ETV Bharat / bharat

लालू झुकेगा नहीं, आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर के जरिए नीतीश पर तंज - लालू झुकेगा नहीं

Lalu Jhukega Nahi: बिहार में महागठबंधन से अलग होकर नीतीश कुमार ने एनडीए के समर्थन से नई सरकार का बना ली है. ऐसे में एक बार फिर से पोस्टर के जरिए सियासत में वार शुरू हो गया है. पटना स्थित आरजेडी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसके जरिए संदेश दिया गया है कि लालू झुकेगा नहीं.

लालू झुकेगा नहीं, आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर के जरिए नीतीश पर तंज
लालू झुकेगा नहीं, आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर के जरिए नीतीश पर तंज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 2:53 PM IST

देखें वीडियो

पटना: बिहार की सियासत में पोस्टर वार कोई नई बात नहीं है. पोस्टर के जरिए बड़े-बड़े जंग यहां पार्टियों के बीच लड़े जाते हैं. सत्ता से दूर होने के बाद आरजेडी का वार जारी है. एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टारगेट करते हुए पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर देखकर आपको फिल्म पुष्पा की याद आ जाएगी.

लालू झुकेगा नहीं.. RJD का पोस्टर: आरजेडी कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर में लालू यादव यादव की बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है और उनके ठीक बगल में उनके छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर है. लालू को रस्सी के जरिए कई लोग खींचकर झुकाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

नीतीश और मोदी पर तंज: वहीं लालू के चेहरे में सहजता और मुस्कान दिखाई गई है. साथ ही लालू की तस्वीर के बगल में लिखा है झुकेगा नहीं. वहीं उसे ठीक नीचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है. इस तस्वीर में नीतीश कुमार, पीएम मोदी के सामने झुके हुए हैं. इस तस्वीर के बगल में लिखा गया है हुजूर में कुर्सी के लिए कुछ भी करेगा.

ईडी की कार्रवाई पर पोस्टर: यह पोस्टर युवा राजद के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव ने लगवाया है. बता दें कि लालू यादव का पोस्टर ईडी की कार्रवाई को लेकर लगाया गया है. इसमें कार्टून के जरिए दर्शाया गया है कि लालू यादव को कुछ लोग रस्सी-क्रेन से गिराने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं इसपर लालू को झुकेगा नहीं, बोलते हुए दिखाया गया है.

वहीं इस पर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लालू और तेजस्वी जिंदगी भर अपने सिद्धांतों का पालन किया है. दोनों आज तक फिरकापरस्त ताकतों के सामने नहीं झुके. देश में कई पार्टियां भाजपा के सामने नतमस्तक हुई, लेकिन लालू जी अपनी विचारधारा के लिए ही जाने जाते हैं.

"जो लोग बार-बार अपने शरीर का आकार बदल लेते हैं. उनपर हम कोई टिप्पणी नहीं हो सकती है. नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर सभी चिंतित हैं. हम नीतीश का आदर करते हैं करते रहेंगे."- शक्ति सिंह यादव ,मुख्य प्रवक्ता, राजद

ये भी पढ़ेंः

'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'

नीतीश ने छोड़ा INDIA गठबंधन का साथ, इस्तीफे के बाद बोले- 'मुश्किल हो रहा था RJD के साथ काम करना'

Nitish Kumar Resigns: नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, PM मोदी ने दी बधाई

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, नीतीश को BJP के समर्थन का ऐलान

'जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार', RJD का नीतीश पर बड़ा हमला

'अंतिम सांस तक सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी', लालू की बेटी की हुंकार

देखें वीडियो

पटना: बिहार की सियासत में पोस्टर वार कोई नई बात नहीं है. पोस्टर के जरिए बड़े-बड़े जंग यहां पार्टियों के बीच लड़े जाते हैं. सत्ता से दूर होने के बाद आरजेडी का वार जारी है. एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टारगेट करते हुए पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर देखकर आपको फिल्म पुष्पा की याद आ जाएगी.

लालू झुकेगा नहीं.. RJD का पोस्टर: आरजेडी कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर में लालू यादव यादव की बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है और उनके ठीक बगल में उनके छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर है. लालू को रस्सी के जरिए कई लोग खींचकर झुकाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

नीतीश और मोदी पर तंज: वहीं लालू के चेहरे में सहजता और मुस्कान दिखाई गई है. साथ ही लालू की तस्वीर के बगल में लिखा है झुकेगा नहीं. वहीं उसे ठीक नीचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है. इस तस्वीर में नीतीश कुमार, पीएम मोदी के सामने झुके हुए हैं. इस तस्वीर के बगल में लिखा गया है हुजूर में कुर्सी के लिए कुछ भी करेगा.

ईडी की कार्रवाई पर पोस्टर: यह पोस्टर युवा राजद के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव ने लगवाया है. बता दें कि लालू यादव का पोस्टर ईडी की कार्रवाई को लेकर लगाया गया है. इसमें कार्टून के जरिए दर्शाया गया है कि लालू यादव को कुछ लोग रस्सी-क्रेन से गिराने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं इसपर लालू को झुकेगा नहीं, बोलते हुए दिखाया गया है.

वहीं इस पर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लालू और तेजस्वी जिंदगी भर अपने सिद्धांतों का पालन किया है. दोनों आज तक फिरकापरस्त ताकतों के सामने नहीं झुके. देश में कई पार्टियां भाजपा के सामने नतमस्तक हुई, लेकिन लालू जी अपनी विचारधारा के लिए ही जाने जाते हैं.

"जो लोग बार-बार अपने शरीर का आकार बदल लेते हैं. उनपर हम कोई टिप्पणी नहीं हो सकती है. नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर सभी चिंतित हैं. हम नीतीश का आदर करते हैं करते रहेंगे."- शक्ति सिंह यादव ,मुख्य प्रवक्ता, राजद

ये भी पढ़ेंः

'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'

नीतीश ने छोड़ा INDIA गठबंधन का साथ, इस्तीफे के बाद बोले- 'मुश्किल हो रहा था RJD के साथ काम करना'

Nitish Kumar Resigns: नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, PM मोदी ने दी बधाई

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, नीतीश को BJP के समर्थन का ऐलान

'जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार', RJD का नीतीश पर बड़ा हमला

'अंतिम सांस तक सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी', लालू की बेटी की हुंकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.