतिकी और चार रसायन विज्ञान वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार मिल चुकी है.
भारत की है AI तकनीक में है बड़ी भागीदारी: राष्ट्रपति ने कहा कि भारत वैश्विक भागीदारी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का संस्थापक सदस्य है. एआई का सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, रणनीतिक और अन्य क्षेत्रों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. इंडिया एआई मिशन के तहत देश में स्टार्ट-अप को बढ़ावा दिया जा रहा है. युवा इंजीनियरों के पास एआई क्षेत्र में पर्याप्त अवसर हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का उपयोग लगातार बढ़ रहा है.
पुरखौती मुक्तांगन से महतारी वंदन योजना की राशि की जारी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार की शाम पुरखौती मुक्तांगन पहुंचीं. पुरखौती मुक्तांगन परिसर में आयोजित कार्यक्रम से राष्ट्रपति ने महतारी वंदन योजना की किश्त बटन दबाकर जारी की. राष्ट्रपति के हाथों छत्तीसगढ़ की महतारी बहनों को महतारी वंदन योजना की 9वीं किश्त जारी की गई. महतारी वंदन योजना की नवीं किश्त नवंबर के महीने में आनी थी लेकिन दीपावली के त्योहार को देखते हुए विष्णु देव साय सरकार ने अक्टूबर के आखिरी में ही किश्त जारी कर दी. राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ दौरे पर थे लिहाजा साय सरकार ने नवीं किश्त की राशि उनके हाथों से ही जारी करवाई. राष्ट्रपति के हाथों से महतारी वंदन योजना की राशि मिलने पर महतारी मन और बहनों के बीच भारी खुशी है.