ETV Bharat / bharat

महराजगंज में चौकी इंचार्ज की पिटाई, वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा - Police outpost incharge beaten

बुधवार को महराजगंज में चौकी इंचार्ज की पिटाई (Police outpost incharge beaten in Maharajganj) का मामला सामने आया. इस चौकी इंचार्ज की पिटाई वकीलों ने की. ये वकील एसपी दफ्तर में ज्ञापन देने बुधवार को पहुंचे थे.

महराजगंज में चौकी इंचार्ज की पिटाई, वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
Police outpost incharge beaten in Maharajganj by lawyers
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 2:53 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 12:50 PM IST

महराजगंज: महाराजगंज में बुधवार को चौकी इंचार्ज की पिटाई का वीडियो सामने आया. वकीलों का आरोप था कि कलेक्ट्रेट चौकी में अधिवक्ता के साथ मारपीट की गयी थी. वो इस बात से नाराज थे और पुलिस अधीक्षक दफ्तर में चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के लिए गये थे. रास्ते में कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज वकीलों के हत्थे चढ़ गये और उनकी वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा (Outpost incharge beaten in Maharajganj by lawyers). मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह वकीलों से चौकी इंचार्ज को बचा लिया.

पुलिस कार्यालय में बुधवार को एसपी को ज्ञापन देने आए अधिवक्ता कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज को देखकर भड़क उठे. वकील हंगामा करने लगे और उनको दौड़ा लिया. भागते समय चौकी इंचार्ज गिर पड़े. इसके बाद अधिवक्ताओं ने उनके साथ मारपीट की. यह देख पुलिस कार्यालय और कलेक्ट्रेट चौकी के पुलिसकर्मी दौड़ते हुए मदद के लिए पहुंचे. वो चौकी इंचार्ज को किसी तरह अपने साथ ले आए.

अधिवक्ताओं का कहना था कि एक मामले में कलेक्ट्रेट चौकी पुलिस ने एक अधिवक्ता के खिलाफ केस दर्ज किया था. उस मामले में जब अधिवक्ता कलेक्ट्रेट चौकी पर पहुंचे, तो उनके साथ अभद्रता की गई. चौकी में अधिवक्ता को पीटने का भी आरोप वकीलों ने लगाया. इस मामले को लेकर बुधवार को सिविल कोर्ट से बड़ी संख्या में अधिवक्ता एसपी को ज्ञापन देने उनके दफ्तर पहुंचे. उन्होंने एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की. एसपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया था और दो घंटे का समय मांगा था.

इसी बीच कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज पैदल पुलिस अधीक्षक दफ्तर की तरफ आते दिखाई दिए. उन्हें देख अधिवक्ता भड़क गए. चौकी इंचार्ज को वकीलों ने दौड़ा लिया. इसके बाद उनके साथ मारपीट की. चौकी इंचार्ज को पिटता देख पुलिस दफ्तर और कलेक्ट्रेट चौकी से सिपाही दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा घेरा बनाया और वहां से चौकी इंचार्ज को बचाकर अपने साथ ले गए. इस मामले में एसपी सोमेंद्र मीणा का कहना है कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया गया है. बैठक में बातचीत के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir Darshan Time: अयोध्या राम मंदिर में अब रात 11 बजे तक होंगे दर्शन, VVIP आने से 10 दिन पहले बताएं

महराजगंज: महाराजगंज में बुधवार को चौकी इंचार्ज की पिटाई का वीडियो सामने आया. वकीलों का आरोप था कि कलेक्ट्रेट चौकी में अधिवक्ता के साथ मारपीट की गयी थी. वो इस बात से नाराज थे और पुलिस अधीक्षक दफ्तर में चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के लिए गये थे. रास्ते में कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज वकीलों के हत्थे चढ़ गये और उनकी वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा (Outpost incharge beaten in Maharajganj by lawyers). मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह वकीलों से चौकी इंचार्ज को बचा लिया.

पुलिस कार्यालय में बुधवार को एसपी को ज्ञापन देने आए अधिवक्ता कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज को देखकर भड़क उठे. वकील हंगामा करने लगे और उनको दौड़ा लिया. भागते समय चौकी इंचार्ज गिर पड़े. इसके बाद अधिवक्ताओं ने उनके साथ मारपीट की. यह देख पुलिस कार्यालय और कलेक्ट्रेट चौकी के पुलिसकर्मी दौड़ते हुए मदद के लिए पहुंचे. वो चौकी इंचार्ज को किसी तरह अपने साथ ले आए.

अधिवक्ताओं का कहना था कि एक मामले में कलेक्ट्रेट चौकी पुलिस ने एक अधिवक्ता के खिलाफ केस दर्ज किया था. उस मामले में जब अधिवक्ता कलेक्ट्रेट चौकी पर पहुंचे, तो उनके साथ अभद्रता की गई. चौकी में अधिवक्ता को पीटने का भी आरोप वकीलों ने लगाया. इस मामले को लेकर बुधवार को सिविल कोर्ट से बड़ी संख्या में अधिवक्ता एसपी को ज्ञापन देने उनके दफ्तर पहुंचे. उन्होंने एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की. एसपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया था और दो घंटे का समय मांगा था.

इसी बीच कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज पैदल पुलिस अधीक्षक दफ्तर की तरफ आते दिखाई दिए. उन्हें देख अधिवक्ता भड़क गए. चौकी इंचार्ज को वकीलों ने दौड़ा लिया. इसके बाद उनके साथ मारपीट की. चौकी इंचार्ज को पिटता देख पुलिस दफ्तर और कलेक्ट्रेट चौकी से सिपाही दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा घेरा बनाया और वहां से चौकी इंचार्ज को बचाकर अपने साथ ले गए. इस मामले में एसपी सोमेंद्र मीणा का कहना है कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया गया है. बैठक में बातचीत के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir Darshan Time: अयोध्या राम मंदिर में अब रात 11 बजे तक होंगे दर्शन, VVIP आने से 10 दिन पहले बताएं

Last Updated : Feb 5, 2024, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.