ETV Bharat / bharat

मुंबई में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और BMC के कर्मचारियों पर पथराव, 5 अफसर घायल - Stone Pelting On Cops In Mumbai - STONE PELTING ON COPS IN MUMBAI

Stone Pelting On Cops In Mumbai: मुंबई के पवई जय भीम नगर में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया. इस पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Stone Pelting On Cops In Mumbai
5 पुलिसकर्मी घायल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 3:13 PM IST

मुंबई: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुंबई से पथराव की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक मुंबई में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और BMC की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया है. इस घटना में 5 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिसके बाद इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

खबर के मुताबिक, यह घटना मुंबई के पवई इलाके में घटी है. यहां BMC का टीम पुलिस के साथ अतिक्रमण अभियान पर निकला था. जब नगर निगम के कर्मचारी और मुंबई पुलिस पवई जय भीम नगर में दाखिल हुए तो भीड़ द्वारा कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया गया. उनपर कई अलग- अलग हथियारों से हमला भी किया गया.

इस हमले में 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है. इस वारदात के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहां भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

नगर पालिका के अनुसार, पवई में जय भीम नगर कॉलोनी में कुछ अनधिकृत निर्माणों को हटाने के नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं. बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद नागरिकों द्वारा अनधिकृत निर्माण नहीं हटाए जाने पर नगर पालिका ने मुंबई पुलिस की मदद से यह कार्रवाई करने का निर्णय लिया. इसी के तहत सुबह साढ़े दस बजे नगर पालिका और पुलिसकर्मी जय भीम नगर में दाखिल हुए.

इन कर्मचारियों ने साढ़े दस बजे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी. बृहन्मुंबई नगर निगम की कार्रवाई का जय भीम नगर के स्थानीय निवासियों ने कड़ा विरोध किया. नगर पालिका जब कार्रवाई कर रही थी तब भी भारी भीड़ वहां घुस आई और इसी दौरान भीड़ की ओर से पथराव शुरू हो गया.

भीड़ की ओर से पथराव होते ही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भीड़ पर हल्का लाठीचार्ज किया. खबर है कि 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. फिलहाल इस इलाके में काफी तनाव है.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुंबई से पथराव की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक मुंबई में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और BMC की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया है. इस घटना में 5 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिसके बाद इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

खबर के मुताबिक, यह घटना मुंबई के पवई इलाके में घटी है. यहां BMC का टीम पुलिस के साथ अतिक्रमण अभियान पर निकला था. जब नगर निगम के कर्मचारी और मुंबई पुलिस पवई जय भीम नगर में दाखिल हुए तो भीड़ द्वारा कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया गया. उनपर कई अलग- अलग हथियारों से हमला भी किया गया.

इस हमले में 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है. इस वारदात के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहां भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

नगर पालिका के अनुसार, पवई में जय भीम नगर कॉलोनी में कुछ अनधिकृत निर्माणों को हटाने के नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं. बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद नागरिकों द्वारा अनधिकृत निर्माण नहीं हटाए जाने पर नगर पालिका ने मुंबई पुलिस की मदद से यह कार्रवाई करने का निर्णय लिया. इसी के तहत सुबह साढ़े दस बजे नगर पालिका और पुलिसकर्मी जय भीम नगर में दाखिल हुए.

इन कर्मचारियों ने साढ़े दस बजे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी. बृहन्मुंबई नगर निगम की कार्रवाई का जय भीम नगर के स्थानीय निवासियों ने कड़ा विरोध किया. नगर पालिका जब कार्रवाई कर रही थी तब भी भारी भीड़ वहां घुस आई और इसी दौरान भीड़ की ओर से पथराव शुरू हो गया.

भीड़ की ओर से पथराव होते ही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भीड़ पर हल्का लाठीचार्ज किया. खबर है कि 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. फिलहाल इस इलाके में काफी तनाव है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.