बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव के बीच कर्नाटक में कांग्रेस-बीजेपी और जेडीएस के बीच प्रज्वल रेवन्ना के विवादित वीडियो के मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. पेन ड्राइव मुद्दे पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कुमारस्वामी को जवाब देते हुए कहा कि मैं इस तरह के मूर्खतापूर्ण काम नहीं करता. चाहे कुछ भी हो जाए, वह चुनाव लड़ेंगे. वह एचडी कुमारस्वामी के बयान पर अपने सदाशिवनगर आवास पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि,कुमारस्वामी और उनका परिवार हमेशा उन्हें निशाना बनाते हैं.
डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैं पेन ड्राइव रखने से नहीं डरता... मैंने आपको (कुमारस्वामी) विधानसभा में आने के लिए बुलाया है. एचडी रेवन्ना पहले ही कह चुके हैं कि यह एक पुराना वीडियो है. ऐसा उन्होंने खुद स्वीकार किया है'. डीकेएस ने कहा कि इस पर बीजेपी बात क्यों नहीं कर रही. आपको बताना होगा कि उसका परिवार हां है या नहीं. अगर शिकायत दर्ज होती तो हम कार्रवाई करते. इसकी शिकायत महिला आयोग से की गई है. उन्होंने सीएम को पत्र लिखा था.
बता दें कि, राष्ट्रीय महिला आयोग ने हासन लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न मामले को गंभीरता से लिया है. इस संबंध में होलेनारासीपुर थाने में पहले ही यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया जा चुका है. एसआईटी मामले की जांच कर रही है.