ETV Bharat / bharat

पुंछ आतंकी हमला : सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के स्केच जारी किए - Poonch terror attack

Poonch terror attack,जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के वाहन पर हमले के जिम्मेदार दो आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं. बता दें कि इस हमले में वायुसेना का एक जवान शहीद हो गया था.

Security forces released sketches of two terrorists in Poonch terror attack.
पुंछ आतंकी हमले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के स्केच जारी किए (IANS)
author img

By IANS

Published : May 6, 2024, 4:25 PM IST

जम्मू : सुरक्षाबलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 4 मई को भारतीय वायुसेना के वाहन पर हमले के लिए जिम्मेदार दो आतंकवादियों के स्केच जारी किए. 4 मई को पुंछ के सुरनकोट के बकराबल (सनाई) इलाके में आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के दो वाहनों पर हमला किया था. जिसमें एक जवान शहीद हो गया था.

अधिकारियों ने बताया, 'पुलिस ने पूछताछ के लिए अब तक करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है. पुंछ के अलग-अलग इलाकों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है. जीओसी 16 कोर और एडीजीपी जम्मू सहित सेना तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को हमले वाली जगह का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था.'

ऐसा माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादियों के एक समूह ने शनिवार को भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला किया. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा और पहचान गुप्त रखी जाएगी. अधिकारियों ने चार मोबाइल नंबर क्रमश: 9541051982, 8082294375, 9541051982 और 8082294375 जारी किए हैं, जिन पर लोग संपर्क कर जानकारी साझा कर सकते हैं. बता दें कि सुरक्षा बलों के द्वारा संदिग्धों की धरपकड़ के साथ ही तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तलाशी अभियान जारी, संदिग्धों से पूछताछ

जम्मू : सुरक्षाबलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 4 मई को भारतीय वायुसेना के वाहन पर हमले के लिए जिम्मेदार दो आतंकवादियों के स्केच जारी किए. 4 मई को पुंछ के सुरनकोट के बकराबल (सनाई) इलाके में आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के दो वाहनों पर हमला किया था. जिसमें एक जवान शहीद हो गया था.

अधिकारियों ने बताया, 'पुलिस ने पूछताछ के लिए अब तक करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है. पुंछ के अलग-अलग इलाकों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है. जीओसी 16 कोर और एडीजीपी जम्मू सहित सेना तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को हमले वाली जगह का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था.'

ऐसा माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादियों के एक समूह ने शनिवार को भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला किया. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा और पहचान गुप्त रखी जाएगी. अधिकारियों ने चार मोबाइल नंबर क्रमश: 9541051982, 8082294375, 9541051982 और 8082294375 जारी किए हैं, जिन पर लोग संपर्क कर जानकारी साझा कर सकते हैं. बता दें कि सुरक्षा बलों के द्वारा संदिग्धों की धरपकड़ के साथ ही तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तलाशी अभियान जारी, संदिग्धों से पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.