ETV Bharat / bharat

दारोगा की बेटी हत्याकांड: कहीं सुसाइड की कहानी रच पुलिस को गुमराह तो नहीं कर रहा कातिल? आखिर क्यों बना दोस्त का दुश्मन - Sub Inspector daughter murder

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 7, 2024, 6:36 PM IST

Updated : May 7, 2024, 10:27 PM IST

SUB INSPECTOR DAUGHTER MURDER
दारोगा की बेटी हत्याकांड (ईटीवी भारत)

दून पुलिस के दारोगा की बेटी के हत्या से जुड़े ऐसे कई सवाल हैं, जिनकी गुत्थी अभीतक पुलिस सुलझा नहीं पाई है. सबसे बड़ा सवाल तो हत्यारोपी का कोई सुराग नहीं लगना है. दूसरा हत्या की वजह. हालांकि, पुलिस की जांच में इस हत्याकांड से जुड़े कई खुलासे हुए हैं और कुछ नए तथ्य भी सामने आए हैं.

कहीं सुसाइड की कहानी रच पुलिस को गुमराह तो नहीं कर रहा कातिल? (ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में तैनात दारोगा की बेटी की हत्या के मामले की गुत्थी अभीतक नहीं सुलझ पाई है. बीते रोज 6 मई को युवती का शव हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर छिद्दरवाला में तीन पानी पुलिया के पास जंगल में बरामद हुआ था. युवती की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. देर शाम पुलिस ने खुलासा किया था कि हत्यारोपी टिहरी निवासी शैलेंद्र भट्ट है, जो युवती को पिछले 6 साल से जानता था.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने ये भी बताया था कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी ने हत्या करने के बाद चीला नहर में छलांग लगा दी थी. हालांकि, पूरे 24 घंटों बाद भी न तो पुलिस को अभीतक हत्यारोपी का कोई सुराग लग सका है और न ही अभीतक हत्या की वजह पता लग पाई है. अब तक ये भी साफ नहीं हो पाया है कि हत्यारोपी शैलेंद्र भट्ट ने चीला नहर में आत्महत्या की भी है या नहीं? कहीं आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा कुछ खेल तो नहीं खेला? इन तमाम सवालों के साथ पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, जिसमें से कुछ अहम जानकारी निकलकर सामने भी आई है.

ऋषिकेश के पास रायवाला थाना क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस के दारोगा की बेटी की हत्या करने वाले आरोपी का अभीतक कोई सुराग नहीं लग पाया है. इतना पता चला है कि आरोपी का नाम शैलेंद्र भट्ट है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसने दारोगा की बेटी की हत्या करने के बाद चीला नहर में छलांग लगा दी थी.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस कल सोमवार 6 मई से ही चीला नहर में आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन अभीतक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने कल से ही चीला नहर में सर्च ऑपरेशन चला रखा है. इस बीच पुलिस को इस तरह की जानकारी भी मिली है कि आरोपी शैलेंद्र भट्ट को तैरना आता था.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, सोमवार तड़के पुलिस को सूचना मिली थी कि रायवाला थाना क्षेत्र में देहरादून-हरिद्वार हाईवे के किनारे जंगल में युवती की लाश पड़ी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो युवती का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था. जांच पड़ताल के बाद पता चला कि मृतका कोई और नहीं, बल्कि उत्तराखंड पुलिस के दारोगा की बेटी है, जो रविवार रात से ही लापता थी.

दोस्त पर ही हत्या का शक: पुलिस की जांच पड़ताल आगे बढ़ी तो पता चला कि दारोगा की बेटी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के दोस्त शैलेंद्र भट्ट ने की थी, जो मूल रूप से टिहरी का रहने वाला है और वर्तमान में अपनी बहन के पास ऋषिकेश में ही रह रहा था. शैलेंद्र भट्ट और दारोगा की बेटी दोनों अच्छे दोस्त थे. दोनों एक-दूसरे को पिछले छह सालों से जानते थे.

घर से दोस्त के बर्थडे में जाने की बात कहकर निकली थी युवती: रविवार शाम को दारोगा की बेटी घर से दोस्त के बर्थडे में जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वो फिर वापस नहीं लौटी और सोमवार सुबह उसकी लाश ही मिली. पुलिस जांच में अभी तक जो सामने आया है, उसके अनुसार यही कहा जा सकता है कि इस हत्याकांड में अभीतक कोई और शामिल नहीं है. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली है जिसमें दिख रहा है कि दोनों ने एकसाथ केक खरीदा और फिर स्कूटी पर एक साथ रायवाला की ओर गए. युवती की हत्या रात 8.30 बजे के आसपास की गई है.

हत्या के बाद दोस्त के साथ पी थी दारू: इसके अलावा पुलिस को पता चला है कि शैलेंद्र भट्ट ने हत्याकांड से दो दिन पहले चाकू भी खरीदा था. पुलिस का कहना है कि युवती की हत्या के बाद शैलेंद्र भट्ट ने अपने दोस्त के साथ दारू पी और उसे स्कूटी देकर घर भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, शैलेंद्र भट्ट ने अपने दोस्त को ये बताया था कि उसने युवती की हत्या कर दी और अब वो आत्महत्या करने जा रहा है. इसके बाद वो ई-रिक्शा से चीला नहर की ओर गया. इसलिए इस तरह की आशंका जताई है कि हो सकता है शैलेंद्र भट्ट चीला नहर में कूदा हो. हालांकि, जब तक शैलेंद्र भट्ट का शव नहीं मिल जाता है, पुलिस उसे मृत नहीं मान रही है.

दोनों अच्छे दोस्त थे: दोनों के दोस्तों ने पुलिस को बताया है कि शैलेंद्र भट्ट और युवती अच्छे दोस्त थे. हालांकि उसने हत्या क्यों की इसके बारे में अभीतक कुछ नहीं कहा जा सकता है. हालांकि, माना जा रहा है कि दोनों के बीच किसी तरह का मनमुटाव हुआ और शायद इसलिए आवेश में आकर शैलेंद्र भट्ट ने दारोगा की बेटी की हत्या कर दी.

पढ़ें--

  • 'दोस्त' ही निकला दारोगा की बेटी का कातिल! हत्याकांड के बाद दारू पी, फिर दोस्त के सामने ही नहर में कूदा
Last Updated :May 7, 2024, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.