ETV Bharat / bharat

कौन हैं मनोज भारती? जिनको, प्रशांत किशोर ने बनाया जन सुराज का कार्यवाहक अध्यक्ष - Prashant Kishor Jan Suraj Party - PRASHANT KISHOR JAN SURAJ PARTY

2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की घोषणा की. पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में हुए कार्यक्रम में चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की नवगठित जन सुराज पार्टी का पहला कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती को बनाया है. इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में अचानक से मनोज भारती को लेकर लोगों के मन में जिज्ञासा उठी. यहां, हम मनोज भारती का संक्षिप्त परिचय दे रहे हैं.

Manoj Bharti
मनोज भारती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 9:28 PM IST

पटनाः प्रशांत किशोर की नवगठित जन सुराज पार्टी का पहला कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती को बनाया गया है. मनोज भारती बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं और दलित जाति से आते हैं. जैसा कि प्रशांत किशोर ने घोषणा किया था कि उनकी पार्टी का पहला अध्यक्ष दलित चेहरा होगा, उसके अनुरूप ही मनोज भारती को अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी के गठन के साथ ही इस नियुक्ति से राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है.

कौन हैं मनोज भारतीः मनोज भारती आईआईटी कानपुर से पासआउट हैं. भारतीय विदेश सेवा (IFS) में अधिकारी रहे हैं. विदेश सेवा के दौरान वह चार देशों में भारत के राजदूत रहे हैं. वह यूक्रेन और बेलारूस जैसे देशों के राजदूत भी रहे हैं. मनोज भारती ने जमुई जिले के एक सरकारी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. उसके बाद अविभाजित बिहार के नेतरहाट स्कूल में पढ़ाई की. उसके बाद आईआईटी कानपुर के लिए चयन हुआ. फिर उनका चयन सिविल सेवा में हो गया और वे भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए चुन लिए गए.

क्यों चुने गये मनोजः मनोज भारती एक अनुभवी और जमीनी स्तर के नेता माने जाते हैं, जो वर्षों से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं. वे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों पर काम करते रहे हैं. उनके नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक आंदोलनों और सुधार अभियानों का संचालन हुआ, जिसने उन्हें क्षेत्रीय स्तर पर एक मजबूत पहचान दिलाई. माना जा रहा है कि उनके जमीनी अनुभव और सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए उपयुक्त बनाया.

मनोज भारती की नियुक्ति का महत्वः मनोज भारती को पार्टी का पहला कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने का मुख्य कारण उनके राजनीतिक अनुभव और सामाजिक मुद्दों की गहरी समझ मानी जा रही है. मनोज भारती और उनकी टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को बिहार में और मजबूत करना है. इसके लिए उन्हें प्रशांत किशोर के नेतृत्व में रणनीतिक रूप से कार्य करना होगा. पार्टी का उद्देश्य आगामी चुनावों में एक वैकल्पिक राजनीतिक ताकत के रूप में उभरना है, जो जमीनी मुद्दों को केंद्र में रखकर राजनीति करेगी.

ये भी पढ़ें

दल बनाकर आज से चुनावी दंगल में उतरेंगे प्रशांत किशोर, बड़ा सवाल- राजनीतिक दलों के लिए कितनी बड़ी चुनौती बनेंगे PK? - Prashant Kishor

प्रशांत किशोर.. नाम तो सुना होगा.. कितना जानते हैं आप उनको.. जानिए बिहार के लड़के की 'चाणक्य' बनने की कहानी - PRASHANT KISHOR

पटनाः प्रशांत किशोर की नवगठित जन सुराज पार्टी का पहला कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती को बनाया गया है. मनोज भारती बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं और दलित जाति से आते हैं. जैसा कि प्रशांत किशोर ने घोषणा किया था कि उनकी पार्टी का पहला अध्यक्ष दलित चेहरा होगा, उसके अनुरूप ही मनोज भारती को अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी के गठन के साथ ही इस नियुक्ति से राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है.

कौन हैं मनोज भारतीः मनोज भारती आईआईटी कानपुर से पासआउट हैं. भारतीय विदेश सेवा (IFS) में अधिकारी रहे हैं. विदेश सेवा के दौरान वह चार देशों में भारत के राजदूत रहे हैं. वह यूक्रेन और बेलारूस जैसे देशों के राजदूत भी रहे हैं. मनोज भारती ने जमुई जिले के एक सरकारी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. उसके बाद अविभाजित बिहार के नेतरहाट स्कूल में पढ़ाई की. उसके बाद आईआईटी कानपुर के लिए चयन हुआ. फिर उनका चयन सिविल सेवा में हो गया और वे भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए चुन लिए गए.

क्यों चुने गये मनोजः मनोज भारती एक अनुभवी और जमीनी स्तर के नेता माने जाते हैं, जो वर्षों से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं. वे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों पर काम करते रहे हैं. उनके नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक आंदोलनों और सुधार अभियानों का संचालन हुआ, जिसने उन्हें क्षेत्रीय स्तर पर एक मजबूत पहचान दिलाई. माना जा रहा है कि उनके जमीनी अनुभव और सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए उपयुक्त बनाया.

मनोज भारती की नियुक्ति का महत्वः मनोज भारती को पार्टी का पहला कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने का मुख्य कारण उनके राजनीतिक अनुभव और सामाजिक मुद्दों की गहरी समझ मानी जा रही है. मनोज भारती और उनकी टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को बिहार में और मजबूत करना है. इसके लिए उन्हें प्रशांत किशोर के नेतृत्व में रणनीतिक रूप से कार्य करना होगा. पार्टी का उद्देश्य आगामी चुनावों में एक वैकल्पिक राजनीतिक ताकत के रूप में उभरना है, जो जमीनी मुद्दों को केंद्र में रखकर राजनीति करेगी.

ये भी पढ़ें

दल बनाकर आज से चुनावी दंगल में उतरेंगे प्रशांत किशोर, बड़ा सवाल- राजनीतिक दलों के लिए कितनी बड़ी चुनौती बनेंगे PK? - Prashant Kishor

प्रशांत किशोर.. नाम तो सुना होगा.. कितना जानते हैं आप उनको.. जानिए बिहार के लड़के की 'चाणक्य' बनने की कहानी - PRASHANT KISHOR

Last Updated : Oct 2, 2024, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.