ETV Bharat / bharat

कल से कम हो सकता है दिल्ली का प्रदूषण, तेज हवा चलने से मिलेगी राहत! जानिए क्यों नहीं लागू होगा ग्रैप-3 - POLLUTION INCREASED IN DELHI

लगातार 400 के पार बना हुआ है एक्यूआई. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने की समीक्षा बैठक.

हवा की रफ्तार कम होने से दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण
हवा की रफ्तार कम होने से दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2024, 2:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरा एनसीआर प्रदूषण की चपेट में है. पिछले 2 दिन में पहली बार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पहली बार 400 के पार गया है. बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कई विभागों के साथ बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में बैठक की. बैठक के बाद ये सामने आया कि पहाड़ों में बर्फबारी से दिल्ली का तापमान गिरा है और हवा की रफ्तार कम हुई है इससे दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने फिलहाल यह साफ किया है कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण नहीं लागू किया जाएगा. कल से हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में प्रदूषण की निगरानी और रोकथाम के लिए सचिवालय में ग्रीन वार रूम बनाया गया है. बृहस्पतिवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते हुए प्रदूषण के कारणों की समीक्षा करने के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक की. इस बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई कि पिछले दो दिनों में ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक हो गया.

प्रदूषण का स्तर बढ़ने के पीछे दो वजह

बैठक में इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के पीछे दो वजह जाहिर की. अधिकारियों ने पहली वजह यह बताई कि पहाड़ों में बर्फबारी होने के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है. वहीं दूसरी वजह यह भी है कि हवा की रफ्तार कम हुई है जिससे वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण के कारण बहुत ऊपर या हवा के साथ आगे नहीं निकल पा रहे हैं. यही करण है की दिल्ली समेट पूरे एनसीआर में प्रदूषण की चादर छाई हुई है.

ये भी पढ़ें:

देश की राजधानी की एयर क्वालिटी 'सबसे खराब', धुंध से आंखों में जलन और सांस लेना मुश्किल!


कल से हवा की गति बढ़ने से राहत की उम्मीद
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखें तो गुरुवार दोपहर दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 424 दर्ज किया गया. दिल्ली के पर्यवरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के ऊपर स्मॉग की लेयर बनी है. हवा की गति में सुधार होने का अनुमान है. 14 तारीख को हवा की गति में बढ़ोतरी होनी की संभावना है. कल से एक बार फिर प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल सकता है. दिल्ली में फिलहाल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण लागू नहीं होगा. इससे पाबंदियां नहीं बढ़ाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें:

देश की राजधानी की एयर क्वालिटी 'सबसे खराब', धुंध से आंखों में जलन और सांस लेना मुश्किल!

नियमों का पालन कराने का निर्देश
दिल्ली में फिलहाल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण ही लागू है. जिसके तहत कई तरह की पाबंदियां हैं. दिल्ली में प्रदूषण ज्यादा होता है ऐसे में प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान भी बनाया गया है जिस पर दिल्ली के सभी विभाग काम कर रहे हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज सभी विभाग को निर्देश जारी कर रहे हैं कि नियमों का सख्ती से पालन किया जाए, जिससे प्रदूषण की रोकथाम हो सके. सरकार सभी स्थितियों पर पैनी नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें:

खतरनाक प्रदूषण से घिरी दिल्ली, 15 नवंबर के बाद धुंध से कुछ राहत के आसार; सर्दी अभी भी दूर

AQI रीडिंग कैसे काम करती है? प्रदूषण बोर्ड और IQAir के डेटा में अंतर क्यों है? जानें

दिल्ली में प्रदूषण पर राजनीति गहराई, भाजपा ने स्कूलों को बंद करने की मांग की

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरा एनसीआर प्रदूषण की चपेट में है. पिछले 2 दिन में पहली बार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पहली बार 400 के पार गया है. बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कई विभागों के साथ बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में बैठक की. बैठक के बाद ये सामने आया कि पहाड़ों में बर्फबारी से दिल्ली का तापमान गिरा है और हवा की रफ्तार कम हुई है इससे दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने फिलहाल यह साफ किया है कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण नहीं लागू किया जाएगा. कल से हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में प्रदूषण की निगरानी और रोकथाम के लिए सचिवालय में ग्रीन वार रूम बनाया गया है. बृहस्पतिवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते हुए प्रदूषण के कारणों की समीक्षा करने के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक की. इस बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई कि पिछले दो दिनों में ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक हो गया.

प्रदूषण का स्तर बढ़ने के पीछे दो वजह

बैठक में इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के पीछे दो वजह जाहिर की. अधिकारियों ने पहली वजह यह बताई कि पहाड़ों में बर्फबारी होने के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है. वहीं दूसरी वजह यह भी है कि हवा की रफ्तार कम हुई है जिससे वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण के कारण बहुत ऊपर या हवा के साथ आगे नहीं निकल पा रहे हैं. यही करण है की दिल्ली समेट पूरे एनसीआर में प्रदूषण की चादर छाई हुई है.

ये भी पढ़ें:

देश की राजधानी की एयर क्वालिटी 'सबसे खराब', धुंध से आंखों में जलन और सांस लेना मुश्किल!


कल से हवा की गति बढ़ने से राहत की उम्मीद
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखें तो गुरुवार दोपहर दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 424 दर्ज किया गया. दिल्ली के पर्यवरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के ऊपर स्मॉग की लेयर बनी है. हवा की गति में सुधार होने का अनुमान है. 14 तारीख को हवा की गति में बढ़ोतरी होनी की संभावना है. कल से एक बार फिर प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल सकता है. दिल्ली में फिलहाल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण लागू नहीं होगा. इससे पाबंदियां नहीं बढ़ाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें:

देश की राजधानी की एयर क्वालिटी 'सबसे खराब', धुंध से आंखों में जलन और सांस लेना मुश्किल!

नियमों का पालन कराने का निर्देश
दिल्ली में फिलहाल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण ही लागू है. जिसके तहत कई तरह की पाबंदियां हैं. दिल्ली में प्रदूषण ज्यादा होता है ऐसे में प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान भी बनाया गया है जिस पर दिल्ली के सभी विभाग काम कर रहे हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज सभी विभाग को निर्देश जारी कर रहे हैं कि नियमों का सख्ती से पालन किया जाए, जिससे प्रदूषण की रोकथाम हो सके. सरकार सभी स्थितियों पर पैनी नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें:

खतरनाक प्रदूषण से घिरी दिल्ली, 15 नवंबर के बाद धुंध से कुछ राहत के आसार; सर्दी अभी भी दूर

AQI रीडिंग कैसे काम करती है? प्रदूषण बोर्ड और IQAir के डेटा में अंतर क्यों है? जानें

दिल्ली में प्रदूषण पर राजनीति गहराई, भाजपा ने स्कूलों को बंद करने की मांग की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.