पटना : बंगाल के आसनसोल से बीजेपी ने पवन सिंह को टिकट दिया लेकिन टिकट मिलने के चंद घंटे बाद ही भोजपुरी फिल्मों के एक्टर पवन सिंह ने टिकट वापस कर दिया. इसके लिए उन्होंने पार्टी का आभार जताते हुए 'X' पर ट्वीट भी किया. जिसके बाद ये चर्चा शुरू हो गई कि टिकट मिलने का जश्न मनाने वाले पवन सिंह महज चंद घंटे में ही टिकट क्यों वापस कर दिया?
'..पवन सिंह का व्यक्तिगत फैसला' : इस सवाल का जवाब जानने के लिए जब केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर से पूछा गया तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से इंकार कर दिया. उन्होंने इसे पार्टी का इंटरनल मैटर बताया. कौशल किशोर ने कहा कि ''ये पार्टी का निर्णय है या उनका व्यक्तिगत फैसला है. इसपर वो कुछ नहीं कह सकते.'' हालांकि वो इस दौरान ये कहना नहीं भूले कि ''बीजेपी बंगाल में बेहतर सीटें जीतेगी. क्योंकि बंगाल की जनता बीजेपी के साथ है. संदेशखाली में महिलाओं के साथ जो कुछ भी हो रहा है, मोदी जी के समर्थन में जनता उमड़ पड़ी है. हम बंगाल में बेहतर करेंगे.''
कांग्रेस हमलावर : वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सारी एजेंसी होने के बावजूद मोदी जी ये नहीं जान पाए कि पवन सिंह की छवि कैसी है? कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये घटना दर्शा रही है कि देश में सरकार किस तरह से चल रही है. महिलाओं का सम्मान नहीं करने वाले पवन सिंह को टिकट देकर बीजेपी ने अपना चेहरा खुद उजागर किया है.
''नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. टिकटों पर साढ़े तीन बजे तक मंथन किया. इसकी खूब तारीफ भी हुई, लेकिन मंथन से क्या निकला? पवन सिंह? मोदी पीएम हैं, सारी एजेंसी उनके कंट्रोल में है, तो फिर वो नहीं जान पाए कि पवन सिंह कैसे भोंडे वीडियो बनता हैं? एक तरफ संदेशखाली के लिए लड़ाई लड़ने की बात करते हैं और दूसरी ओर पवन सिंह जैसों को मोदी टिकट बांट रहे हैं. ये दर्शाता है कि देश में किस तरह की सरकार चल रही है.'' - पवन खेड़ा, कांग्रेस प्रवक्ता
टिकट के ऐलान के चंद घंटे बाद लौटाया टिकट : बता दें कि 2 मार्च की शाम को पवन सिंह के आसनसोन से चुनाव लड़ने का ऐलान हुआ. अंदेशा जा रहा था कि पवन सिंह और शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा के बीच मुकाबला होगा लेकिन पवन सिंह ने पहले ही हथियार डाल दिया. इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं वायरल हो रही हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि दबाव के चलते पवन सिंह को अपना टिकट वापस करना पड़ा. कांग्रेस भी इसी मुद्दे को लेकर हमलावर है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव : भोजपुरी गायक पवन सिंह ने क्यों लिया अपना नाम वापस, जानिए असली वजह
ये भी पढ़ें- 'चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…' पवन सिंह का आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार, आरा से चाहते थे टिकट