ETV Bharat / bharat

प्रयागराज में जमीनी रंजिश में अपना दल एस नेता की गोली मारकर हत्या - Apna Dal S leader shot dead - APNA DAL S LEADER SHOT DEAD

प्रयागराज में दिनदहाड़े अपना दल एस के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नेता की हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Etv Bharat
अपना दल एस के नेता की हत्या (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 12:38 PM IST

प्रयागराज: पुरानी रंजिश के चलते अपना दल एस के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. कई थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है.

प्रयागराज सोरांव थाना क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई, जब दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आसपास के लोगों ने जैसे ही गोलियों की आवाज सुनी, वैसे ही सभी मौके पर इकठ्ठा पहुंचे. इस दौरान एक युवक जमीन पर पड़ा था. आनन फानन में घायल को स्वरूप रानी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मौके पर कई थाने की फोर्स बुला ली गई है. बताया जाता है, कि मृतक अपना दल यश विधि प्रकोष्ठ के नेता भी थे.


इसे भी पढ़े-सनकी बेटे ने की पिता की हत्या, शव के पास दो दिन तक रहा बैठा, गिरफ्तार - son murdered father in jhansi

डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया, कि इंद्रजीत पटेल उर्फ मोनू पटेल की अपने ही पड़ोसी सर्वेश पटेल से पुरानी जमीनी रंजिश चल रही थी. इसको लेकर उनका कई बार विवाद भी हुआ था. आज सुबह जब इंद्रजीत पटेल कहीं जा रहे थे तो घर से कुछ दूर पर ही सर्वेश पटेल ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद जब लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़े-ऑनर किलिंग: बलिया में तीन भाइयों ने बहन को मार डाला, पहचान छिपाने को चेहरे को तेजाब से जलाया - Three brothers murdered sister

प्रयागराज: पुरानी रंजिश के चलते अपना दल एस के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. कई थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है.

प्रयागराज सोरांव थाना क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई, जब दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आसपास के लोगों ने जैसे ही गोलियों की आवाज सुनी, वैसे ही सभी मौके पर इकठ्ठा पहुंचे. इस दौरान एक युवक जमीन पर पड़ा था. आनन फानन में घायल को स्वरूप रानी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मौके पर कई थाने की फोर्स बुला ली गई है. बताया जाता है, कि मृतक अपना दल यश विधि प्रकोष्ठ के नेता भी थे.


इसे भी पढ़े-सनकी बेटे ने की पिता की हत्या, शव के पास दो दिन तक रहा बैठा, गिरफ्तार - son murdered father in jhansi

डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया, कि इंद्रजीत पटेल उर्फ मोनू पटेल की अपने ही पड़ोसी सर्वेश पटेल से पुरानी जमीनी रंजिश चल रही थी. इसको लेकर उनका कई बार विवाद भी हुआ था. आज सुबह जब इंद्रजीत पटेल कहीं जा रहे थे तो घर से कुछ दूर पर ही सर्वेश पटेल ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद जब लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़े-ऑनर किलिंग: बलिया में तीन भाइयों ने बहन को मार डाला, पहचान छिपाने को चेहरे को तेजाब से जलाया - Three brothers murdered sister

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.